facebookmetapixel
खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा ये IPO, इस हफ्ते हो रहा ओपन; ऑनलाइन सर्विसेज में माहिर है कंपनीDII के मजबूत सहारे के बावजूद, FII के बिना भारतीय शेयर बाजार की मजबूती अधूरी क्यों है – जानिए पूरी कहानीBank Holidays: इस हफ्ते चार दिन बंद रहेंगे बैंक, पहले देख लें छुट्टियों की लिस्ट₹145 से ₹19,900 तक के टारगेट! ब्रोकरेज ने बताए 3 स्टॉक्स, टेक्निकल पैटर्न कर रहे हैं तेजी का इशाराStock Market Update: मजबूती के साथ खुले बाजार, 200 से ज्यादा अंक चढ़ा सेंसेक्स; निफ्टी 24800 के पारStocks To Watch Today: अदाणी पावर-भूटान डील, टाटा-महिंद्रा कारें हुईं सस्ती; जानें आज किन स्टॉक्स पर ध्यान देंसीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योग

बैंक ऑफ इंडिया ने FD पर मिलने वाली ब्याज दरों में किया इजाफा, अब 1 वर्ष के अवधि पर मिलेगी इतनी ब्याज

Last Updated- May 26, 2023 | 7:44 PM IST
Bank of India’s Q1 net profit rises 10% to Rs 1,703 crore, NII up 6% Bank of India Q1 Results 2025: बैंक ऑफ इंडिया का 10 फीसदी बढ़ा नेट प्रॉफिट, एडवांस बढ़कर 6 लाख करोड़ रुपये हुआ

Bank of India FD Rate: पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाली वाली ब्याज दरों में बदलाव किया है।

बैंक के अनुसार, संशोधन के बाद बैंक 7 दिनों से 10 वर्ष तक की जमा अवधि वाली FD पर अब 3 फीसदी से 6 प्रतिशत तक की ब्याज की पेशकश की जायेगी।

वहीं, 1 साल में मेच्योर होने वाली जमा राशि पर अब अधिकतम 7 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगी। बैंक ऑफ इंडिया (BOI) की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार एफडी की नयी दरें 26 मई यानी शुक्रवार से प्रभावी हो गई हैं।

इसके अलावा बैंक 7 से 45 दिनों के भीतर मेच्योर होने वाले एफडी पर 3 प्रतिशत के हिसाब से इंटरस्ट देगा। जबकि 46 से 179 दिनों में मेच्योर होने वाली जमाओं पर 4.50 प्रतिशत ब्याज दर की पेशकश की जा रही है।

साथ ही 180 दिनों से 269 दिनों की अवधि वाली FD पर 5 प्रतिशत और 270 दिनों से लेकर एक वर्ष से कम की परिपक्वता अवधि वाली जमाओं पर 5.50 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज मिलेगा।

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक ने भी ब्याज दरों में किया बदलाव

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक (FSFB) ने भी वरिष्ठ नागरिकों और अन्य लोगों के लिए अपनी FD ब्याज दरों में बदलाव किया है।

बैंक ने गुरुवार को बयान में कहा कि फिनकेयर FD कस्टमर अपनी सेविंग पर 8.51% तक का ब्याज कमा सकते हैं, और वरिष्ठ नागरिक 9.11% तक कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए कम से कम जमा पूंजी 5000 रुपये होनी चाहिए।

यह भी पढ़े: यह बैंक FD पर दे रहा 9.11% का ब्याज, केवल 5000 के डिपॉजिट पर ले सकेंगे लाभ

First Published - May 26, 2023 | 7:44 PM IST

संबंधित पोस्ट