Axis Bank Q1 Results 2025: भारत के तीसरे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक ने आज वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के परिणाम (Q1FY25 Results) जारी कर दिए। एक्सचेंजों को जानकारी देते हुए एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने बताया कि जून तिमाही में उसका नेट मुनाफा (net profit) 4 फीसदी बढ़कर 6,035 करोड़ रुपये हो गए हैं। जबकि एक साल पहले की समान अवधि (Q1FY24) में बैंक का नेट मुनाफा 5,797 करोड़ रुपये रहा था।
बैंक ने बताया कि इस दौरान बैंक का कोर ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालाना आधार पर (YoY) 16 फीसदी बढ़कर 9,637 करोड़ रुपये हो गया। जबकि ऑपरेटिंग प्रॉफिट 18 फीसदी बढ़कर 10,106 करोड़ रुपये हो गया।
Axis Bank का नॉन परफॉर्मिंग एसेट रेशियो (NPA ratio) बढ़कर 1.54% हो गया है। जबकि पिछली तिमाही (Q4FY24) में यह 1.43% था। यह इशारा करता है कि बैंक की एसेट क्वालिटी में गिरावट आई है।
इसका अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि बैंक का ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग एसेट (GNPA) पिछली तिमाही के मुकाबले 11 बेसिस पॉइंट यानी 0.11 फीसदी बढ़कर 1.54 फीसदी हो गया। जबकि, नेट NPA पिछली तिमाही के मुकाबले (QoQ) 3 बेसिस पॉइंट बढ़कर 0.34 फीसदी हो गया।
हालांकि, सालाना आधार पर देखें तो एसेट क्वालिटी में सुधार आया है। पिछले साल की समान अवधि (Q1FY24) के मुकाबले Q1FY25 में GNPA 42 बेसिस पॉइंट कम होकर 1.54% और नेट NPA (NNPA) 7 बेसिस पॉइंट घटकर 0.34% हो गया है।
बैंक के पास लोन डूबने जैसी स्थिति यानी बैड लोन (bad loans) से निपटने के लिए प्रोविजन, कंटिंजेंसी और फंड के तौर पर अलग से रखी गई रकम 97% बढ़कर 2039 करोड़ रुपये हो गया। दरसअल बैंकों को बैड लोन या किसी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए अपने पास अलग से एक निश्चित फंड रिजर्व रखना होता है।
देश के तीसरे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक-एक्सिस बैंक का जून तिमाही का परिणाम एनालिस्ट्स की उम्मीदों से कम रहा। रॉयटर्स की रिपोर्ट में कहा गया कि LSEG डेटा के मुताबिक, एनालिस्ट्स को अनुमान था कि एक्सिस बैंक 6450 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज करेगा। जबकि बैंक की नेट इंट्रेस्ट इनकम (NII) 13 फीसदी बढ़कर 1,34,48 करोड़ रुपये हो जाएगी। बता दें कि किसी बैंक का NII ब्याज से जुटाई गई रकम और खर्च का अंतर होता है।
आज के नतीजे के मुताबिक एक्सिस बैंक की नेट इंट्रेस्ट इनकम में सालाना आधार पर (YoY) 12% फीसदी और तिमाही आधार पर (QoQ) 3% की बढ़ोतरी हुई है। एक्सिस बैंक की नेट इनकम Q1FY25 में पिछले साल की समान तिमाही के 11,959 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 13,448 करोड़ रुपये हो गई है।
नेट इंट्रेस्ट मॉर्जिन (Axis Bank NIM) सालाना आधार पर घटकर 4.05 फीसदी हो गया, Q1FY24 में यह 4.10 फीसदी था।
Axis बैंक का शेयर आज 1.83% लुढ़ककर 1239.75 रुपये पर बंद हुआ। इंट्रा डे ट्रेड के दौरान इसके शेयर 1267 के हाई और 1227 के लो लेवल तक गए थे।
Axis बैंक की बैलेंस शीट में सालाना आधार पर 13% की बढ़ोतरी हुई और 30 जून 2024 तक 14,68,163 करोड़ रुपये हो गई। कुल जमा (total deposit) में सालाना आधार पर 13% की वृद्धि हुई, जिसमें से चालू खाता जमा (CASA) में 12% की वृद्धि हुई। कुल सावधि जमा (total term deposits) में सालाना आधार पर 20% और तिमाही दर तिमाही 1% की वृद्धि हुई। कुल जमा में CASA जमा की हिस्सेदारी 42% रही।
Axis Bank का रिटेल लोन सालाना आधार पर 18% बढ़कर 5,85,112 करोड़ रुपये हो गया और यह बैंक के नेट एडवांस का 60% था। सिक्योर्ड रिटेल लोन की हिस्सेदारी लगभग 71% रही। 30 जून 2024 तक Axis बैंक का एडवांस 14% YOY और 2% QOQ बढ़कर 9,80,092 करोड़ रुपये हो गया।
Axis Bank का होम लोन में रिटेल बुक का 28% हिस्सा शामिल है। होम लोन में सालाना आधार पर साल 6% की वृद्धि हुई, पर्सनल लोन में सालाना 29% की वृद्धि हुई, क्रेडिट कार्ड एडवांस में सालाना आधार पर 22% की वृद्धि हुई, स्मॉल बिजनेस बैंकिंग (SBB) में 26% सालाना आधार पर और 2% तिमाही आधार पर वृद्धि हुई। रूरल लोन पोर्टफोलियो में सालाना आधार पर 24% की वृद्धि हुई।