Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव को महज एक महीने बचे हुए हैं। इस बीच हरियाणा में सियासी हलचल काफी तेज हो गई है। आज जहां ओलंपिक खिलाड़ी विनेश फोगाट ने कांग्रेस पार्टी जॉइन की तो वहीं कांग्रेस पार्टी ने आज उम्मीदवारों (Congree Party 1st Candidate list) की पहली लिस्ट भी जारी कर दी। कांग्रेस पार्टी ने 31 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट में गढ़ी सांपला-किलोई से पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा को मैदान में उतारा है।
कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक के बाद लिय्ट जारी की गई, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी महासचिव प्रभारी संगठन के सी वेणुगोपाल, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) प्रभारी शामिल थे। बैठक में भाग लेने वाले अन्य लोगों में हरियाणा के दीपक बाबरिया और हुडा भी शामिल थे।
कांग्रेस की हरियाणा इकाई के प्रमुख उदय भान होडल सीट से, मेवा सिंह लाडवा सीट से मुख्यमंत्री नायब सैनी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। पार्टी ने सोनीपत से सुरेंद्र पंवार, रोहतक से भारत भूषण बत्रा, बादली से कुलदीप वत्स, रेवड़ी से चिरंजीव राव और फरीदाबाद एनआईटी से नीरज शर्मा को मैदान में उतारा है।
कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge की अध्यक्षता में आयोजित ‘केंद्रीय चुनाव समिति’ की बैठक में हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट। pic.twitter.com/0GsZyTFDVD
— Congress (@INCIndia) September 6, 2024
आज सुबह कांग्रेस पार्टी में विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया शामिल हुए। शामिल होने के बाद, ओलंपिक पदक विजेता और पहलवान बजरंग पुनिया को अखिल भारतीय किसान कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष (working chairman of All India Kisan Congress) नियुक्त किया गया है।
कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पार्टी महासचिव (संगठन) के सी वेणुगोपाल ने दावा किया कि बुधवार को राहुल गांधी से मुलाकात के बाद रेलवे ने फोगाट को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। PTI को पार्टी सूत्रों ने बताया कि नोटिस में राजनीतिक नेताओं से मिलकर सेवा नियमों का उल्लंघन करने की बात कही गई है।
वेणुगोपाल ने पूछा कि क्या विपक्ष के नेता से मिलना अपराध है? साथ ही उन्होंने रेलवे अधिकारियों से फोगाट को कार्यमुक्त करने और ‘राजनीति नहीं करने’ का अनुरोध किया। यह पूछे जाने पर कि क्या फोगाट और पूनिया विधान सभा चुनाव लड़ेंगे, उन्होंने कहा कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति इस पर निर्णय करेगी।
पार्टी में शामिल होने के बाद फोगाट ने कहा कि भाजपा, बृजभूषण शरण सिंह का समर्थन कर रही है जबकि कांग्रेस ने प्रदर्शनकारी पहलवानों का साथ दिया और वह भी तब जब “उन्हें दिल्ली में सड़कों पर घसीटा जा रहा था”।
बता दें कि हरियाणा में 90 विधानसभा सीटें है। हरियाणा विधानसभा के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होगा और मतगणना 8 अक्टूबर को होगी।
(PTI के इनपुट के साथ)