facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

कर्ज माफी के लिए बैंक हकदार किसानों की सूची के साथ तैयार

Last Updated- December 07, 2022 | 7:44 AM IST

देनदार यानी बैंक अब अंतिम रूप से छोटे और सीमांत किसानों को कर्ज माफी की सूचना देने को तैयार हो चुके हैं।


लेकिन बैंकों ने इस काम को अंजाम देने के लिए उन किसानों की सूची तैयार की है, जो कर्ज माफी के हकदार हैं। इस बारे में एक सरकारी अधिकारी का कहना है कि अगले कुछ दिनों में हमें सभी राज्य स्तरीय बैंकों की कमेटी से कर्ज माफी और राहत योजनाओं पर उनकी सहमति की अंतिम रिपोर्ट मिल जाएगी।

इसके बाद देनदारों से लाभान्वितों के नाम पूछे जाएंगे। इस वक्त हालांकि सारे देनदार अपनी अपनी रिर्पोट के साथ तैयार हैं पर अभी बैंकों से लाभान्वितों को प्रमाणित करने का काम बैंक कुछ दिनों में पूरा कर लेंगे,जिससे सारे हकदार किसानों को इसका फायदा मिल सके।

इस काम को अच्छे तरीके से अंजाम देने के लिए बैंकों की राज्य स्तरीय कमेटियां बना दी गई हैं ताकि अलग-अलग स्तर पर कमर्शियल, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक और सहकारी बैंक  सही तरीके से यह काम कर सकें। इस बारे में एक अधिकारी का कहना है कि हम दरअसल सभी देनदारों के तैयार होने का इंतजार कर रहे हैं ताकि देशभर में एकसाथ इस काम को समान रूप से पूरा किया जा सके। इससे कर्ज माफी योजना के लागू और पूरा होने से संबंधित आने वाली शिकायतों पर फिर से विचार किया जा सके।

First Published - June 26, 2008 | 10:58 PM IST

संबंधित पोस्ट