facebookmetapixel
ट्रंप प्रशासन की कड़ी जांच के बीच गूगल कर्मचारियों को मिली यात्रा चेतावनीभारत और EU पर अमेरिका की नाराजगी, 2026 तक लटक सकता है ट्रेड डील का मामलाIndiGo यात्रियों को देगा मुआवजा, 26 दिसंबर से शुरू होगा भुगतानटेस्ला के सीईओ Elon Musk की करोड़ों की जीत, डेलावेयर कोर्ट ने बहाल किया 55 बिलियन डॉलर का पैकेजत्योहारी सीजन में दोपहिया वाहनों की बिक्री चमकी, ग्रामीण बाजार ने बढ़ाई रफ्तारGlobalLogic का एआई प्रयोग सफल, 50% पीओसी सीधे उत्पादन मेंसर्ट-इन ने चेताया: iOS और iPadOS में फंसी खतरनाक बग, डेटा और प्राइवेसी जोखिम मेंश्रम कानूनों के पालन में मदद के लिए सरकार लाएगी गाइडबुकभारत-ओमान CEPA में सामाजिक सुरक्षा प्रावधान पर होगी अहम बातचीतईयू के लंबित मुद्दों पर बातचीत के लिए बेल्जियम जाएंगे पीयूष गोयल

36 में से 20 राज्यों में घटा जीएसटी कलेक्शन, जीएसटी 2.0 लागू होने का असर

अक्टूबर महीने में राज्य जीएसटी संग्रह में महज 2% वृद्धि हुई। जबकि सकल जीएसटी 4.6% बढ़ा। वित्त वर्ष की पहली छमाही के दौरान मजबूत संग्रह के बाद कर की रफ्तार सुस्त हुई है।

Last Updated- November 04, 2025 | 9:48 PM IST
GST

अक्टूबर महीने में 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में से 20 में वस्तु एवं सेवा कर संग्रह में कमी आई है। वित्त वर्ष 2026 में एक महीने के दौरान कर संग्रह का यह सबसे कमजोर प्रदर्शन रहा है, जिसकी वजह जीएसटी 2.0 लागू किए जाने के बाद कारोबारियों द्वारा दरों का समायोजन है।

अक्टूबर महीने में राज्य जीएसटी संग्रह में महज 2 प्रतिशत वृद्धि हुई, जबकि सकल जीएसटी 4.6 प्रतिशत बढ़ा है। वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) के दौरान मजबूत संग्रह के बाद कर की रफ्तार सुस्त हुई है। मई में वृद्धि दर 13 प्रतिशत के शीर्ष पर थी।

प्रमुख राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का जीएसटी संग्रह अक्टूबर महीने में ऋणात्मक रहा, जिनमें हिमाचल प्रदेश (-17 प्रतिशत), झारखंड (-15 प्रतिशत), उत्तराखंड (-13 प्रतिशत), आंध्र प्रदेश (-9 प्रतिशत), मध्य प्रदेश (-5 प्रतिशत), राजस्थान (-3 प्रतिशत) और दिल्ली (-1 प्रतिशत) शामि हैं। यहां तक कि कर संग्रह में बड़ी हिस्सेदारी वाले राज्यों, हरियाणा (0 प्रतिशत), महाराष्ट्र (3 प्रतिशत), तमिलनाडु (4 प्रतिशत) और गुजरात (6 प्रतिशत) का प्रदर्शन भी स्थिर रहा।

बहरहाल कर्नाटक और तेलंगाना में कर संग्रह अक्टूबर में 10 प्रतिशत बढ़ा, जहां सितंबर में संग्रह सुस्त रहा था। अधिकारियों और विशेषज्ञों का कहना है कि जीएसटी 2.0 में कर में कमी किए जाने से ऐसा हुआ है, जो 22 सितंबर से लागू हुआ। जीएसटी संग्रह के आंकड़े पहले के महीने के होते हैं, ऐसे में अक्टूबर के आंकड़े में ज्यादातर कारोबारियों ने सितंबर में इनवाइसिंग रोक रखी थी, जिससे ग्राहकों को कम दर का लाभ मिल सके।

एक अधिकारी ने कहा, ‘सितंबर में नई दरें सिर्फ अंतिम 8 दिन लागू थीं। उसके पहले तमाम कारोबारियों ने दरों में कटौती का अनुमान लगाते हुए बिक्री रोक रखी थी।’

First Published - November 4, 2025 | 9:45 PM IST

संबंधित पोस्ट