facebookmetapixel
केंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाहीपूर्वोत्तर की शिक्षा में ₹21 हजार करोड़ का निवेश, असम को मिली कनकलता बरुआ यूनिवर्सिटी की सौगातकेंद्र सरकार ने लागू किया डीप सी फिशिंग का नया नियम, विदेशी जहाजों पर बैन से मछुआरों की बढ़ेगी आयCorporate Action Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड की बारिश, निवेशकों की चांदीBFSI फंड्स में निवेश से हो सकता है 11% से ज्यादा रिटर्न! जानें कैसे SIP से फायदा उठाएं900% का तगड़ा डिविडेंड! फॉर्मिंग सेक्टर से जुड़ी कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेDividend Stocks: निवेशक हो जाएं तैयार! अगले हफ्ते 40 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, होगा तगड़ा मुनाफाStock Split: अगले हफ्ते दो कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिट, छोटे निवेशकों के लिए बनेगा बड़ा मौकादेश में बनेगा ‘स्पेस इंटेलिजेंस’ का नया अध्याय, ULOOK को ₹19 करोड़ की फंडिंग

निवेशक दें ध्यान! Adani Enterprises NCD के जरिए जुटाएगी ₹1,000 करोड़, 9 जुलाई से खुलेगा इश्यू

Adani Enterprises ने 1000 करोड़ रुपये जुटाने के लक्ष्य से दूसरी NCD पेशकश शुरू की, जिसमें निवेशकों को 9.30 प्रतिशत तक की यील्ड का विकल्प मिलेगा।

Last Updated- July 06, 2025 | 5:38 PM IST
Adani Group
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) ने अपनी दूसरी नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCD) पेशकश की घोषणा की है। इस बार कंपनी 500 करोड़ रुपये का बेस इश्यू ला रही है, जिसमें 500 करोड़ रुपये तक की ओवरसब्सक्रिप्शन की गुंजाइश है। यानी कुल मिलाकर 1000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है। यह इश्यू 9 जुलाई 2025 को खुलेगा और 22 जुलाई 2025 को बंद होगा। प्रत्येक NCD की कीमत 1000 रुपये रखी गई है। निवेशकों को कम से कम 10 NCD यानी 10,000 रुपये का निवेश करना होगा। इसके बाद वे एक-एक NCD के गुणक में आवेदन कर सकेंगे। ये NCD BSE और NSE दोनों पर लिस्ट होंगे।

कंपनी इस इश्यू से जुटाए गए पैसों का कम से कम 75 फीसदी हिस्सा पुराने कर्ज को चुकाने आदि में करेगी। बाकी 25 फीसदी तक राशि सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए रखी जाएगी। यह पेशकश 24 महीने, 36 महीने और 60 महीने की अवधि के साथ आएगी। निवेशकों को तिमाही, सालाना या संचयी ब्याज भुगतान के विकल्प मिलेंगे। ये NCD आठ अलग-अलग सीरीज में उपलब्ध होंगे।

Also Read: Adani Ports: बॉन्ड से फिर फंड जुटाएगा अदाणी पोर्ट्स, टारगेट ₹3,000 करोड़!

8.95% से 9.30% तक की प्रभावी यील्ड

इन NCD की प्रभावी यील्ड 8.95 फीसदी से लेकर 9.30 फीसदी तक होगी, जो चुनी गई अवधि (24 महीने से 60 महीने) पर निर्भर करेगी। कंपनी की पहली NCD पेशकश सितंबर 2024 में आई थी, जिसका आकार 800 करोड़ रुपये था। वह इश्यू पहले ही दिन पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया था। अदाणी समूह के ग्रुप CFO जुगेशिंदर सिंह ने कहा, “पहली NCD पेशकश को बाजार से शानदार प्रतिक्रिया मिली थी। छह महीने के भीतर रेटिंग अपग्रेड के बाद डेट निवेशकों को पूंजीगत लाभ भी हुआ। अब हम हवाई अड्डों, सड़कों, डेटा सेंटरों और ग्रीन हाइड्रोजन जैसे अगली पीढ़ी के बुनियादी ढांचे के कारोबार को बढ़ा रहे हैं।”

इस नई पेशकश को “केयर AA-; स्टेबल” और “[ICRA]AA- (स्टेबल)” रेटिंग मिली है। केयर रेटिंग्स ने 19 फरवरी 2025 को AEL की क्रेडिट रेटिंग को अपग्रेड किया था और 18 जून 2025 को इसे फिर से पुष्टि की। वहीं, ICRA ने 28 मार्च 2025 को रेटिंग दी और 17 जून 2025 को इसे दोबारा पुष्ट किया। इस इश्यू के लीड मैनेजर नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड, ट्रस्ट इनवेस्टमेंट एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड और टिप्सन्स कंसल्टेंसी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड हैं।

First Published - July 6, 2025 | 5:30 PM IST

संबंधित पोस्ट