facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

Haryana Assembly Elections: कांग्रेस की पहली कैंडिडेट लिस्ट में विनेश फोगाट को मिली जुलाना सीट, बजरंग पूनिया को क्या?

Congress Candidates First List: कांग्रेस की हरियाणा इकाई के प्रमुख उदय भान होडल सीट से,  मेवा सिंह लाडवा सीट से मुख्यमंत्री नायब सैनी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।

Last Updated- September 06, 2024 | 11:32 PM IST
Haryana Assembly Elections: Vinesh Phogat gets Julaana seat in the first candidate list of Congress, what about Bajrang Punia? Haryana Assembly Elections: कांग्रेस की पहली कैंडिडेट लिस्ट में विनेश फोगाट को मिली जुलाना सीट, बजरंग पूनिया को क्या?

Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव को महज एक महीने बचे हुए हैं। इस बीच हरियाणा में सियासी हलचल काफी तेज हो गई है। आज जहां ओलंपिक खिलाड़ी विनेश फोगाट ने कांग्रेस पार्टी जॉइन की तो वहीं कांग्रेस पार्टी ने आज उम्मीदवारों (Congree Party 1st Candidate list) की पहली लिस्ट भी जारी कर दी। कांग्रेस पार्टी ने 31 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट में गढ़ी सांपला-किलोई से पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा को मैदान में उतारा है।

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक के बाद लिय्ट जारी की गई, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी महासचिव प्रभारी संगठन के सी वेणुगोपाल, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) प्रभारी शामिल थे। बैठक में भाग लेने वाले अन्य लोगों में हरियाणा के दीपक बाबरिया और हुडा भी शामिल थे।

नायब सिंह सैनी के खिलाफ लड़ेंगे मेवा सिंह

कांग्रेस की हरियाणा इकाई के प्रमुख उदय भान होडल सीट से,  मेवा सिंह लाडवा सीट से मुख्यमंत्री नायब सैनी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। पार्टी ने सोनीपत से सुरेंद्र पंवार, रोहतक से भारत भूषण बत्रा, बादली से कुलदीप वत्स, रेवड़ी से चिरंजीव राव और फरीदाबाद एनआईटी से नीरज शर्मा को मैदान में उतारा है।

बजरंग पूनिया को क्या

आज सुबह कांग्रेस पार्टी में विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया शामिल हुए। शामिल होने के बाद, ओलंपिक पदक विजेता और पहलवान बजरंग पुनिया को अखिल भारतीय किसान कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष (working chairman of All India Kisan Congress) नियुक्त किया गया है।

विनेश फोगाट पर हो रही राजनीति

कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पार्टी महासचिव (संगठन) के सी वेणुगोपाल ने दावा किया कि बुधवार को राहुल गांधी से मुलाकात के बाद रेलवे ने फोगाट को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। PTI को पार्टी सूत्रों ने बताया कि नोटिस में राजनीतिक नेताओं से मिलकर सेवा नियमों का उल्लंघन करने की बात कही गई है।

वेणुगोपाल ने पूछा कि क्या विपक्ष के नेता से मिलना अपराध है? साथ ही उन्होंने रेलवे अधिकारियों से फोगाट को कार्यमुक्त करने और ‘राजनीति नहीं करने’ का अनुरोध किया। यह पूछे जाने पर कि क्या फोगाट और पूनिया विधान सभा चुनाव लड़ेंगे, उन्होंने कहा कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति इस पर निर्णय करेगी।

पार्टी में शामिल होने के बाद फोगाट ने कहा कि भाजपा, बृजभूषण शरण सिंह का समर्थन कर रही है जबकि कांग्रेस ने प्रदर्शनकारी पहलवानों का साथ दिया और वह भी तब जब “उन्हें दिल्ली में सड़कों पर घसीटा जा रहा था”।

हरियाणा विधानसभा का कब होगा चुनाव

बता दें कि हरियाणा में 90 विधानसभा सीटें है। हरियाणा विधानसभा के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होगा और मतगणना 8 अक्टूबर को होगी।

(PTI के इनपुट के साथ)

First Published - September 6, 2024 | 11:04 PM IST

संबंधित पोस्ट