टाटा बोइंग एयरोस्पेस लिमिटेड (टीबीएएल) ने गुरुवार को कहा कि उसने भारतीय सेना द्वारा ऑर्डर किए गए छह एएच-64 अपाचे हेलीकॉप्टरों के लिए पहले ‘फ्यूजलेज’ की आपूर्ति कर दी है। ‘फ्यूजलेज’ (हवाई जहाज का ढांचा) का निर्माण हैदराबाद में टीबीएएल के निर्माण केंद्र में किया गया है।
बोइंग इंडिया के अध्यक्ष सलिल गुप्ते ने कहा, ‘‘यह एक गर्व की बात है और यह हैदराबाद में हमारे संयुक्त उद्यम टाटा बोइंग एयरोस्पेस लिमिटेड में ‘आत्मनिर्भर भारत’ और विश्व स्तरीय विनिर्माण क्षमताओं के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का भी प्रमाण है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अपाचे भारतीय सेना की क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि करेगा, ठीक वैसे ही जैसे एएच-64 भारतीय वायु सेना के महत्वपूर्ण लिए है।’’