निजी क्षेत्र की बीमा कंपनी अवीवा इंडिया ने आज बताया कि वह परिसंपत्ति प्रबंधन कारोबार में कदम रखने की संभावनाओं की तलाश कर रही है।
अवीवा इंडिया के प्रबंध निदेशक बर्ट पेटरसन ने बताया, ”एशिया प्रशांत में विस्तार रणनीति एवं भारत में उपलब्ध अवसरों को ध्यान में रखते हुए हम परिसंपत्ति प्रबंधन कारोबार में जल्द कदम रखेंगे।” उन्होंने बताया कि कंपनी को अभी अपने ढांचे पर निर्णय करना बाकी है।
हम कंपनी को स्थापित करने के लिए विभिन्न अवसरों को देख रहे हैं। पेटरसन ने बताया, ” हम इससे जुड़े विभिन्न विकल्पों पर विचार कर रहे हैं लेकिन मौजूदा समय में इसकी घोषणा करने की हमारी कोई योजना नहीं है। ” पेटरसन ने बताया, ” कंपनी ने अभी भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड को भी शामिल नहीं किया है। ” उल्लेखनीय है की 20 बीमा कंपनियों में से 9 कंपनियां परिसंपत्ति प्रबंधन कारोबार से जुड़ी हुई है।