facebookmetapixel
Cement company ने बदल दी रिकॉर्ड डेट, अब इस तारीख को खरीदें शेयर और पाएं कैश रिवॉर्डदिवाली से पहले दिल्ली–पटना रूट पर दौड़ेगी भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस; जानें टिकट की कीमतखुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा ये IPO, इस हफ्ते हो रहा ओपन; ऑनलाइन सर्विसेज में माहिर है कंपनीDII के मजबूत सहारे के बावजूद, FII के बिना भारतीय शेयर बाजार की मजबूती अधूरी क्यों है – जानिए पूरी कहानीBank Holidays: इस हफ्ते चार दिन बंद रहेंगे बैंक, पहले देख लें छुट्टियों की लिस्ट₹145 से ₹19,900 तक के टारगेट! ब्रोकरेज ने बताए 3 स्टॉक्स, टेक्निकल पैटर्न कर रहे हैं तेजी का इशाराStock Market Update: मजबूती के साथ खुले बाजार, 200 से ज्यादा अंक चढ़ा सेंसेक्स; निफ्टी 24800 के पारStocks To Watch Today: अदाणी पावर-भूटान डील, टाटा-महिंद्रा कारें हुईं सस्ती; जानें आज किन स्टॉक्स पर ध्यान देंसीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तक

बैंकों ने वित्त वर्ष 2025 में सीडी से जुटाए 8 लाख करोड़ रुपये

सीडी मुद्रा बाजार का नेगोशिएबल साधन है और बैंक इसे सात दिन से लेकर अधिकतम एक साल की अवधि के लिए जारी करते हैं।

Last Updated- December 17, 2024 | 10:25 PM IST
PSU Bank- सरकारी बैंक

बैंक मौजूदा वित्त वर्ष (वित्त वर्ष 25) में जमा प्रमाणपत्र (सीडी) जारी करके करीब 8 लाख करोड़ रुपये जुटा चुके हैं। बैंकों ने यह राशि नकदी जुटाने और इसकी लागत के प्रबंधन के मुश्किल वातावरण में जुटाई है।

प्राइमडेटाबेस के आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 25 (13 दिसंबर तक) में कुल 7.93 लाख करोड़ रुपये के सीडी जारी हुए। दिसंबर के पहले पखवाड़े में ही 81,000 करोड़ रुपये से अधिक के सीडी जारी किए गए। लिहाजा दिसंबर में जारी सीडी का स्तर नवंबर में जारी कुल 92,260 करोड़ रुपये के पार निकल जाने की उम्मीद है।

वित्त वर्ष 24 में 9.65 लाख करोड़ रुपये के सीडी जारी किए गए जबकि वित्त वर्ष 23 में 7.28 लाख करोड़ रुपये, वित्त वर्ष 22 में 2.87 लाख करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 21 में 90,890 करोड़ रुपये की सीडी जारी हुए थे।

सीडी मुद्रा बाजार का नेगोशिएबल साधन है और बैंक इसे सात दिन से लेकर अधिकतम एक साल की अवधि के लिए जारी करते हैं। इसके अलावा वित्तीय संस्थाओं को एक से तीन वर्ष के लिए सीडी जारी करने की अनुमति है। इनकी रेंटिंग स्वीकृत रेटिंग एजेंसियां करती हैं जो मांग के अनुसार द्वितीयक बाजार में इनके कारोबार को बेहतर करती हैं।

केयर एज के बीएफएसआई रिसर्च के हेड व एसोसिएट डायरेक्टर सौरभ भालेराव के अनुसार, ‘बैंक अपने कोष के लागत के प्रबंधन और जमा राशि में आए अंतर में आई उधारी की जरूरतों को पूरा करने के लिए मुख्यतौर पर सीडी जारी करते हैं। जमा के अत्यधिक प्रतिस्पर्धी माहौल में बैंक आक्रामक रूप से जमा पर ध्यान दे रहे हैं लेकिन वे सीडी पर भी भरोसा कर रहे हैं। वित्त वर्ष 25 में सीडी जारी करने का उच्च स्तर कायम रहा है लेकिन यह भविष्य में स्थिर हो सकता है।’

First Published - December 17, 2024 | 10:09 PM IST

संबंधित पोस्ट