facebookmetapixel
विदेशी निवेशकों की वापसी! भारतीय बाजार में अक्टूबर में डाले 6,480 करोड़ रुपयेUpcoming Bank Holidays: दिवाली वीक में कब बंद रहेंगे बैंक? चेक करें 20 से 26 अक्टूबर तक छुट्टियों की पूरी लिस्टगुजरात के जैनों का अनोखा कार कलेक्शन! एक साथ खरीदी 186 लग्जरी कारें, बचाए 21 करोड़ रुपयेDiwali Muhurat Trading 2025: कंफ्यूजन खत्म करें! दिवाली कब, और मुहूर्त ट्रेडिंग किस दिन? जानें पूरा शेड्यूलDiwali 2025: धनतेरस पर भारत में सोल्ड आउट हुई चांदी! लंदन मार्केट में मचा हड़कंपDhanteras 2025: धनतेरस पर मारुति और हुंडई ने तोड़ा रिकॉर्ड, GST 2.0 राहत ने बढ़ाई बिक्रीUAE की एमिरेट्स NBD ने RBL बैंक में 60% हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की, ₹26,850 करोड़ का होगा निवेशUltraTech Cement Q2 Result: मुनाफा बढ़कर ₹1237 करोड़ पर पहुंचा, आय ₹19,606 करोड़ के पार‘भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर तेजी से बढ़ी बातचीत’, बोले गोयल- किसानों के हित से कोई समझौता नहींढाका एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल में लगी भीषण आग, सभी उड़ानें अस्थायी तौर पर रोकी गई

Bank Strike March 2025: क्या आज 25 मार्च को खुले रहेंगे बैंक? जानिए लेटेस्ट अपडेट

Bank Strike Today: देशव्यापी हड़ताल अब रद्द हो चुकी है और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक आज कोई बैंक हॉलिडे नहीं है।

Last Updated- March 25, 2025 | 8:53 AM IST
Bank Strike Today Check Update
Bank Strike Today Check Update

Bank Strike March 2025: यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (UFBU) द्वारा 24 और 25 मार्च 2025 को बुलाई गई बैंक हड़ताल अब टाल दी गई है। यह फैसला शुक्रवार को मुख्य श्रम आयुक्त और अन्य संबंधित पक्षों के साथ बातचीत के बाद लिया गया। UFBU में 9 बैंक यूनियन शामिल हैं। उन्होंने 13 मार्च को यह हड़ताल तब घोषित की थी जब इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) के साथ बातचीत बेनतीजा रही थी।

अब ग्राहकों के मन में यह सवाल है कि आज 25 मार्च को बैंक खुले रहेंगे या नहीं? चेक करें अपडेट

सोमवार, 25 मार्च को बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे। देशव्यापी हड़ताल अब रद्द हो चुकी है और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक आज कोई बैंक हॉलिडे नहीं है। इसलिए आज सभी बैंक शाखाएं बिना किसी रुकावट के सामान्य रूप से काम करेंगी।

बैंक हड़ताल का अपडेट

बैंक यूनियनों की मांगों को लेकर अगली सुनवाई 22 अप्रैल को तय की गई है। इस दिन इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) को यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) की मांगों पर अब तक हुई प्रगति की रिपोर्ट पेश करनी होगी। हालांकि, अगली हड़ताल की तारीख या सरकार की ओर से इन मांगों पर क्या कार्रवाई हुई है, इस पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है।

रिपोर्ट के मुताबिक, बैंक यूनियनों ने IBA के साथ लंबित मुद्दों के निपटारे और ग्रेच्युटी एक्ट में बदलाव की भी मांग की है। उनका कहना है कि सरकारी कर्मचारियों की तरह बैंक कर्मचारियों के लिए भी ग्रेच्युटी की सीमा बढ़ाकर 25 लाख रुपये की जाए और इसे इनकम टैक्स से छूट मिले।

UFBU में ऑल इंडिया बैंक इंप्लॉइज एसोसिएशन (AIBEA), ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (AIBOA), ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन (AIBOC), बैंक इंप्लॉइज कन्फेडरेशन ऑफ इंडिया (BEFI), और नेशनल कन्फेडरेशन ऑफ बैंक इंप्लॉइज (NCBE) जैसे संगठन शामिल हैं।

मार्च 2025 में बैंकों की छुट्टी:

ईद उल फित्र (रमज़ान-ईद) के मौके पर 31 मार्च 2025 को देश के कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे। इस दिन अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद (आंध्र प्रदेश और तेलंगाना), इंफाल, ईटानगर, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पणजी, पटना, रायपुर, रांची, शिलॉन्ग, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम में बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी।

First Published - March 25, 2025 | 8:53 AM IST

संबंधित पोस्ट