facebookmetapixel
वर्ल्ड बैंक ने FY26 के लिए भारत का GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाकर किया 6.5%, FY27 का घटायाWeWork India IPO का GMP हुआ धड़ाम, निवेशकों का ठंडा रिस्पॉन्स; आपने किया है अप्लाई ?नवंबर से SBI Card पर लगेगा 1% अतिरिक्त शुल्क, जानें कौन-कौन से भुगतान होंगे प्रभाविततीन साल में 380% रिटर्न दे चुका है ये जूलरी स्टॉक, मोतीलाल ओसवाल ने दी BUY रेटिंग; कहा- ₹650 तक भरेगा उड़ानGST सुधार और नवरात्रि से कारों की बिक्री को बूस्ट, PVs सेल्स में 5.8% की इजाफा: FADAIPO लाने जा रही फिजिक्सवाला के पेड यूजर्स की संख्या 44.6 लाख पहुंची, FY23 से 153% का इजाफासोने की कीमतें आसमान छू रही हैं, ब्रोकरेज का अनुमान – $4,900 प्रति औंस तक जाएगा भाव!IPO Listing: Glottis और Fabtech IPO की फिकी एंट्री, एक में 35% की गिरावट; दूसरे ने दिया मामूली प्रीमियमशिल्पा शेट्टी से EoW ने 5 घंटे तक की पूछताछ, ₹60 करोड़ के घोटाले का मामलाछह महीने में 44% चढ़ गया SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – लगाएं दांव, अभी 25% और चढ़ेगा भाव

Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र सरकार ने ‘लड़की बहिन योजना’ की समय सीमा बढ़ाई, अब इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन

Ladki Bahin योजना के तहत गरीब महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये की नकद प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

Last Updated- September 03, 2024 | 6:25 PM IST
Maharashtra CM Eknath Shinde

महाराष्ट्र सरकार ने ‘लड़की बहिन योजना’ की समय सीमा बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी है, इसकी घोषणा महिला और बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने मंगलवार को की। इस योजना के तहत गरीब महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये की नकद प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। पहले इस योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई तय की गई थी।

एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा शुरू की गई यह योजना 21 से 65 वर्ष की विवाहित, तलाकशुदा और बेसहारा महिलाओं को सहायता प्रदान करने के लिए है।

31 अगस्त को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घोषणा की थी कि इस योजना का विस्तार कर 2.5 करोड़ महिलाओं को शामिल किया जाएगा। अब तक राज्य सरकार ने 1.7 करोड़ लाभार्थियों के बैंक खातों में धनराशि ट्रांसफर की है।

‘लड़की बहिन योजना’ के लिए कौन पात्र है?

यह योजना जून के अंत में राज्य के बजट में घोषित की गई थी, और इसके लिए सालाना 46,000 करोड़ रुपये का खर्च अनुमानित है। इस योजना के लिए पात्र वही महिलाएं हैं जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय 2.5 लाख रुपये से कम है।

पहले, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि ‘लड़की बहिन योजना’ की पहली किस्त रक्षाबंधन के त्योहार पर जारी की जाएगी, जो 19 अगस्त को मनाया गया था।

महिला वोटरों को लुभाने की कोशिश

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), एनसीपी और शिवसेना के सत्तारूढ़ गठबंधन ने इस योजना को आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए प्रचारित किया है। चुनावों के नवंबर में होने की संभावना है। महिला वोटरों को लुभाना भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) का प्रमुख चुनावी मुद्दा है, उन्होंने खुद को ‘नारी शक्ति’ का समर्थक बताया है।

महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनावों के दौरान भाजपा को बड़े झटके लगे थे। यहां पार्टी को कई सीटें गंवानी पड़ीं और जिसके चलते वे बहुमत हासिल करने में विफल रहे। महाराष्ट्र में भाजपा की सीटें 23 से घटकर 9 रह गईं, जबकि शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजीत पवार की एनसीपी ने भी खराब प्रदर्शन किया, दोनों पार्टियों ने क्रमशः 7 और 1 सीटें जीतीं।

‘लड़की बहिन योजना’ पर फोकस करते हुए, गठबंधन सरकार महाराष्ट्र में अपनी सत्ता को बरकरार रखने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है।

First Published - September 3, 2024 | 6:25 PM IST

संबंधित पोस्ट