facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलर, 2026 में भी अधिग्रहण पर रहेगा जोरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Bank Holidays: 1 मई ही नहीं, इस महीने 10 से ज्यादा हैं बैंकों में छुट्टियां, यहां देखिये पूरी लिस्ट

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक, 1 मई 2024 को मई दिवस के कारण प्रमुख शहरों में बैंक परिचालन बंद रहेगा।

Last Updated- April 29, 2024 | 8:06 PM IST
Bank Holiday 2025

Bank Holiday in May 2024: अगर आप किसी काम के चलते बैंक जा रहे हैं तो समय बरबाद करने से पहले ये जान लें कि मई महीने में किस दिन छु्टटी है। चूंकि यह लोकसभा चुनाव का सीजन है, अलग-अलग रीति-रिवाजों वाले कई त्योहार भी आ रहे हैं। ऐसे में आप अगर किन्हीं योजनाओं के मद्देनजर बैंक जा रहे हैं तो बता दें कि इस महीने में रविवार और शनिवार को लेकर 10 से ज्यादा छुट्टियां हैं। हालांकि छुट्टियों की संख्या इस बात पर निर्भर करती है कि आप किस राज्य में हैं।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक, 1 मई 2024 को मई दिवस के कारण प्रमुख शहरों में बैंक परिचालन बंद रहेगा।

यहां मई 2024 के लिए बैंक छुट्टियों की लिस्ट दी गई है:

1 मई: महाराष्ट्र दिवस/मई दिवस (मजदूर दिवस)–महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, असम, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मणिपुर, केरल, बंगाल, गोवा, बिहार में बैंक बंद हैं।

7 मई: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के कारण गुजरात, मध्य प्रदेश, गोवा में बैंक बंद रहेंगे।

8 मई: रवींद्रनाथ टैगोर के जन्मदिन के मौके पर पश्चिम बंगाल में बैंक बंद रहेंगे।

10 मई: बसव जयंती/अक्षय तृतीया के अवसर पर कर्नाटक में बैंक बंद रहेंगे।

11 मई: दूसरे शनिवार के कारण बैंक बंद रहेंगे।

13 मई: लोकसभा चुनाव के कारण इस दिन श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।

16 मई: राज्य दिवस- (गुरुवार)- सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे।

23 मई: बुद्ध पूर्णिमा के कारण प्रमुख शहरों में बैंक बंद रहेंगे।

25 मई: लोकसभा चुनाव और दूसरे शनिवार के कारण अगरतला और भुवनेश्वर में बैंक बंद रहेंगे।

5, 12, 19 और 26 मई को रविवार होने के नाते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।

अगर आप इस महीने बैंकों में जाने की योजना बना रहे हैं, तो सुनिश्चित करें कि आप इन छुट्टियों के बारे में जानते हैं। हालांकि, ऑनलाइन बैंकिंग और ATM सेवाएं पूरे महीने जारी रहेंगी। ग्राहक यूपीआई सेवाएं, इंटरनेट बैंकिंग, कॉर्ड पेमेंट जैसी सुविधाएं बिना किसी रुकावट के पा सकेंगे।

First Published - April 29, 2024 | 8:06 PM IST

संबंधित पोस्ट