facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

Axis Bank Q1 Results: भारत के तीसरे सबसे बड़े निजी बैंक का उम्मीद से कम बढ़ा नेट मुनाफा, गिरे शेयर

Axis Bank Results: Axis Bank का GNPA QoQ 11 बेसिस पॉइंट यानी 0.11 फीसदी बढ़कर 1.54 फीसदी हो गया। जबकि, नेट NPA QoQ 3 बेसिस पॉइंट बढ़कर 0.34 फीसदी हो गया।

Last Updated- July 24, 2024 | 5:18 PM IST
Axis Bank

Axis Bank Q1 Results 2025: भारत के तीसरे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक ने आज वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के परिणाम (Q1FY25 Results) जारी कर दिए। एक्सचेंजों को जानकारी देते हुए एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने बताया कि जून तिमाही में उसका नेट मुनाफा (net profit) 4 फीसदी बढ़कर 6,035 करोड़ रुपये हो गए हैं। जबकि एक साल पहले की समान अवधि (Q1FY24) में बैंक का नेट मुनाफा 5,797 करोड़ रुपये रहा था।

बैंक ने बताया कि इस दौरान बैंक का कोर ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालाना आधार पर (YoY) 16 फीसदी बढ़कर 9,637 करोड़ रुपये हो गया। जबकि ऑपरेटिंग प्रॉफिट 18 फीसदी बढ़कर 10,106 करोड़ रुपये हो गया।

एसेट क्वालिटी में गिरावट

Axis Bank का नॉन परफॉर्मिंग एसेट रेशियो (NPA ratio) बढ़कर 1.54% हो गया है। जबकि पिछली तिमाही (Q4FY24) में यह 1.43% था। यह इशारा करता है कि बैंक की एसेट क्वालिटी में गिरावट आई है।

इसका अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि बैंक का ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग एसेट (GNPA) पिछली तिमाही के मुकाबले 11 बेसिस पॉइंट यानी 0.11 फीसदी बढ़कर 1.54 फीसदी हो गया। जबकि, नेट NPA पिछली तिमाही के मुकाबले (QoQ) 3 बेसिस पॉइंट बढ़कर 0.34 फीसदी हो गया।

हालांकि, सालाना आधार पर देखें तो एसेट क्वालिटी में सुधार आया है। पिछले साल की समान अवधि (Q1FY24) के मुकाबले Q1FY25 में GNPA 42 बेसिस पॉइंट कम होकर 1.54% और नेट NPA (NNPA) 7 बेसिस पॉइंट घटकर 0.34% हो गया है।

बैड लोन के लिए रखा फंड बढ़ा

बैंक के पास लोन डूबने जैसी स्थिति यानी बैड लोन (bad loans) से निपटने के लिए प्रोविजन, कंटिंजेंसी और फंड के तौर पर अलग से रखी गई रकम 97% बढ़कर 2039 करोड़ रुपये हो गया। दरसअल बैंकों को बैड लोन या किसी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए अपने पास अलग से एक निश्चित फंड रिजर्व रखना होता है।

उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा एक्सिस बैंक का जून तिमाही का रिजल्ट

देश के तीसरे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक-एक्सिस बैंक का जून तिमाही का परिणाम एनालिस्ट्स की उम्मीदों से कम रहा। रॉयटर्स की रिपोर्ट में कहा गया कि LSEG डेटा के मुताबिक, एनालिस्ट्स को अनुमान था कि एक्सिस बैंक 6450 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज करेगा। जबकि बैंक की नेट इंट्रेस्ट इनकम (NII) 13 फीसदी बढ़कर 1,34,48 करोड़ रुपये हो जाएगी। बता दें कि किसी बैंक का NII ब्याज से जुटाई गई रकम और खर्च का अंतर होता है।

आज के नतीजे के मुताबिक एक्सिस बैंक की नेट इंट्रेस्ट इनकम में सालाना आधार पर (YoY) 12% फीसदी और तिमाही आधार पर (QoQ) 3% की बढ़ोतरी हुई है। एक्सिस बैंक की नेट इनकम Q1FY25 में पिछले साल की समान तिमाही के 11,959 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 13,448 करोड़ रुपये हो गई है।

नेट इंट्रेस्ट मॉर्जिन (Axis Bank NIM) सालाना आधार पर घटकर 4.05 फीसदी हो गया, Q1FY24 में यह 4.10 फीसदी था।

Axis Bank की शेयर प्राइस में गिरावट

Axis बैंक का शेयर आज 1.83% लुढ़ककर 1239.75 रुपये पर बंद हुआ। इंट्रा डे ट्रेड के दौरान इसके शेयर 1267 के हाई और 1227 के लो लेवल तक गए थे।

Axis Bank की बैलेंस शीट में सुधार

Axis बैंक की बैलेंस शीट में सालाना आधार पर 13% की बढ़ोतरी हुई और 30 जून 2024 तक 14,68,163 करोड़ रुपये हो गई। कुल जमा (total deposit) में सालाना आधार पर 13% की वृद्धि हुई, जिसमें से चालू खाता जमा (CASA) में 12% की वृद्धि हुई। कुल सावधि जमा (total term deposits) में सालाना आधार पर 20% और तिमाही दर तिमाही 1% की वृद्धि हुई। कुल जमा में CASA जमा की हिस्सेदारी 42% रही।

Axis Bank का रिटेल लोन सालाना आधार पर 18% बढ़कर 5,85,112 करोड़ रुपये हो गया और यह बैंक के नेट एडवांस का 60% था। सिक्योर्ड रिटेल लोन की हिस्सेदारी लगभग 71% रही। 30 जून 2024 तक Axis बैंक का एडवांस 14% YOY और 2% QOQ बढ़कर 9,80,092 करोड़ रुपये हो गया।

Axis Bank का होम लोन में रिटेल बुक का 28% हिस्सा शामिल है। होम लोन में सालाना आधार पर साल 6% की वृद्धि हुई, पर्सनल लोन में सालाना 29% की वृद्धि हुई, क्रेडिट कार्ड एडवांस में सालाना आधार पर 22% की वृद्धि हुई, स्मॉल बिजनेस बैंकिंग (SBB) में 26% सालाना आधार पर और 2% तिमाही आधार पर वृद्धि हुई। रूरल लोन पोर्टफोलियो में सालाना आधार पर 24% की वृद्धि हुई।

First Published - July 24, 2024 | 5:09 PM IST

संबंधित पोस्ट