देश के आठ प्रमुख बुनियादी उद्योगों की उत्पादन वृद्धि अक्टूबर में सालाना आधार पर सुधर कर 3.1 प्रतिशत हो गई। सितंबर में यह आंकड़ा सुधरकर 2.4 प्रतिशत हुआ था। इससे पहले अगस्त में बुनियादी क्षेत्र में बीते 42 महीनों के दौरान पहली बार गिरावट (-1.6 प्रतिशत) हुई थी।
हालांकि अक्टूबर 2023 में बुनियादी क्षेत्र ने 12.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक क्रमिक सुधार कोयले (7.8 फीसदी), स्टील (4.2 फीसदी) और बिजली (0.6 फीसदी) के उत्पादन में तेजी के कारण देखा गया जबकि उर्वरकों (0.4 फीसदी), रिफाइनरी उत्पादों (5.2 फीसदी) और सीमेंट (3.3 फीसदी) के उत्पादन में कमी आई।
वहीं दूसरी ओर कच्चे तेल (-4.8 फीसदी) और प्राकृतिक गैस (-1.2 फीसदी) के उत्पादन में महीने के दौरान कमी आई।