facebookmetapixel
कैपिटल मार्केट और बैंक ही देंगे अर्थव्यवस्था को नई उड़ान: BFSI समिट में बोले KV KamathSBI की दो बड़ी कंपनियां होंगी शेयर बाजार में लिस्ट, समय अभी तय नहीं: चेयरपर्सन सेट्टीMSME को अब मिलेगा लोन का बड़ा सपोर्ट, बैंकिंग सिस्टम में भरोसा बढ़ा: SBI चेयरमैन CS SettyWATCH: Business Standard BFSI Summit- Hall 2Q2 नतीजों के बाद दिग्गज ऑयल PSU Stock पर ब्रोकरेज ने बदली रेटिंग; खरीदे, बेचें या होल्ड करेंअमेरिका-यूरोप उलझे, टैरिफ के बावजूद चीन कमा रहा ट्रिलियनBFSI Summit 2025: PSU बैंक दे रहे BFSI सेक्टर को नई ऊंचाई- M NagarajuAGI से पहले ही Microsoft ने मजबूत की पकड़, OpenAI में 27% स्टेक पक्काभारतीय रियल एस्टेट में बड़ा बदलाव! विदेशी पैसा 88% घटा, अब घरेलू निवेशकों का जलवा30 नवंबर तक पेंशनर्स कर लें यह जरूरी काम, वरना दिसंबर में रुक सकती है पेंशन

Bank Holidays: मई में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी लिस्ट के मुताबिक, मई 2025 में अलग-अलग राज्यों में विभिन्न त्योहारों और अवसरों पर बैंक अवकाश रहेगा।

Last Updated- May 01, 2025 | 11:52 AM IST
Bank Holidays In October 2025
Representative Image

Bank Holidays 2025: मई का महीना शुरू हो चुका है और अगर आप बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम करने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए अहम है। मई 2025 में पूरे देश में अलग-अलग तारीखों पर बैंक कुल 12 दिन बंद रहेंगे। इनमें वीकेंड की छुट्टियां और राज्यों के हिसाब से स्थानीय त्योहार शामिल हैं।

कब-कब बंद रहेंगे बैंक?

1 मई को ही बैंक लेबर डे और महाराष्ट्र दिवस के कारण कई राज्यों में बंद हैं। इसके अलावा रविवार यानी 4, 11, 18 और 25 मई को और शनिवार को 10 मई (दूसरा शनिवार) और 24 मई (चौथा शनिवार) को भी बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी। यानी वीकेंड के कारण कुल 6 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से जारी छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार, मई में कुछ राज्यों में लोकल त्योहारों और विशेष अवसरों पर भी बैंक बंद रहेंगे। इन छुट्टियों की तारीखें राज्य के हिसाब से तय होती हैं, इसलिए अपने राज्य की लिस्ट जरूर देख लें।

अगर आप बैंक जाने की सोच रहे हैं तो बेहतर होगा कि पहले छुट्टियों की लिस्ट चेक कर लें, ताकि आपको किसी तरह की असुविधा न हो और आपका काम समय पर पूरा हो सके।

यह भी पढ़ें: ATM Rules From May 1: तीन बार से ज्यादा किया अगर एटीएम का इस्तेमाल…तो लगेगा एक्सट्रा चार्ज; नए नियम लागू

मई 2025 में कहां-कहां बैंक रहेंगे बंद? यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

अगर आप मई महीने में बैंक से जुड़े किसी काम की योजना बना रहे हैं, तो पहले यह जान लें कि किस दिन और कहां बैंक बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी लिस्ट के मुताबिक, मई 2025 में अलग-अलग राज्यों में विभिन्न त्योहारों और अवसरों पर बैंक अवकाश रहेगा। नीचे राज्यों के हिसाब से छुट्टियों की लिस्ट दी गई है:

1 मई (गुरुवार) – मजदूर दिवस और महाराष्ट्र दिवस

इन शहरों और राज्यों में बैंक रहेंगे बंद: बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, इंफाल, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना, तिरुवनंतपुरम

9 मई (शुक्रवार) – रवींद्रनाथ टैगोर जयंती

कोलकाता में बैंक रहेंगे बंद।

12 मई (सोमवार) – बुद्ध पूर्णिमा

इन शहरों में बैंक बंद रहेंगे: अगरतला, आइज़ोल, बेलापुर, भोपाल, देहरादून, ईटानगर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर

ये भी पढ़ें: Stock Market Holiday: महाराष्ट्र दिवस पर आज बाजार बंद; जानिए मई में और कब नहीं होगी ट्रेडिंग

16 मई (शुक्रवार) – राज्य दिवस

गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे।

26 मई (सोमवार) – काजी नजरुल इस्लाम जयंती

अगरतला में बैंक रहेंगे बंद।

29 मई (गुरुवार) – महाराणा प्रताप जयंती

शिमला में बैंक रहेंगे बंद।

बैंक बंद रहेंगे, लेकिन ऑनलाइन सर्विस मिलेंगी 24×7

अगर बैंक की छुट्टियों के दौरान आपको कोई जरूरी ट्रांजैक्शन करना है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। इन तारीखों पर भले ही बैंक शाखाएं बंद रहेंगी, लेकिन डिजिटल बैंकिंग सेवाएं जैसे UPI, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और IMPS पूरी तरह चालू रहेंगी।

ये सभी ऑनलाइन सर्विस 24×7 उपलब्ध होती हैं, यानी आप कभी भी और कहीं से भी पैसे भेजने या लेने जैसे काम कर सकते हैं। हालांकि, ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे बैंक से जुड़े जरूरी काम पहले ही निपटा लें ताकि छुट्टियों के दौरान कोई दिक्कत न हो।

First Published - May 1, 2025 | 11:52 AM IST

संबंधित पोस्ट