facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

Trade Deficit: तेल व सोने के आयात ने बढ़ाया व्‍यापार घाटा

निर्यात में हल्की बढ़त, आयात में जोरदार उछाल से बढ़ा व्यापार घाटा

Last Updated- April 15, 2025 | 10:30 PM IST
India's import of Russian oil drops in Nov to lowest level since June 2022 छूट में कमी के बाद नवंबर में भारत का रूस से कच्चे तेल का आयात घटा

मार्च महीने में भारत से वस्‍तुओं का निर्यात 0.67 फीसदी बढ़कर 41.97 अरब डॉलर रहा। अमेरिका द्वारा लगाए गए जवाबी शुल्‍क के 9 अप्रैल से प्रभावी होने की आशंका से पहले माल भेजे जाने से निर्यात में इजाफा हुआ है। हालांकि अब अमेरिका ने जवाबी शुल्‍क पर अस्‍थायी रोक लगा दी है। इसी तरह मार्च में आयात 11 फीसदी बढ़कर 63.51 अरब डॉलर पहुंच गया, जिसकी वजह से व्‍यापार घाटे की खाई और चौड़ी होकर 21.54 अरब डॉलर हो गई।

वाणिज्य विभाग द्वारा आज जारी आंकड़ों के अनुसार आयात में वृद्धि मुख्य रूप से तेल और सोने का आयात तेजी से बढ़ने के कारण हुई है। मार्च में 19 अरब डॉलर मूल्‍य के तेल का आयात किया गया जो मई 2024 के बाद सबसे अधिक है। मई 2024 में 19.95 अरब डॉलर मूल्‍य के तेल का आयात किया गया था। कुल मिलाकर वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान वस्‍तुओं का निर्यात एक वर्ष पूर्व की समान अवधि के 437.07 अरब डॉलर की तुलना में 437.42 अरब डॉलर पर लगभग स्थिर रहा।

वैश्विक बाजार में पेट्रोलियम के दाम में नरमी और अमेरिका की व्‍यापार नीतियों से दुनिया भर में आर्थिक अनिश्चितता बढ़ने से वित्त वर्ष 2025 के 12 महीनों में से 6 में निर्यात में गिरावट आई थी। वाणिज्‍य सचिव सुनील बड़थ्‍वाल ने कहा कि भू-राजनीतिक तनाव, समुद्री मार्ग के प्रभावित होने और विकसित देशों में मंदी की आशंका के मद्देनजर वित्त वर्ष 2025 व्‍यापार के लिहाज से कठिन साल रहा।

उन्‍होंने कहा, ‘हालांकि भारत ने अन्‍य देशों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है।’ भारत से वस्तु निर्यात का परिदृश्य अनिश्चित बना हुआ है क्योंकि जवाबी और क्षेत्र विशेष के लिए अतिरिक्‍त शुल्‍क का खतरा मंडरा रहा है। अमेरिका इस्पात, एल्युमीनियम और वाहन आयात जैसे क्षेत्रों पर इस तरह का शुल्‍क पहले ही लागू कर चुका है।

अमेरिका ने देश-विशिष्ट जवाबी शुल्कों के कार्यान्वयन को अस्थायी रूप से रोक दिया है। अमेरिकी प्रशासन ने चीन को छोड़कर अपने सभी व्यापार में भागीदार देशों पर 10 फीसदी अतिरिक्त आयात शुल्क लगाया है, इससे दुनिया भर में अनिश्चितता पैदा हो गई है।

बड़थ्‍वाल ने कहा कि आगे चलकर निर्यात का परिदृश्य अमेरिका द्वारा लिए जा रहे निर्णय के बीच कई कारकों पर निर्भर करेगा, जिसमें जवाबी शुल्कों पर 90 दिनों की रोक, कुछ इलेक्ट्रॉनिक्स वस्तुओं पर छूट, कुछ देशों द्वारा जवाबी कार्रवाई की संभावना, विभिन्न देशों द्वारा अमेरिका के साथ व्‍यापार समझौता करने का प्रयास शामिल है।

आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि गैर-पेट्रोलियम उत्‍पादों का निर्यात मार्च में 2.2 फीसदी की वृद्धि के साथ 37.07 अरब डॉलर रहा। इक्रा की मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा कि निर्यात के आंकड़े ने प्रस्तावित शुल्‍क से पहले शिपमेंट की फ्रंट लोडिंग की उम्मीदों को झुठला दिया, जिससे घाटे का आंकड़ा उम्मीद से अधिक हो गया।

First Published - April 15, 2025 | 10:30 PM IST

संबंधित पोस्ट