देश में निजी क्षेत्र की तीसरी सबसे बड़ी ऋणदाता ऐक्सिस बैंक सिटी के भारतीय रिटेल कारोबार को 12,325 करोड़ रुपये में खरीदेगी। यह सौदा पूरी तरह से नकद में होगी। 2014 में 15,000 करोड़ रुपये में कोटक महिंद्रा-आईएनजी वैश्य बैंक के सौदे के बाद बैंकिंग क्षेत्र में यह दूसरा सबसे बड़ा सौदा है। सौदे में सिटी के क्रेडिट कार्ड, रिटेल बैंकिग, परिसंपत्ति प्रबंधन और ग्राहक ऋण कारोबार के साथ ही सिटी की गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी सिटीकॉर्प फाइनैंस (इंडिया) के ग्राहक कारोबार की बिक्री भी शामिल है।
सौदे में सिटी का भारत में संस्थागत ग्राहक कारोबार शामिल नहीं होगा। सिटी ने कहा कि सौदे के लिए ऐक्सिस का चयन व्यापक और प्रतिस्पर्धी नीलामी प्रक्रिया के तहत किया गया है। सिटी ने कहा कि वह भारत तथा दुनिया भर में अपनेे संस्थागत ग्राहकों को सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्घ है। ऐक्सिस बैंक सिटी के ग्राहक बैंकिंग कारोबार से जुड़े 3600 कर्मचारियों को मौजूदा पारितोषिक से ज्यादा पारितोषिक की पेशकश करेगी।
सिटी एशिया पैसिफिक के मुख्य कार्याधिकारी पीटर बाबेज ने कहा, ‘इस सौदे के बाद भी भारत सिटी के लिए प्रमुख संस्थागत बाजार बना रहेगा।’ ऐक्सिस बैंक को उम्मीद है कि सौदे को 9 से 12 महीने में नियामकीय मंजूरी मिल जाएगी और परिचालन को पूरी तरह एकीकृत करने में अतिरिक्त 18 महीने का वक्त लगेगा। अधिग्रहण पर 12,325 करोड़ रुपये खर्च करने के अलावा ऐक्सिस बैंक को सौदा पूरा होने की अवधि तक ग्राहकों को सेवाएं देने के लिए सिटी को अतिरिक्त 1,500 करोड़ रुपये का भुगतान करना होगा।
ऐक्सिस बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी अमिताभ चौधरी ने कहा, ‘एकीकरण की अवधि सुगम होगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा सेवा अनुभव में किसी तरह की बाधा न आए।’ चौधरी ने कहा कि सिटी का विश्व-स्तरीय फोन बैंकिंग सेवा भी इस सौदे का हिस्सा होगा। इस अधिग्रहण से बाजार में हमारी स्थिति मजबूत होगी और मुख्य सेगमेंट में प्रतिस्पर्धी कंपनियों के बीच के अंतर को कम करने में मदद मिलेगी। इससे हमें अपने रिटेल कारोबार को भी बढ़ाने में मदद मिलेगी।
ऐक्सिस बैंक देश का चौथा सबसे बड़ा क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता है जिसके कुल क्रेडिट कार्ड ग्राहकों की संख्या 86 लाख है और सिटी सौदे से उसके पास 25 लाख क्रेडिट कार्डधारक और जाएंगे। इससे क्रेडिट कार्ड कारोबार में ऐक्सिस देश की तीसरा सबसे बड़ा कार्ड जारीकर्ता बन जाएगा। सौदे के तहत ऐक्सिस को सिटीबैंक इंडिया के करीब 30 लाख ग्राहक भी मिलेंगे। सिटी के देश भर के 18 शहरों में 7 कार्यालय, 21 शाखाएं और 499 एटीएम हैं। सिटी का रिटेल बुक करीब 68,000 करोड़ रुपये का है, जिनमें से करीब 28,000 करोड़ रुपये का रिटेल ऋण खाता है। सिटी के कुल वैश्विक मुनाफे में भारतीय कारोबार का योगदान करीब 1.5 फीसदी है।
