facebookmetapixel
सोने-चांदी का कमाल! Edelweiss के इस फंड ने ₹10,000 मंथली SIP से 3 साल में बनाया ₹6.36 लाख का फंडप्रधानमंत्री मोदी ने देश को सौंपा नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, मेट्रो लाइन-3 का भी किया शुभारंभQ2 अपडेट में दिखाया दम, अब 30% रिटर्न देगा ये FMCG शेयर; ब्रोकरेज ने कहा – अभी खरीदेंसस्ता हुआ रूस का तेल! भारतीय रिफाइनर कर सकते हैं आयात में जबरदस्त बढ़ोतरीTata Capital IPO: अंतिम दिन पूरी तरह हुआ बुक, कितना है GMP और कितने रुपये हो सकती है लिस्टिंग? जानिएगुजरात में टैक्स कटौती की चर्चा के बीच इन दो Energy Stocks पर ब्रोकरेज बुलिश, ₹1,700 तय के टारगेट तयKotak MF लाया नया फंड, सोने-चांदी में एक साथ पैसा लगाने का मौका; ₹100 से निवेश शुरूपोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, Motilal Oswal ने दी सलाह; अगले 1 साल में 25% तक मिल सकता है रिटर्नIMC 2025: Jio ने लॉन्च किया देश का पहला ‘सेफ्टी फर्स्ट’ फोन, कीमत सिर्फ ₹799; चेक करें शानदार फीचर्सTata Motors: 14 अक्टूबर को तय है रिकॉर्ड डेट; शेयर ₹740 से गिरकर ₹688 पर, जानिए आगे की ट्रेडिंग रणनीति

छह महीने में 44% चढ़ गया SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – लगाएं दांव, अभी 25% और चढ़ेगा भाव

Smallcap Stock: ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी इंडस्ट्रियल गियर सेगमेंट में 39 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ मार्केट लीडर की स्थिति में है।

Last Updated- October 07, 2025 | 11:20 AM IST
Stock to buy

Stock To Buy: भारतीय शेयर बाजारों में पिछले हफ्ते गिरावट के बाद इस सप्ताह बढ़त देखने को मिल रही है। दूसरी तिमाही के नतीजों का सीजन 9 अक्टूबर को टीसीएस के रिजल्ट के साथ शुरू हो रहा है। हालांकि, विदेशी निवेशकों की लगातार जारी बिकवाली को देखते हुए निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं। बाजार में इस मूड माहौल के बीच ग्लोबल ब्रोकरेज एमके ग्लोबल ने स्मालकैप स्टॉक Elecon Engineering पर पॉजिटिव आउटलुक दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी इंडस्ट्रियल गियर सेगमेंट में 39 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ मार्केट लीडर की स्थिति में है।

Elecon Engineering पर टारगेट प्राइस ₹750

एमके ग्लोबल ने एलेकॉन इंजीनियरिंग (ELECON) पर ‘BUY‘ की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 750 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 25 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है। एलेकॉन इंजीनियरिंग के शेयर सोमवार को 602 रुपये पर बंद हुए।

ब्रोकरेज के अनुसार, एलेकॉन इंजीनियरिंग इंडस्ट्रियल गियर सेगमेंट में 39 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ मार्केट लीडर की स्थिति में है। यह देश की एकमात्र कंपनी है जो भारतीय नौसेना और कोस्ट गार्ड के लिए जटिल और हाई क्वालिटी वाले गियर्स बनाने में सक्षम है। पूरी तरह से इन-हाउस मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के चलते कंपनी ग्राहकों की आवश्यकताओं के अनुसार कस्टमाइज्ड गियर्स और गियरबॉक्स डिज़ाइन व डिलीवर कर सकती है।

एमके ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के लिए मैटेरियल हैंडलिंग इक्विपमेंट (MHE) सेगमेंट अब एक नया डार्क हॉर्स बनकर उभर रहा है। एंड-मार्केट से जुड़ी मांग में स्पष्ट सुधार देखा जा रहा है। बिजनेस रिस्ट्रक्चरिंग के बाद, मैटेरियल हैंडलिंग इक्विपमेंट डिवीजन अब ज्यादा स्पष्ट फोकस, बेहतर लागत नियंत्रण और पहले की तुलना में बेहतर मार्जिन के साथ काम कर रहा है।

ब्रोकरेज ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी के ऑर्डर्स में 49 फीसदी की सालाना वृद्धि हुई। इससे ऑर्डर बुक 3,700 करोड़ रुपये तक पहुंच गई, जो पिछले साल के मुकाबले 40 प्रतिशत ज्यादा है।

Elecon Engineering Share performance

एलेकॉन इंजीनियरिंग कंपनी के शेयरों में पिछले छह महीनों में 43.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जबकि इस दौरान सेंसेक्स में 12 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। एक महीने में शेयर 11 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है। हालांकि, तीन महीने में शेयर में करीब 5 फीसदी की गिरावट आई है। जबकि स्टॉक ने छह महीने में 44 फीसदी रिटर्न दिया है। एक साल में शेयर का प्रदर्शन सपाट रहा है। लेकिन दो साल में शेयर ने 60 फीसदी और पांच साल में 4878 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। स्टॉक का 52 वीक हाई 738 रुपये और 52 वीक का लो 348 रुपये है।

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोमिखों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - October 7, 2025 | 11:20 AM IST

संबंधित पोस्ट