facebookmetapixel
टूट गई बादशाहत: 14 साल बाद क्यों Infosys और HCLTech से पिछड़ी TCSमहाराष्ट्र में रबी फसलों की बोआई धीमी, अब तक सिर्फ 9.14 लाख हेक्टेयर में हुई खेती; किसान चिंतितकचरे से कमाई का नया दौर: रीसाइक्लिंग इंडस्ट्री को असंगठित से संगठित उद्योग बनाने की कवायद शुरूडिफेंस पेंशनर्स के लिए SPARSH पोर्टल: अब घर बैठे देखें अपना PPO और पेंशन डिटेल्स सिर्फ एक क्लिक मेंFlexi Cap Funds फिर बना इक्विटी का किंग, अक्टूबर में निवेश बढ़कर ₹8,929 करोड़, AUM रिकॉर्ड ₹5.34 लाख करोड़Tata Motors Q2 Results: Q2 में ₹867 करोड़ का नुकसान, पर आय बढ़कर ₹18,491 करोड़ पर पहुंचाफैमिली पेंशन नियमों में बड़ा बदलाव: कर्मचारियों के माता-पिता को 75% पेंशन लेने के लिए अब यह करना जरूरीछोटे लोन पर ‘उचित ब्याज दर’ रखें MFIs, 30-35 करोड़ युवा अब भी बैंकिंग सिस्टम से बाहर: सचिव नागराजूQ3 में तेजी से सुधरा वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक सेक्टर, मांग 64% बढ़ी; मुंबई और कोलकाता का प्रदर्शन शानदारIncome Tax: रिवाइज्ड IT रिटर्न क्या है, जिसे आप कैलेंडर ईयर के अंत तक फाइल कर सकते हैं

यह बैंक FD पर दे रहा 9.11% का ब्याज, केवल 5000 के डिपॉजिट पर ले सकेंगे लाभ

Last Updated- May 25, 2023 | 8:38 PM IST
Nifty Bank created a stir on the strength of HDFC Bank, Bandhan Bank, banking shares reached the top as soon as the report came HDFC Bank, Bandhan Bank के दम पर Nifty Bank ने मचाया धमाल, रिपोर्ट आते ही बैंकिंग शेयर पहुंचे टॉप पर

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक (FSFB) ने वरिष्ठ नागरिकों और अन्य लोगों के लिए अपनी FD ब्याज दरों में बदलाव किया है। बैंक ने आज एक बयान में कहा कि फिनकेयर FD कस्टमर अपनी सेविंग पर 8.51% तक का ब्याज कमा सकते हैं, और वरिष्ठ नागरिक 9.11% तक कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए कम से कम जमा पूंजी 5000 रुपये होनी चाहिए। संशोधित दरें 25 मई, 2023 से लागू होंगी।

फिनकेयर स्मॉल के एमडी और सीईओ राजीव यादव ने कहा, ‘बैंक ग्राहक-केंद्रित बैंकिंग समाधान प्रदान करने में विश्वास रखता है, और वर्तमान एफडी दरें इस बात का सबूत हैं। चाहे आपके पास शॉर्ट टर्म या लॉन्ग टर्म फाइनेंशियल गोल हों, 7 दिनों से लेकर 10 सालों तक की अलग-अलग अवधि आप अपनी जरूरत के मुताबिक चुन सकते हैं।’

फिनकेयर बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 1000 दिनों की एफडी पर 9.11 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है। यह इस बैंक द्वारा विभिन्न अवधियों में दी जाने वाली सबसे ज्यादा ब्याज दर है। आम नागरिकों के लिए 1000 दिनों की एफडी पर ब्याज दर 8.51% है।

Also read: भारतीय बैंकों के मुनाफे में मजबूत सुधार के आसार: S&P

बैंक ने अपने बयान में कहा कि फिनकेयर बैंक में एफडी खाता खोलने के लिए ग्राहक बैंक की शाखा में जा सकते हैं या इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल ऐप पर लॉग इन कर सकते हैं। फिनकेयर बैंक द्वारा एफडी दर में वृद्धि की घोषणा सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए सबसे ज्यादा 9.6% ब्याज की घोषणा के कुछ दिनों बाद की गई है, जबकि यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक ने भी वरिष्ठ नागरिकों के लिए अधिकतम 9.5% की घोषणा की है।

First Published - May 25, 2023 | 8:04 PM IST

संबंधित पोस्ट