MP Exit Poll 2024:एग्जिट पोल के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। अलग-अलग एजेंसियों ने अपने अनुमान के हिसाब से नतीजे NDA के पक्ष में बताए हैं। बात करें मध्य प्रदेश की तो यहां कुल 29 लोकसभा सीटें हैं। पांच एजेंसियों के मुताबिक यहां बीजेपी 28 सीटें जीत रही है। केवल एक ही सीट पर कांग्रेस को जीतता दिखाया जा रहा है। वह सीट छिंदवाड़ा से नकुल नाथ की है।
इंडिया डी डायनमिक्स ने बीजेपी को 28 सीटें, कांग्रेस को 1, जन की बात ने बीजेपी को 28-29 और कांग्रेस को 0-1, इंडिया टुडे CNX ने बीजेपी को 28-29, कांग्रेस को 0-1, इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया ने बीजेपी को 28-29 और कांग्रेस को 0-1 सीटें दी हैं। मध्य प्रदेश बीजेपी का गढ़ है। साल 2019 चुनाव में बीजेपी ने यहां 28 सीटें जीती थीं। जबकि कांग्रेस केवल 1 ही सीट अपने नाम कर पाई थी। पोल ऑफ पोल्स की मानें तो इस बार भी चुनाव पुराना रिजल्ट ही दोहराएगा।
बात करें देश की तो पांच एग्जिट पोल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की भविष्यवाणी की है। ज्यादातर एग्जिट पोल में नरेंद्र मोदी के अगुवाई वाली NDA सरकार को 350 से ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान जताया है।
बहरहाल, अब तक जारी हुए किसी भी एग्जिट पोल में NDA गठबंधन को 400 सीटें नहीं मिल रही हैं। रिपब्लिक भारत- पी मार्क (359), इंडिया न्यूज- डी-डायनेमिक्स (371), रिपब्लिक भारत- मैट्रिज (353-368) और टीवी 5 तेलुगु (359) ने लोक सभा चुनावों में 350 से ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान लगाया है।
न्यूज नेशन के एग्जिट पोल के मुताबिक, NDA को 342-378, NDIA को 153-169, अन्य को 21-23 सीटें मिलने का अनुमान है।
जन की बात एग्जिट पोल के मुताबिक, NDA को 362-392, इंडिया को 141-161, अन्य को 10-20 सीटें मिल रही हैं।