facebookmetapixel
भारत में उत्पाद मानकों की जटिलता: बीआईएस मॉडल में बदलाव की जरूरतGST दरें कम होने से इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर्स में ग्राहकों की बढ़ी भीड़, बिक्री में तेज उछाल की उम्मीदनवरात्र की शुरुआत के साथ कार शोरूम में बढ़ी रौनक, फेस्टिव सीजन में बिक्री का नया रिकॉर्ड संभवआईटी कंपनियां H-1B वीजा पर कम करेंगी निर्भरता, भारत में काम शिफ्ट करने की तैयारीH-1B वीजा फीस का असर: IT शेयरों में 6 महीने की सबसे बड़ी गिरावट, निवेशकों के ₹85,000 करोड़ डूबेबैलेंस्ड एडवांटेज फंड्स ने इक्विटी में बढ़ाया निवेश, 1 साल में 42% से बढ़कर 55% तक पहुंचा एक्सपोजरऐक्सिस फ्रंट-रनिंग मामला: SAT ने SEBI को और दस्तावेज साझा करने के दिए निर्देशकल्याणी इन्वेस्टमेंट ने IIAS की मतदान सलाह का विरोध किया, कहा- अमित कल्याणी पर विवाद लागू नहींब्रोकरों की तकनीकी गड़बड़ियों से निपटने के नियमों में होगा बदलाव, ‘टेक्नीकल ग्लिच’ का घटेगा दायराH-1B वीजा फीस से टूटा शेयर बाजार: आईटी शेयरों ने सेंसेक्स और निफ्टी को नीचे खींचा

Ashok Vaswani होंगे कोटक महिंद्रा बैंक के नए MD और CEO

Ashok Vaswani सिडेनहैम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स (बॉम्बे यूनिवर्सिटी) से वाणिज्य, अर्थशास्त्र और अकाउंटेंसी में स्नातक, चार्टर्ड अकाउंट और कंपनी सेक्रेटरी हैं।

Last Updated- October 21, 2023 | 5:31 PM IST
Ashok Vaswani

कोटक महिंद्रा बैंक ने आज कहा कि सिटीग्रुप के पूर्व बैंकर अशोक वासवानी (Ashok Vaswani) बैंक के अगले प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) होंगे।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंक के MD और CEO के रूप में वासवानी की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। उनकी नियुक्ति कार्यभार संभालने की तारीख से तीन साल की अवधि के लिए होगी। उनकी नियुक्ति 1 जनवरी, 2024 से पहले नहीं होगी। निजी क्षेत्र के बैंक ने आज एक बयान में कहा कि नियुक्ति शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है।

वासवानी के पास करीब साढ़े तीन दशकों का शानदार अनुभव

वासवानी के पास करीब साढ़े तीन दशकों का शानदार अनुभव हैं। शुरू में उन्होंने सिटीग्रुप में और हाल ही में, बार्कलेज़ में, वैश्विक व्यवसायों को बड़े पैमाने पर बनाने और बढ़ाने, विजेता टीमों का पोषण करने, परिवर्तनकारी साझेदारी स्थापित करने, आगे की ओर झुकाव वाली प्रौद्योगिकी का लाभ उठाया है।

वर्तमान में, वासवानी पगाया टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के अध्यक्ष हैं। यह एक अमेरिकी-इजरायल एआई फिनटेक कंपनी है।

अशोक वासवानी सिडेनहैम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स (बॉम्बे यूनिवर्सिटी) से वाणिज्य, अर्थशास्त्र और अकाउंटेंसी में स्नातक, चार्टर्ड अकाउंट और कंपनी सेक्रेटरी हैं।

Also read: Kotak Mahindra Bank Q2 results: नेट प्रॉफिट 24% बढ़कर 3,191 करोड़ रुपये हुआ, एसेट क्वालिटी में आया सुधार

वासवानी ने सिटीग्रुप और बार्कलेज बैंक में निभाई हैं बड़ी जिम्मेदारी

वह ब्रिटेन के बार्कलेज बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और बाद में उनके वैश्विक उपभोक्ता, निजी, कॉर्पोरेट और भुगतान व्यवसायों के सीईओ और समूह कार्यकारी समिति के सदस्य थे। इससे पहले, वह एशिया प्रशांत क्षेत्र में सिटीग्रुप के प्रमुख थे और सिटीग्रुप वैश्विक परिचालन एवं प्रबंधन समितियों के सदस्य थे। उन्होंने विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों में विभिन्न देशों और क्षेत्रीय व्यवसायों का निर्माण और संचालन भी किया।

कोटक महिंद्रा बैंक के फाउंडर और डायरेक्टर उदय कोटक ने कहा कि अशोक वासवानी एक विश्व स्तरीय नेता और डिजिटल और ग्राहक फोकस वाले बैंकर हैं। “मुझे गर्व है कि हम कोटक और कल के भारत का निर्माण करने के लिए एक “वैश्विक भारतीय” को घर ला रहे हैं।”

वासवानी ने कहा, “अपने काम का लोहा मनवाने वाली लीडरशिप टीम के साथ, हम बैंक को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि कोटक महिंद्रा बैंक अगले पांच वर्षों में दुनिया की टॉप तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक बनने की भारत की यात्रा में एक सार्थक भूमिका निभाए और शेयरधारकों को वैल्यू प्रदान करे। व्यक्तिगत स्तर पर, मैं घर वापस आकर बहुत खुश हूं।”

डिस्कलेमर- कोटक परिवार द्वारा नियंत्रित संस्थाओं की बिजनेस स्टैंडर्ड में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी है।

First Published - October 21, 2023 | 5:30 PM IST

संबंधित पोस्ट