facebookmetapixel
SEBI की 12 सितंबर को बोर्ड मीटिंग: म्युचुअल फंड, IPO, FPIs और AIFs में बड़े सुधार की तैयारी!Coal Import: अप्रैल-जुलाई में कोयला आयात घटा, गैर-कोकिंग कोयले की खपत कमUpcoming NFO: पैसा रखें तैयार! दो नई स्कीमें लॉन्च को तैयार, ₹100 से निवेश शुरूDividend Stocks: 100% का तगड़ा डिविडेंड! BSE 500 कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्तेUpcoming IPOs: यह हफ्ता होगा एक्शन-पैक्ड, 3 मेनबोर्ड के साथ कई SME कंपनियां निवेशकों को देंगी मौकेरुपये पर हमारी नजर है, निर्यातकों की सहायता लिए काम जारी: सीतारमणमहंगाई के नरम पड़ने से FY26 में नॉमिनल जीडीपी ग्रोथ में कमी संभव: CEA अनंत नागेश्वरनOYO की पैरेंट कंपनी का नया नाम ‘प्रिज्म’, ग्लोबल विस्तार की तैयारीMarket Outlook: महंगाई डेटा और ग्लोबल ट्रेंड्स तय करेंगे इस हफ्ते शेयर बाजार की चालFPI ने सितंबर के पहले हफ्ते में निकाले ₹12,257 करोड़, डॉलर और टैरिफ का असर

मार्च तक कोयला भंडार दोगुना करने का लक्ष्य

Last Updated- January 13, 2023 | 2:22 PM IST
कोल इंडिया

केंद्रीय बिजली मंत्रालय द्वारा सभी बिजली उत्पादन कंपनियों को अपनी आवश्यकता के 6 फीसदी तक कोयले का आयात करने का निर्देश देने के कुछ दिनों बाद कोयला मंत्रालय का विचार है कि आयात निर्णय सिर्फ एक सावधानी का कार्य है और घरेलू कोयले की क्षमता में वृद्धि होगी। कोयला मंत्रालय के सचिव अमृत लाल मीणा ने कहा कि राष्ट्रीय खनिक कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) की सभी कोयला कंपनियों के पास आने वाली गर्मी के मौसम के लिए उनके लक्षित उत्पादन से अधिक कोयला है।

मीणा ने कहा, ‘कोयला कंपनियों और बिजली संयंत्रों के पास पर्याप्त कोयले का भंडार है। हालांकि, बिजली की मांग में काफी वृद्धि हुई है। यह एक चुनौती है इसलिए कोयला आयात का फैसला लिया गया। लेकिन पिछले सीजन के दौरान सीआईएल ने अपनी अनुमानित आपूर्ति से अधिक आपूर्ति की है।’

कोयला मंत्रालय के अनुमान के अनुसार, मार्च 2023 तक कोयला कंपनियों का कोयला भंडार 6.5 करोड़ टन हो जाएगा। अभी यह 3.4 करोड़ टन है। बिजली संयंत्रों के पास मंत्रालय के मार्च तक 4.5 करोड़ टन भंडार की उम्मीद कर रहा है जो भी 3 करोड़ टन है।

सचिव कहते हैं, ‘यह सभी मोर्चों पर एक महत्वपूर्ण उछाल होगा। दिसंबर 2021 में कोयला कंपनियों के पास शेष माल 3.3 करोड़ टन था। हम उत्पादन बढ़ाकर इसे दोगुना करने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।’

इस हफ्ते की शुरुआत में, बिजली मंत्रालय ने एक आधिकारिक निर्देश के माध्यम से कहा कि घरेलू कोयले की आपूर्ति में वृद्धि हुई है, यह बिजली की मांग में अभूतपूर्व वृद्धि को पूरा करने के लिए पर्याप्त नहीं है।

मंत्रालय ने सोमवार को कहा था, ‘ऐसे परिदृश्य में जहां ऊर्जा की मांग बढ़ रही है और कोयले की आपूर्ति में वृद्धि घरेलू कोयले की आवश्यकता के अनुरूप नहीं है, मिश्रित उद्देश्यों के लिए आयातित कोयले के उपयोग को जारी रखने की आवश्यकता उत्पन्न हुई है। ऊर्जा मंत्रालय ने जेनको को चालू वित्त वर्ष की शेष अवधि और अगले वित्त वर्ष की पहली छमाही (सितंबर 2023 तक) के लिए 6 फीसदी (वजन के हिसाब से) सम्मिश्रण के लिए कोयले का आयात करने का निर्देश देता है।’

पिछले हफ्ते, देश की बिजली मांग 200 गीगावॉट के आंकड़े को पार कर गई, जो गर्मियों के दौरान चरम मांग से मेल खाती है।
पिछले साल गर्मी के महीनों के दौरान, जेनकोस और राज्यों ने कोयले की भारी कमी का दावा किया, जिसके कारण बिजली मंत्रालय ने उन्हें कोयला आयात करने का निर्देश दिया। निर्देश तीन महीने में वापस ले लिया गया था।

First Published - January 13, 2023 | 2:08 PM IST

संबंधित पोस्ट