दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में सफर करने वाले लाखों पैसेंजरों के लिए DMRC की तरफ से एक नई सौगात दी गई है, जो उनके सफर को अब और आसान बना देगी। दिल्ली मेट्रो ने अब अपने सभी स्टेशनों पर टिकट वेंडिंग मशीन (TVM) और काउंटरों पर UPI (Unified Payments Interface) से पेमेंट करने की सुविधा मुहैया करा दी है। पहले इन पर कैश, डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए ही टिकट या स्मार्ट कार्ड रिचार्ज हो पाते थे।
DMRC की प्रेस रिलीज के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो देश की पहली मेट्रो प्रणाली थी जिसने शुरुआत में 2018 में नोएडा और गाजियाबाद सेक्शन पर चुनिंदा TVM पर इस UPI सुविधा को शुरू किया था जिसे अब नेटवर्क पर आगे बढ़ाया जा रहा है।
Also read: भारत से स्मार्टफोन शिपमेंट 2023 की पहली छमाही में 10% लुढ़का- IDC
मेट्रो नेटवर्क में 125 से अधिक स्टेशनों पर TVM को पहले ही अपग्रेड किया जा चुका है, जो टिकटिंग सेवाओं को सुव्यवस्थित करने और दिल्ली-NCR में पब्लिक ट्रासपोर्ट के समग्र आधुनिकीकरण में योगदान करने के लिए भुगतान का तेज, अधिक सुविधाजनक और सुरक्षित तरीका प्रदान करता है। UPI सुविधा वाले TVM को एक सप्ताह के भीतर बढ़ाया जाएगा।
1. सबसे पहले वह सर्विस चुनें जिसे आप टिकट वेंडिंग मशीन (TVM) पर उपयोग करना चाहते हैं।
2. टिकट वेंडिंग मशीन कई पेमेंट ऑप्शन प्रदान करती है। बताए गए अन्य विकल्पों में से UPI को चुनें।
3. टिकट वेंडिंग मशीन की स्क्रीन पर एक क्यूआर कोड दिखाई देगा। समय सीमा के भीतर क्यूआर कोड को स्कैन करने के लिए UPI को सपोर्ट करने वाले किसी भी स्मार्टफोन ऐप का उपयोग करें।
4. DMRC टिकट वेंडिंग मशीन पेमेंट को प्रोसेस करती है और UPI पेमेंट सफल होने के बाद यात्री को टिकट या स्मार्ट कार्ड रिचार्ज जारी करती है।
TVM द्वारा लेनदेन के लिए एक रसीद जारी की जाएगी।
Also read: Delhi Metro Reels: ओपेन योर कैमरा, ना ना ना, मेट्रो के अंदर ‘रील’ बनाना अब पड़ेगा महंगा!
पैसेंजर ग्राहक सेवा केंद्र पर ऑपरेटर को बता सकते हैं कि वे UPI से पेमेंट करना चाहते हैं। इसके बाद पैसेंजर इंफॉर्मेशन डिस्पले (PID) स्क्रीन पर एक क्यूआर कोड दिखाई देगा। अब आप आपने स्मार्टफोन का उपयोग करके क्यूआर कोड स्कैन करके UPI के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं और टोकन प्राप्त कर सकते हैं।