facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

Stock Market Holiday: महाराष्ट्र दिवस पर आज बाजार बंद; जानिए मई में और कब नहीं होगी ट्रेडिंग

Stock Market Today: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में सुबह के सत्र में ट्रेडिंग बंद रहेगी, लेकिन शाम के सत्र में यानी 5:00 बजे के बाद कारोबार शुरू होगा।

Last Updated- May 01, 2025 | 7:57 AM IST
Stock Market Holiday Today
Representative Image

Stock Market Holiday: देश के प्रमुख शेयर बाजार — एनएसई (NSE) और बीएसई (BSE) — में आज यानी 1 मई 2025, गुरुवार को कारोबार नहीं होगा। यह अवकाश महाराष्ट्र दिवस और मजदूर दिवस के मौके पर है।

बीएसई और एनएसई (BSE-NSE) की छुट्टियों की आधिकारिक सूची के अनुसार, आज इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स, करेंसी डेरिवेटिव्स और सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग (SLB) सेगमेंट में कोई कारोबार नहीं होगा।

महाराष्ट्र दिवस और मजदूर दिवस की वजह से अवकाश

1 मई को हर साल महाराष्ट्र दिवस मनाया जाता है। इसी दिन 1960 में महाराष्ट्र राज्य का गठन हुआ था। इसके साथ ही यह दिन अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के रूप में भी मनाया जाता है, जिसे देश के कई हिस्सों में सार्वजनिक अवकाश के तौर पर स्वीकार किया जाता है।

इसके अलावा, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में सुबह के सत्र में ट्रेडिंग बंद रहेगी, लेकिन शाम के सत्र में यानी 5:00 बजे के बाद कारोबार शुरू होगा।

शेयर बाजार में अगला कारोबारी दिन शुक्रवार, 2 मई 2025 होगा, जब सभी सेगमेंट में सामान्य ट्रेडिंग फिर से शुरू हो जाएगी। निवेशकों को सलाह है कि वे अपने लेन-देन की योजना इस अवकाश को ध्यान में रखकर बनाएं।

अब कब बंद रहेगा शेयर मार्केट?

महाराष्ट्र दिवस की छुट्टी के बाद मई 2025 में शेयर बाजार में अब कोई अतिरिक्त अवकाश निर्धारित नहीं है। हालांकि, हमेशा की तरह हर शनिवार और रविवार को एनएसई और बीएसई में ट्रेडिंग नहीं होगी। भारतीय शेयर बाजार 3 मई (शनिवार) और 4 मई (रविवार) को साप्ताहिक अवकाश के चलते बंद रहेगा। इसके अलावा, पूरे साल में कई मौके ऐसे हैं जब बाजार राष्ट्रीय या धार्मिक अवकाश के कारण ट्रेडिंग के लिए बंद रहेगा।

ये भी पढ़ें: 1 मई 2025 को बैंक खुलेंगे या बंद रहेंगे? जानें किस राज्य में रहेगी छुट्टी

शेयर बाजार की छुट्टियों की लिस्ट 2025 (अब तक और आने वाली छुट्टियां):

  • महाशिवरात्रि – 26 फरवरी 2025, बुधवार
  • होली – 14 मार्च 2025, शुक्रवार
  • ईद-उल-फित्र (रमजान ईद) – 31 मार्च 2025, सोमवार
  • श्री महावीर जयंती – 10 अप्रैल 2025, गुरुवार
  • डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर जयंती – 14 अप्रैल 2025, सोमवार
  • गुड फ्राइडे – 18 अप्रैल 2025, शुक्रवार
  • महाराष्ट्र दिवस – 1 मई 2025, गुरुवार
  • स्वतंत्रता दिवस – 15 अगस्त 2025, शुक्रवार
  • गणेश चतुर्थी – 27 अगस्त 2025, बुधवार
  • महात्मा गांधी जयंती / दशहरा – 2 अक्टूबर 2025, गुरुवार
  • दिवाली लक्ष्मी पूजन – 21 अक्टूबर 2025, मंगलवार
  • दिवाली बलिप्रतिप्रदा – 22 अक्टूबर 2025, बुधवार
  • प्रकाश पर्व (श्री गुरु नानक देव जी) – 5 नवंबर 2025, बुधवार
  • क्रिसमस – 25 दिसंबर 2025, गुरुवार

इसके अलावा, मुहूर्त ट्रेडिंग 21 अक्टूबर 2025 (मंगलवार) को दीवाली के मौके पर आयोजित की जाएगी।

नोट: शेयर बाजार हर शनिवार और रविवार को साप्ताहिक छुट्टी के कारण पहले से ही बंद रहता है।

First Published - May 1, 2025 | 7:57 AM IST

संबंधित पोस्ट