facebookmetapixel
Economic Survey में बड़ा प्रस्ताव: सरकारी कंपनी की परिभाषा बदलकर विनिवेश की राह होगी आसानEconomic Survey में दो-टूक: ‘रेवड़ी कल्चर’ से राज्यों के विकास पर खतरा, राजस्व घाटे में आएगा भारी उछालEconomic Survey की चेतावनी: पीपीपी को ‘एसेट सेल’ मानने की धारणा से इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश पर ब्रेक लगने की आशंकाEconomic Survey में बड़ी चेतावनी: ‘अस्थिर’ और ‘कम मददगार’ वैश्विक माहौल से बढ़ेगी भारत की चुनौतियांEconomic Survey 2026: उल्टे शुल्क ढांचे में सुधार से भारत बन सकता है ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हबEconomic Survey में अनुमान: वित्त वर्ष 2027 में 7.2% तक जा सकती है भारत की GDP रफ्तारEconomic Survey 2026: कॉर्पोरेट बॉन्ड बाजार को मजबूत बनाने व टैक्स ढांचे में सुधार की जोरदार वकालतआर्थिक समीक्षा की दो-टूक: वैश्विक अनिश्चितता में स्वदेशी पर फोकस अब अनिवार्यEconomic Survey 2026: ई-वे बिल को प्रवर्तन नहीं, बाधारहित लॉजिस्टिक्स सुविधा के रूप में देखने का सुझावEconomic Survey 2026: मैन्युफैक्चरिंग को राष्ट्रीय मिशन बनाने पर जोर, जीवीसी एकीकरण से बढ़ेगी प्रतिस्पर्धा

तेलंगाना में ट्रंप समूह का 1 लाख करोड़ का बड़ा दांव, फ्यूचर सिटी बनेगी ग्लोबल हब

इस निवेश का दायरा राज्य में रियल एस्टेट एवं बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के अलावा मीरखानपेट के समीप ‘भारत फ्यूचर सिटी’ तक होगा

Last Updated- December 08, 2025 | 10:30 PM IST
Revanth Reddy

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के परिवार के नेतृत्व वाले ट्रंप समूह ने आज कहा कि वह अगले 10 वर्षों के दौरान तेलंगाना में करीब 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगा। यह अमेरिका के बाहर ट्रंप परिवार के सबसे बड़े निवेश में से एक होगा।  इस घोषणा से महज एक दिन पहले राज्य सरकार ने हैदराबाद में एक महत्त्वपूर्ण  सड़क का नाम डॉनल्ड ट्रंप के नाम पर रखने का प्रस्ताव दिया है। हैदराबाद में अमेरिका के महावाणिज्य दूतावास के सामने वाली सड़क को अब ‘डॉनल्ड ट्रंप एवेन्यू’ कहा जाएगा।

इस निवेश का दायरा राज्य में रियल एस्टेट एवं बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के अलावा मीरखानपेट के समीप ‘भारत फ्यूचर सिटी’ तक होगा। फ्यूचर सिटी रेवंत रेड्डी सरकार की एक विशाल शहरी परियोजना है जो हैदराबाद से करीब दो घंटे की दूरी पर है। यह 765 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला होगा, जिसमें श्रीशैलम और नागार्जुन सागर राजमार्गों के बीच 56 गांव शामिल हैं। फ्यूचर सिटी डेवलपमेंट अथॉरिटी (एफसीडीए) इसका निर्माण कर रही है।

ट्रंप मीडिया ऐंड टेक्नॉलजी ग्रुप के निदेशक एरिक स्विडर ने भारत फ्यूचर सिटी में आयोजित तेलंगाना राइजिंग समिट को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं माननीय मुख्यमंत्री (ए रेवंत रेड्डी) को यह बताना चाहता हूं कि अगले 10 वर्षों के दौरान हम अपने संगठनों के जरिये फ्यूचर सिटी और यहां के इलाकों को विकसित करने में 1 लाख करोड़ रुपये तक का निवेश करना चाहते हैं। मैं यह अवसर देने के लिए आभारी हूं।’

उन्होंने कहा, ‘भारत आगे बढ़ता रहेगा और टेक्नॉलजी के क्षेत्र में दुनिया का नेतृत्व करेगा। मैं समझता ​हूं यह जरूरी है कि हम मिलकर काम करने और साथ मिलकर निवेश के तरीके तलाशें। हमने यहां ऐसी टेक्नॉलजी देखी है जहां निवेश के लिए मैं काफी उत्साहित हूं।’

ट्रंप परिवार भारत में ट्रंप टावर्स के जरिये अपनी पहचान पहले ही बना चुका है जो ट्रंप ब्रांड की रियल एस्टेट परियोजनाओं की श्रृंखला है। मगर भारत में ट्रंप टावर्स का कारोबारी मॉडल ब्रांड लाइसेंसिंग रणनीति का पालन करता है और उसमें कोई प्रत्यक्ष निवेश नहीं होता है। फिलहाल देश में चार ट्रंप टावर संपत्तियां मुंबई, पुणे, गुरुग्राम और कोलकाता में हैं।

स्विडर ने कहा, ‘मैं समझता हूं कि पूंजी प्रवाह को भी रास्ता मिल जाए तो वह पानी की ही तरह सबसे आसान जगह की ओर स्वत: प्रवाहित होने लगेगी। अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो मुख्यमंत्री ने बिल्कुल स्पष्ट कर दिया है कि यहां हमारी पूंजी का स्वागत किया जाएगा। यह एक ऐसी जगह है जो तेजी से आगे बढ़ रही है।’

स्विडर ने कहा, ‘अगर आप 20 साल पीछे जाते हैं तो भारत प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में कॉल सेंटर तक ही सीमित था। मगर आज आप देख सकते हैं कि दुनिया भर की प्रौद्योगिकी कंपनियों में कौन काम कर रहा है। इससे आप समझ जाएंगे कि प्रतिभा भारत से आ रही है। आज आप देख सकते हैं कि दुनिया भर में प्रौद्योगिकी पूंजी भारत से आ रही है। भारत आगे बढ़ रहा है।’

फ्यूचर सिटी की एक संभावित परियोजना बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन द्वारा विकसित होने वाली विश्वस्तरीय फिल्म सिटी है। ऐसी खबरें हैं कि रिलायंस फाउंडेशन की वन्यजीव संरक्षण पहल वनतारा भी इस क्षेत्र के समीप पशुओं के लिए एक बचाव एवं पुनर्वास केंद्र स्थापित करने की योजना बना रही है। शहर में करीब 3,000 करोड़ रुपये की होटल परियोजनाएं भी संभावित हैं।

First Published - December 8, 2025 | 10:30 PM IST

संबंधित पोस्ट