facebookmetapixel
एआई और गिग अर्थव्यवस्था के दौर में कैसा होगा रोजगार का भविष्य?मीडिया में गायब जनसमूह: कैसे रीलों और निश कंटेंट ने साझा पलों की जगह ले लीट्रंप की बात को गंभीरता से लें, और टैरिफ लगने से पहले व्यापार समझौते को अंतिम रूप देंStock Market: आईटी शेयरों में जबरदस्त तेजी! सेंसेक्स 513 अंक उछलाChhoti SIPs: ₹250 वाली ‘छोटी SIP’ की पहचान शुरू, KFin Technologies ने दूर की तकनीकी रुकावटेंSilver Price Outlook: क्या चांदी $62 तक जा सकती है? पूरी कहानीविदेशी निवेशकों के लिए खुशखबरी, SEBI लाएगा डिजिटल FPI रजिस्ट्रेशन सिस्टम!Large Cap Funds: स्टेबल रिटर्न चाहिए? पोर्टफोलियो का 30–70% हिस्सा लार्ज-कैप फंड्स में लगाएंइंफ्रा, कने​क्टिविटी, मजबूत कानून-व्यवस्था ने यूपी में टूरिज्म को दी नई ऊंचाई, BS समृद्धि में बोले पर्यटन मंत्रीNFO Alert: केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस ने उतारा नेक्स्टजेन कंजम्पशन फंड, क्या है इसमें खास?

Adani Ports: बॉन्ड से फिर फंड जुटाएगा अदाणी पोर्ट्स, टारगेट ₹3,000 करोड़!

मई के बाद से Adani Ports अब तक $1 बिलियन से ज़्यादा फंड जुटा चुका है। अब कंपनी ₹3,000 करोड़ के नए बॉन्ड लाने की तैयारी में है।

Last Updated- June 30, 2025 | 3:26 PM IST
कंपनी का नेट प्रॉफिट 76.87 प्रतिशत बढ़कर 2,014.77 करोड़ रुपये पर पहुंचा, Adani Ports Q4 results: Net Profit jumps 76% at Rs 2,040 cr, revenue up 19%

गौतम अदाणी के अदाणी ग्रुप की एक और बड़ी फंड जुटाने की योजना सामने आई है। इस बार कंपनी ₹3,000 करोड़ यानी करीब 351 मिलियन डॉलर जुटाने की तैयारी में है। ये पैसा लंबी अवधि के भारतीय मुद्रा (₹) बॉन्ड के ज़रिए जुटाया जाएगा।

सूत्रों के मुताबिक, अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड निवेशकों से बातचीत कर रहा है। बॉन्ड कितने साल के होंगे और उस पर ब्याज (कूपन) कितना मिलेगा, यह अभी तय नहीं हुआ है। लेकिन कंपनी जल्द ही इस डील को पूरा कर सकती है।

Also Read: Adani एंटरप्राइजेज समेत ये 3 स्टॉक्स 3-4 हफ्ते में दिला सकते हैं 14% तक रिटर्न, टारगेट और स्टॉपलॉस जानें

अगर यह फंड जुटाना पूरा होता है, तो सिर्फ मई 2025 से अब तक अदाणी पोर्ट्स कुल $1 बिलियन से ज़्यादा कर्ज जुटा चुका होगा। इससे कंपनी को पुराने कर्ज चुकाने में मदद मिलेगी और उसकी माली हालत बेहतर होगी।

इससे पहले मई में कंपनी ने 15 साल के बॉन्ड से ₹5,000 करोड़ जुटाए थे, जिसे सिर्फ LIC ने खरीदा था। इसके अलावा कंपनी ने DBS बैंक से भी $150 मिलियन का लोन लिया था।

अदाणी एयरपोर्ट यूनिट ने भी हाल ही में $750 मिलियन का निवेश पाया है, जिसमें Apollo Global जैसे विदेशी निवेशक शामिल हैं।

कंपनी की तरफ से इस नए प्लान पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। (ब्लूमबर्ग के इनपुट के साथ)

First Published - June 30, 2025 | 3:26 PM IST

संबंधित पोस्ट