सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के पूंजीगत व्यय में जारी रफ्तार से चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (वित्त वर्ष 23 की तीसरी तिमाही) में पूंजीगत वस्तुओं वाली कंपनियों के राजस्व और आय वृद्धि में सालाना आधार पर मदद मिलने की संभावना है। इस क्षेत्र के विशेषज्ञों का कहना है कि हालांकि क्रमिक रूप से राजस्व और आय के आंकड़े सुस्त नजर आ रहे हैं, लेकिन अक्टूबर-दिसंबर की अवधि के दौरान जोरदार ऑर्डर मिले हैं।
पूंजीगत वस्तुओं के बाजार पर नजर रखने वाले विश्लेषकों ने कहा कि इस क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियों के लिए सालाना आधार पर करीब 13 प्रतिशत की शुद्ध बिक्री वृद्धि और कर के बाद लाभ (पीएटी) में 10.3 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद है। इसमें बीएस रिसर्च ब्यूरो द्वारा संकलित की गई 25 शीर्ष कंपनियों की सूची में लार्सन ऐंड टुब्रो (एल ऐंड टी), थर्मेक्स, एबीबी, सीमेंस और केईसी इंटरनैशनल शामिल हैं।
बीएस रिसर्च के आंकड़ों से पता चलता है कि तिमाही आधार पर राजस्व और कर के बाद लाभ वृद्धि दोनों ही इस क्षेत्र की कंपनियों के लिए 3.3 प्रतिशत और 6.4 प्रतिशत बढ़ने की संभावना है। दूसरी ओर एबिटा में क्रमिक आधार पर 5.9 प्रतिशत की गिरावट नजर आने के आसार हैं। आंकड़ों से पता चलता है कि एक साल पहले की अवधि की तुलना में एबिटा में 13.3 प्रतिशत वृद्धि नजर आने के आसार हैं।
केईसी इंटरनैशनल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी विमल केजरीवाल कहते हैं ‘पानी, रेलवे, पारेषण और वितरण जैसे क्षेत्रों में निविदा गतिविधि मजबूत बनी हुई हैं।’ वह कहते हैं कि साथ ही साथ निजी पूंजीगत व्यय की गतिविधि भी जोर पकड़ रही है।
एलऐंडटी के मुख्य कार्याधिकारी और प्रबंध निदेशक एसएन सुब्रह्मण्यन ने कर्मचारियों को नए साल के अपने संबोधन में कहा था कि कंपनी के पास अब तक के सबसे ज्यादा बचे हुए ऑर्डर हैं, जो सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की कंपनियों द्वारा दमदार निविदा गतिविधि की ओर संकेत करते हैं।
यह भी पढ़ें: पश्चिमी भारत में पैठ बढ़ाएगी लाल पैथलैब्स
सुब्रह्मण्यन ने कहा ‘सरकार ने प्रमुख बुनियादी ढांचा पूंजीगत व्यय शुरू किया है।’ उन्होंने कहा कि पीएलआई योजनाओं की शुरुआत और कारोबार सुगमता जैसे सक्रिय कदमों ने वृद्धि का सकारात्मक माहौल तैयार किया है।
मुंबई की ब्रोकर एलारा कैपिटल के विश्लेषक हर्षित कपाड़िया और मुदित काबरा के अनुसार दिसंबर तिमाही में पूंजीगत वस्तुओं वाली कंपनियों को मिलने वाले ऑर्डर इस क्षेत्र में आठ साल में सबसे अधिक रहे। कपाड़िया और काबरा ने 4 जनवरी की अपनी रिपोर्ट में कहा कि पूंजीगत वस्तुओं वाली प्रमुख कंपनियों ने वित्त वर्ष 23 की तीसरी तिमाही के दौरान 41,500 करोड़ के संचयी ऑर्डर की घोषणा की है। सालाना आधार पर यह 240 प्रतिशत की वृद्धि है, जो आठ साल में सबसे अधिक तिमाही दर है।