facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

कांग्रेस से देश को बचाना भाजपा के हर कार्यकर्ता की जिम्मेदारी, ‘गाली-गलौज’ और ‘झूठे आरोप’ ही उसका एजेंडा: PM मोदी

BJP के राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन सत्र को संबोधित करते हुए मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से ‘अबकी बार 400 पार’ के नए संकल्प के साथ अपने क्षेत्र में जुट जाने का आह्वान किया।

Last Updated- February 18, 2024 | 6:49 PM IST
यूपी में पीएम मोदी ने 10.11 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं को दिखाई हरी झंड़ी, GBC: PM Modi flags off projects worth Rs 10.11 lakh crore in UP

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कांग्रेस को भ्रष्टाचार, परिवारवाद, तुष्टीकरण और अस्थरिता की जननी करार दिया और कहा कि वह इतनी हताश हो गई है कि उसके पास भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वैचारिक विरोध का भी साहस नहीं रह गया है, इसलिए ‘गाली-गलौज’ और ‘मोदी के खिलाफ झूठे आरोप’ ही उसका एकमात्र एजेंडा बन गया है।

भाजपा के दो-दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन सत्र को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस से देश को बचाना भाजपा के हर कार्यकर्ता का दायित्व है, क्योंकि उसका इतिहास सभी के सामने है।

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस अस्थिरता, परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण की भी जननी है। सत्तर के दशक में जब देश में कांग्रेस के विरुद्ध गुस्सा बढ़ना शुरू हुआ तो उसने अस्थिरता का सहारा लिया। हर दल व नेता की सरकार को उसने अस्थिर किया। आज भी यह लोग अस्थिरता पैदा करने के लिए नई-नई साजिशें रच रहे हैं।’’

विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि इस गठबंधन की भी यही पहचान है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास विकास का न तो कोई एजेंडा नहीं है और न ही इसका कोई रोडमैप है। कांग्रेस पर देश को भाषा और कभी क्षेत्र के आधार पर बांटने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि उसका एक ‘सबसे बड़ा पाप’ यह रहा है कि वह देश की सेना का मनोबल तोड़ने से भी पीछे नहीं रही है।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा और सामरिक शक्ति को नुकसान पहुंचाने में कांग्रेस ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। जब भी देश के रक्षा क्षेत्र में कोई काम हुआ, जब भी हमारी सेना ने कोई उपलब्धि हासिल की तो कांग्रेस ने हर बार उस पर सवाल खड़े किए।’’

हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को लेकर पांच साल पहले कांग्रेस की ओर से उठाए गए सवालों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि आज यह मजबूती से आगे बढ़ रहा है और उसका बाजार मूल्य भी कितना बढ़ गया है।

उन्होंने कहा कि जब सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक की तो उसके पराक्रम पर भी कांग्रेस ने सवाल उठाए थे और सफलता के प्रमाण मांगे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस भारतीय सेना के अपमान का कोई मौका नहीं छोड़ती है। कांग्रेस को एक ‘कंफ्यूज’ पार्टी करार देते हुए उन्होंने कहा कि उसमें एक लड़ाई और वह भी ‘बड़ी तगड़ी’ लड़ाई चल रही है, लेकिन ‘मजा’ यह है कि यह लड़ाई सिद्धांतों या योजनाओं के संबंध में नहीं चल रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘लड़ाई क्या चल रही है, आपको जानकर आश्चर्य होगा। कांग्रेस में एक वर्ग है जो कहता है कि मोदी पर तीखे हमले करो, व्यक्तिगत आरोप लगाओ और उसकी छवि खराब करने के लिए हर हथकंडे अपनाओ।

कांग्रेस के अंदर एक दूसरा वर्ग भी है जो उसकी मूल परंपराओं से अलग है। वह कहता है कि मोदी पर व्यक्तिगत आरोप नहीं लगाओ। यानी कांग्रेस हमसे सैद्धांतिक मुद्दों पर लड़ाई नहीं लड़ रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वह (कांग्रेस) इतनी हताश है कि उसमें सैद्धांतिक या वैचारिक विरोध का साहस भी नहीं बचा है। इसलिए गाली-गलौज और मोदी पर झूठे आरोप ही उनका एकमात्र एजेंडा बन गया है।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा को सिर्फ सरकार बनाने के लिए लोगों को नहीं जोड़ना है, बल्कि देश बनाने के लिए लोगों को जोड़ना है।

उन्होंने कहा, ‘‘जो (लोग) किसी भी कारण से अब भी भाजपा से दूर हैं उन तक हमें पहुंचना है। सबका साथ, सबका विकास ही हमारा मंत्र है। हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने जो सपने देखे हैं, हमें उन्हें पूरा करने का समय आ गया है और इसके लिए भाजपा जरूरी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आज देश की जनता कह रही है कि भ्रष्टाचार पर सख्त कार्रवाई होती रहे, इसलिए भाजपा सरकार जरूरी है। महंगाई पर लगाम लगी रहे, देश के दुश्मनों में डर बना रहे, निवेश और नौकरी के अवसर बढ़ते रहे, भारत तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बने, भारत में तेजी से बुनियादी अवसंरचना का विकास हो, आत्मनिर्भर भारत अभियान सफल हो, करोड़ों भारतीयों को मुफ्त राशन मिलता रहे, किसानों को सम्मान निधि मिलती रहे, शत-प्रतिशत लाभार्थी तक तेजी से लाभ पहुंचती रहे…इसके लिए भाजपा सरकार जरूरी है।’’

उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से ‘अबकी बार 400 पार’ के नये संकल्प के साथ अपने क्षेत्र में जुट जाने का आह्वान भी किया।

First Published - February 18, 2024 | 6:49 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट