facebookmetapixel
गोल्ड सिल्वर रेशियो ने दिया संकेत, क्या चांदी की तेजी अब थकने वाली है? एक्सपर्ट्स से समझिए42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटस

Trade Deficit: तेल व सोने के आयात ने बढ़ाया व्‍यापार घाटा

निर्यात में हल्की बढ़त, आयात में जोरदार उछाल से बढ़ा व्यापार घाटा

Last Updated- April 15, 2025 | 10:30 PM IST
India's import of Russian oil drops in Nov to lowest level since June 2022 छूट में कमी के बाद नवंबर में भारत का रूस से कच्चे तेल का आयात घटा

मार्च महीने में भारत से वस्‍तुओं का निर्यात 0.67 फीसदी बढ़कर 41.97 अरब डॉलर रहा। अमेरिका द्वारा लगाए गए जवाबी शुल्‍क के 9 अप्रैल से प्रभावी होने की आशंका से पहले माल भेजे जाने से निर्यात में इजाफा हुआ है। हालांकि अब अमेरिका ने जवाबी शुल्‍क पर अस्‍थायी रोक लगा दी है। इसी तरह मार्च में आयात 11 फीसदी बढ़कर 63.51 अरब डॉलर पहुंच गया, जिसकी वजह से व्‍यापार घाटे की खाई और चौड़ी होकर 21.54 अरब डॉलर हो गई।

वाणिज्य विभाग द्वारा आज जारी आंकड़ों के अनुसार आयात में वृद्धि मुख्य रूप से तेल और सोने का आयात तेजी से बढ़ने के कारण हुई है। मार्च में 19 अरब डॉलर मूल्‍य के तेल का आयात किया गया जो मई 2024 के बाद सबसे अधिक है। मई 2024 में 19.95 अरब डॉलर मूल्‍य के तेल का आयात किया गया था। कुल मिलाकर वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान वस्‍तुओं का निर्यात एक वर्ष पूर्व की समान अवधि के 437.07 अरब डॉलर की तुलना में 437.42 अरब डॉलर पर लगभग स्थिर रहा।

वैश्विक बाजार में पेट्रोलियम के दाम में नरमी और अमेरिका की व्‍यापार नीतियों से दुनिया भर में आर्थिक अनिश्चितता बढ़ने से वित्त वर्ष 2025 के 12 महीनों में से 6 में निर्यात में गिरावट आई थी। वाणिज्‍य सचिव सुनील बड़थ्‍वाल ने कहा कि भू-राजनीतिक तनाव, समुद्री मार्ग के प्रभावित होने और विकसित देशों में मंदी की आशंका के मद्देनजर वित्त वर्ष 2025 व्‍यापार के लिहाज से कठिन साल रहा।

उन्‍होंने कहा, ‘हालांकि भारत ने अन्‍य देशों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है।’ भारत से वस्तु निर्यात का परिदृश्य अनिश्चित बना हुआ है क्योंकि जवाबी और क्षेत्र विशेष के लिए अतिरिक्‍त शुल्‍क का खतरा मंडरा रहा है। अमेरिका इस्पात, एल्युमीनियम और वाहन आयात जैसे क्षेत्रों पर इस तरह का शुल्‍क पहले ही लागू कर चुका है।

अमेरिका ने देश-विशिष्ट जवाबी शुल्कों के कार्यान्वयन को अस्थायी रूप से रोक दिया है। अमेरिकी प्रशासन ने चीन को छोड़कर अपने सभी व्यापार में भागीदार देशों पर 10 फीसदी अतिरिक्त आयात शुल्क लगाया है, इससे दुनिया भर में अनिश्चितता पैदा हो गई है।

बड़थ्‍वाल ने कहा कि आगे चलकर निर्यात का परिदृश्य अमेरिका द्वारा लिए जा रहे निर्णय के बीच कई कारकों पर निर्भर करेगा, जिसमें जवाबी शुल्कों पर 90 दिनों की रोक, कुछ इलेक्ट्रॉनिक्स वस्तुओं पर छूट, कुछ देशों द्वारा जवाबी कार्रवाई की संभावना, विभिन्न देशों द्वारा अमेरिका के साथ व्‍यापार समझौता करने का प्रयास शामिल है।

आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि गैर-पेट्रोलियम उत्‍पादों का निर्यात मार्च में 2.2 फीसदी की वृद्धि के साथ 37.07 अरब डॉलर रहा। इक्रा की मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा कि निर्यात के आंकड़े ने प्रस्तावित शुल्‍क से पहले शिपमेंट की फ्रंट लोडिंग की उम्मीदों को झुठला दिया, जिससे घाटे का आंकड़ा उम्मीद से अधिक हो गया।

First Published - April 15, 2025 | 10:30 PM IST

संबंधित पोस्ट