facebookmetapixel
Earthquake Today: अंडमान में धरती डोली! 5.4 तीव्रता के झटकों से दहशतFPIs ने फिर खोला बिकवाली का सिलसिला, नवंबर में निकाले ₹12,569 करोड़Market Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की दिशा तय करेंगे महंगाई डेटा और तिमाही नतीजेMCap: टॉप-10 कंपनियों की मार्केट कैप में भारी गिरावट, Airtel-TCS सबसे ज्यादा प्रभावितथाईलैंड जाने वाले सावधान! शराब पीना अब महंगा, नियम तोड़ा तो लगेगा 27,000 रुपये तक का जुर्मानाDelhi AQI Today: दिल्ली में जहरीली धुंध! AQI 400 पार, सांस लेना हुआ मुश्किल; GRAP 3 हो सकता है लागू!डिजिटल गोल्ड के झांसे से बचें! सेबी ने बताया, क्यों खतरे में है आपका पैसाकेंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाहीपूर्वोत्तर की शिक्षा में ₹21 हजार करोड़ का निवेश, असम को मिली कनकलता बरुआ यूनिवर्सिटी की सौगात

UPI को मिलेगी AI की ताकत, सिंगल टैप और Voice command से कर सकेंगे पेमेंट!

RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने UPI पर ‘कन्वर्सेशनल पेमेंट’ को सक्षम करने का प्रस्ताव रखा।

Last Updated- August 10, 2023 | 2:28 PM IST
UPI in Srilanka and Maldives- श्रीलंका और मालदीव में यूपीआई पेमेंट

रीपो रेट (repo rate) को अपरिवर्तित रखने के मौद्रिक नीति समिति (MPC) के फैसले की घोषणा करते हुए, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने डिजिटल भुगतान की पहुंच व इस्तेमाल को और बढ़ाने के लिए UPI पर ‘कन्वर्सेशनल पेमेंट’ को सक्षम करने का प्रस्ताव रखा।

कन्वर्सेशनल पेमेंट को सक्षम बनाने के लिए होगा AI का इस्तेमालट

दास ने कहा कि यह यूजर्स को पेमेंट करने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) संचालित प्रणालियों के साथ बातचीत करने में सक्षम बनाएगा। बाद में, RBI ने प्रस्ताव पर अधिक विवरण प्रदान करते हुए ‘विकास और नियामक नीतियों पर वक्तव्य’ भी जारी किया।

बयान में कहा गया है, ‘चूंकि AI तेजी से डिजिटल अर्थव्यवस्था में इंटीग्रेट हो रही है, इसलिए ‘कन्वर्सेशनल’ निर्देश का प्रयोग करना आसान है। इसके परिणामस्वरूप UPI सिस्टम को एक्सेस करने में काफी संभावनाएं हैं।’

इसमें कहा गया है कि यह सुविधा स्मार्टफोन और फीचर फोन-आधारित UPI चैनल दोनों में उपलब्ध होगी। इसे शुरुआत में हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध कराया जाएगा और अधिक भारतीय भाषाओं में भी उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें कहा गया है, ‘NPCI को निर्देश जल्द ही जारी किए जाएंगे।’

Also read: ‘UPI Lite’ पर वन टाइम पेमेंट की सीमा 200 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये करने का प्रस्ताव

NFC तकनीक का उपयोग करके होगा UPI पेमेंट

इसके अतिरिक्त, दास ने ‘UPI-Lite’ ऑन-डिवाइस वॉलेट के माध्यम से नियर फील्ड कम्युनिकेशन (NFC) तकनीक का उपयोग करके UPI पर ऑफलाइन पेमेंट शुरू करने का भी प्रस्ताव रखा।

बाद में जारी बयान में कहा गया, ‘यह सुविधा न केवल उन स्थितियों में खुदरा डिजिटल पेमेंट को सक्षम करेगी जहां इंटरनेट/दूरसंचार कनेक्टिविटी कमजोर है या उपलब्ध नहीं है, बल्कि यह न्यूनतम लेनदेन गिरावट के साथ गति भी सुनिश्चित करेगी।’

NFC तकनीक क्या है?

NFC तकनीक दो उपकरणों – जैसे फोन और पेमेंट टर्मिनल को एक-दूसरे के करीब रखे जाने पर एक-दूसरे से बात करने की अनुमति देती है। यह कॉन्टैक्टलेस पेमेंट को सक्षम बनाता है।

Also read: अब Delhi Metro में भी चलेगा UPI, इस तरह से QR Code स्कैन कर पैसेंजर ले सकेंगे टिकट

RBI MPC: रीपो रेट अपरिवर्तित, CPI महंगाई का अनुमान बढ़ाया गया

RBI की MPC ने सर्वसम्मति से लगातार तीसरी बार रीपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा। हालांकि, इसने संकेत दिया कि यदि खाद्य पदार्थों की कीमतों से महंगाई बढ़ती है तो समिति कार्रवाई करने के लिए तैयार रहेगी।

अकोमोडेशन रुख को वापस लेने के फैसले पर रिजर्व बैंक कायम है। रिजर्व बैंक गवर्नर ने कहा कि ग्रोथ को बनाए रखने के लिए 6 में से 5 सदस्यों ने अकोमोडेशन की वापसी के रुख (withdrawal of accommodation) को लेकर अपनी सहमति जताई है।

केंद्रीय बैंक ने अपनी पिछली समीक्षा में मार्च में समाप्त होने वाले वर्ष के लिए महंगाई का अनुमान 5.1 प्रतिशत से बढ़ाकर 5.4 प्रतिशत कर दिया। इसने चालू वित्त वर्ष में 6.5 प्रतिशत वास्तविक जीडीपी वृद्धि लक्ष्य बरकरार रखा है।

महंगाई पर, दास ने कहा कि टमाटर की वजह से सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी, निकट अवधि में दबाव डालेगी। उन्होंने कहा, ‘हालांकि, बाजार में ताजा आवक के साथ यह उछाल कम होने की संभावना है।’ उन्होंने यह भी कहा कि जुलाई में मॉनसून और खरीफ की बुआई की प्रगति में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।

First Published - August 10, 2023 | 2:28 PM IST

संबंधित पोस्ट