facebookmetapixel
Akasa Air की को-फाउंडर नीलू खत्री ने दिया इस्तीफा, कंपनी ने कहा: नई दिशा तलाशने के लिए लिया फैसलाMP Travel Mart: भोपाल में 11-13 अक्टूबर तक चलेगा आयोजन, मध्य प्रदेश में टूरिज्म को बढ़ावा देने की कोशिशअगर आपकी उम्र 25 साल है, तो आपको शुरू में कितने रुपये का हेल्थ कवर लेना चाहिए? एक्सपर्ट से समझेंकफ सिरप मामला: तमिलनाडु सरकार नहीं कर रही सहयोग – मोहन यादवTCS का बड़ा कदम: ListEngage का ₹646 करोड़ में करेगी अधिग्रहण, सेल्सफोर्स ऑपरेशन को मिलेगा बूस्टकमजोर फसल के बाद भी सोयाबीन के दाम MSP से 20% नीचे, मंडियों में भाव गिरावट के साथ बिक रहेL&T को मिला ₹15,000 करोड़ से ज्यादा का अल्ट्रा मेगा ऑर्डर, शेयरों में उछालNobel Prize 2025: हंगरी के लेखक लास्ज़लो क्रास्ज़नाहोरकाई को मिला 2025 का साहित्य नोबेल पुरस्कारTCS Q2FY26 Result: मुनाफा 1.4% बढ़कर ₹12,075 करोड़ हुआ, ₹11 के इंटिरिम डिविडेंड का भी किया ऐलान1100% का तगड़ा डिविडेंड! TCS का शेयरधारकों को बड़ा तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्स

GST सुधार और नवरात्रि से कारों की बिक्री को बूस्ट, PVs सेल्स में 5.8% की इजाफा: FADA

आंकड़ों के मुताबिक, मारुति सुजुकी की बिक्री 7%, टाटा मोटर्स की 26% और महिंद्रा एंड महिंद्रा 5% बढ़ी। वहीं, ह्युंडई की बिक्री में 8% की गिरावट हुई दर्ज

Last Updated- October 07, 2025 | 12:45 PM IST
Car sales
Representational Image

GST 2.0 सुधार और नवरात्रि उत्सव के चलते सितंबर के आ​खिरी हफ्ते में यात्री वाहन (Passenger Vehicles) की रिटेल बिक्री में 5.8% की बढ़ोतरी हुई और यह बढ़कर 2,99,369 यूनिट्स पर पहुंच गई। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन्स (FADA) ने मंगलवार को वाहनों की बिक्री के आंकड़े जारी किये।

दूसरी तरफ, दो-पहिया वाहन, ट्रैक्टर, और कमर्शियल वाहन क्रमशः 6.5%, 3.6%, और 2.6% बढ़े, जबकि तीन-पहिया वाहन और कंस्ट्रकशन उपकरण में क्रमशः 7.2% और 19% की गिरावट दर्ज की गई। कुल मिलाकर, सितंबर 2025 में ऑटोमोबाइल रिटेल बिक्री पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 5.2% बढ़ी।

नवरात्रि के दौरान रिकॉर्ड ब्रेकिंग फुटफॉल

FADA के उपाध्यक्ष साई गिरिधर ने कहा, “पहली बार देशभर में डीलरशिप्स ने नवरात्रि के दौरान रिकॉर्ड ब्रेकिंग फुटफॉल और डिलीवरी देखी, कुल रिटेल बिक्री साल-दर-साल 34% बढ़ी। यह किसी भी उत्सव के दौरान ऐतिहासिक उच्च स्तर है।”

नवरात्रि के नौ दिनों में लगभग 1.15 मिलियन यूनिट्स बिकीं, जबकि पिछले साल यह संख्या 8,63,000 यूनिट्स थी। दो-पहिया वाहन 36%, कारें 35%, और कमर्शियल वाहन 15% की वृद्धि के साथ बिक्री में अग्रणी रहे।

साई गिरिधर ने कहा, “पहले तीन सप्ताह अपेक्षाकृत धीमे थे, क्योंकि ग्राहक GST 2.0 सुधार का इंतजार कर रहे थे। लेकिन अंतिम सप्ताह में नवरात्रि उत्सव और कम GST दरों के लागू होने से ग्राहक भावनाएँ पुनर्जीवित हुईं और अधिकतर वाहन श्रेणियों में डिलीवरी तेज हुई।”

टाटा मोटर्स की बिक्री 26% बढ़ी

आंकड़ों के मुताबिक, यात्री वाहन निर्माताओं में मारुति सुजुकी की बिक्री 7% बढ़कर 1,23,242 यूनिट्स, टाटा मोटर्स 26% बढ़कर 41,151 यूनिट्स, और महिंद्रा एंड महिंद्रा 5% बढ़कर 37,659 यूनिट्स रही। वहीं, ह्युंडई मोटर इंडिया की बिक्री में 8% की गिरावट दर्ज हुई और यह 35,812 यूनिट्स पर आ गई।

दो-पहिया वाहन में हीरो की बिक्री 19% बढ़ी

दो-पहिया वाहनों की बिक्री 1.29 मिलियन यूनिट्स रही, जबकि पिछले साल यह 1.21 मिलियन थी, यानी 6.5% की बढ़ोतरी। बाजार में अग्रणी हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री 19% बढ़कर 3,23,268 यूनिट्स हुई। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की बिक्री घटकर 3,23,614 यूनिट्स रह गई, जबकि टीवीएस मोटर की बिक्री बढ़कर 2,46,064 यूनिट्स हुई।

फे​स्टिव के चलते रहेगी ग्रोथ: FADA का अनुमान

FADA ने कहा कि 42-दिन के फे​स्टिव सीजन, जिसमें GST 2.0 दरों में कटौती शामिल है, में खरीद क्षमता और भरोसा जबरदस्त तरीके से उछला है। साई गिरिधर ने कहा, “सामान्य से अधिक मॉनसून बारिश, मजबूत खरीफ फसल और स्थिर नीति दरों ने ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों की खरीद शक्ति को बढ़ावा दिया है। ये अनुकूल आर्थिक, जलवायु और नीति कारक इस धनतेरस और दीपावली को केवल प्रकाश का उत्सव नहीं, बल्कि पूरे भारत में नई मोबिलिटी आकांक्षाओं का उत्सव बना देंगे।”

First Published - October 7, 2025 | 12:45 PM IST

संबंधित पोस्ट