facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

घरेलू यात्री वाहनों की थोक बिक्री सितंबर में करीब 2% बढ़ी: SIAM

सियाम ने बताया कि दोपहिया वाहनों की बिक्री पिछले महीने बढ़कर 17,49,794 इकाई हो गई, जो एक साल पहले की अवधि में 17,35,199 इकाई थी।

Last Updated- October 16, 2023 | 6:53 PM IST
Car Sales

घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की थोक बिक्री सितंबर में सालाना आधार पर 1.87 प्रतिशत बढ़कर 3,61,717 इकाई हो गई। वाहन विनिर्माताओं के संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने सोमवार को यह जानकारी दी।

सितंबर 2022 में विनिर्माताओं द्वारा डीलरों को 3,55,043 यात्री वाहनों की आपूर्ति की गई थी। सियाम ने बताया कि दोपहिया वाहनों की बिक्री पिछले महीने बढ़कर 17,49,794 इकाई हो गई, जो एक साल पहले की अवधि में 17,35,199 इकाई थी।

सितंबर 2023 में तिपहिया वाहनों की कुल थोक बिक्री सितंबर 2022 में 50,626 इकाइयों से बढ़कर 74,418 इकाई रही। सितंबर 2023 में कुल बिक्री 21,41,208 इकाई रही, जो सितंबर 2022 में 20,93,286 इकाई थी। जुलाई-सितंबर तिमाही में कुल बिक्री 61,16,091 इकाई रही, जो पिछले वर्ष दूसरी तिमाही में 60,52,739 इकाई थी।

यात्री वाहनों की बिक्री जुलाई-सितंबर अवधि में मामूली रूप से बढ़कर 10,26,309 रही, जो पिछले साल समान अवधि में 10,74,189 इकाई थी। वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री बढ़कर 2,47,929 इकाई रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 2,31,991 इकाई थी।

यह भी पढ़ें : J Kumar Infraprojects को एम एमआरडीए से मिला 99 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट

दूसरी तिमाही में तिपहिया वाहनों की कुल बिक्री बढ़कर 1,95,215 इकाई हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1,20,319 इकाई थी। सियाम के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा कि यात्री वाहनों, तिपहिया वाहनों और वाणिज्यिक वाहन खंडों में 2023-24 की दूसरी तिमाही में वृद्धि देखी गई। हालांकि दोपहिया वाहनों की थोक संख्या में पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में मामूली गिरावट दर्ज की गई।

First Published - October 16, 2023 | 1:58 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट