facebookmetapixel
मोतीलाल ओसवाल ने अक्टूबर 2025 के लिए चुने ये 5 तगड़े स्टॉक्स, निवेशकों के पास बढ़िया मौकाइन्फोपार्क से मिलेगी केरल के प्रगति पथ को और रफ्तारGVK के उत्तराधिकारी को एआई कॉल असिस्टेंट इक्वल से उम्मीद4 में से 3 नई कंपनियों की शेयर बाजार में हुई खराब शुरुआतक्रिकेट स्पॉन्सर​शिप के मैदान में अपोलो टायर्स का बड़ा दांव, बढ़ेगा विज्ञापन खर्चई-दोपहिया का पंजीकरण पहली छमाही में 18% बढ़ाटैक्स से लेकर जीडीपी तक: बेहतर कलेक्शन वाले देशों से भारत क्या सीख सकता है?IMD Report: विदा हुआ मॉनसून, 8% ज्यादा हुई बारिशअमेरिकी शुल्क और एच-1बी वीजा के चलते आईटी क्षेत्र पर दबावदेश में आत्महत्या से दिहाड़ी मजदूर सबसे ज्यादा प्रभावित, 5 साल में 45% बढ़े मामले

AU Small Finance Bank ने बांटा 74 हजार करोड़ रुपये का कर्ज, बढ़ी जमा रकम

बैंक ने मार्च 2024 में सबसे अधिक ऋण का वितरण करने की उपलब्धि हासिल की। इसे खुदरा संपत्तियों और बैंक की वाणिज्यिक संपत्तियों के उधारी लेने से मजबूती मिली।

Last Updated- April 04, 2024 | 9:22 PM IST
AU Small Finance Bank

भारत के सबसे बड़े लघु वित्तीय बैंक एयू स्मॉल फाइनैंस बैंक (AU SFB) ने वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही में सालाना आधार पर 25 प्रतिशत अधिक कर्ज दिया। वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही में बैंक ने 73,999 करोड़ रुपये का कर्ज दिया जबकि यह बीते साल की समान अवधि में 59,158 करोड़ रुपये था। इससे क्रमिक रूप से 31 दिसंबर, 2023 की 67,624 करोड़ रुपये की तुलना में 9 प्रतिशत की वृद्धि थी।

हालांकि जयपुर के एसएफबी में जमा राशि 31 मार्च 2023 की तुलता में 31 मार्च 2024 में 26 प्रतिशत बढ़ी। इस बैंक में 31 मार्च 2023 को जमा राशि 69,365 करोड़ रुपये थी जो 31 मार्च 2024 में बढ़कर 87,182 करोड़ रुपये हो गई।

ज्यादातर छोटे वित्तीय बैंकों को वित्त वर्ष 22 में चुनौतियों का सामना करना पड़ा था। इसका कारण यह था कि इन बैंकों की जमा राशि की तुलना में उधारी तेजी से बढ़ी थी। बहरहाल वे वित्त वर्ष 23 में अपने हालात बदलने में सफल रहे। हालांकि एयू स्मॉल फाइनैंस बैंक के लिए उधारी और जमा की वृद्धि दर उस वर्ष में 32 प्रतिशत और 26 प्रतिशत हो गई। हालांकि वित्त वर्ष 22 में यह क्रमश 46 और 33 फीसदी थे।

इस तिमाही के परिणामों पर प्रबंधन ने कहा, ‘जमीनी स्तर पर मजबूत गतिविधियों के कारण इस तिमाही में उधारी के लिए जबरदस्त माहौल कायम रहा। पूरे कारोबार में मांग का उच्च स्तर रहा।’

प्रबंधन ने यह भी बताया कि बैंक ने मार्च 2024 में सबसे अधिक ऋण का वितरण करने की उपलब्धि हासिल की। इसे खुदरा संपत्तियों और बैंक की वाणिज्यिक संपत्तियों के उधारी लेने से मजबूती मिली।

First Published - April 4, 2024 | 9:22 PM IST

संबंधित पोस्ट