facebookmetapixel
Gujarat Kidney IPO की शेयर बाजार में पॉजिटिव एंट्री, 6% प्रीमियम पर लिस्ट हुए शेयरGold silver price today: सोने-चांदी के दाम उछले, MCX पर सोना ₹1.36 लाख के करीबDelhi Weather Today: दिल्ली में कोहरे के चलते रेड अलर्ट, हवाई यात्रा और सड़क मार्ग प्रभावितNifty Outlook: 26,000 बना बड़ी रुकावट, क्या आगे बढ़ पाएगा बाजार? एनालिस्ट्स ने बताया अहम लेवलStock Market Update: शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत, सेंसेक्स 150 अंक गिरकर खुला; निफ्टी 25900 के नीचेबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, 80 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांसStocks To Watch Today: InterGlobe, BEL, Lupin समेत इन कंपनियों के शेयरों पर आज रहेगा फोकसYear Ender: भारत के ऊर्जा क्षेत्र के लिए 2025 चुनौतियों और उम्मीदों का मिला-जुला साल रहानवंबर में औद्योगिक उत्पादन 25 महीने में सबसे तेज बढ़ा, विनिर्माण और खनन ने दिया बढ़ावाBPCL आंध्र प्रदेश रिफाइनरी में 30-40 फीसदी हिस्सेदारी विदेशी निवेशकों को बेचेगी, निवेश पर बातचीत शुरू

पश्चिमी भारत में पैठ बढ़ाएगी लाल पैथलैब्स

कंपनी के स्वामित्व वाली सबअर्बन डायग्नोस्टिक्स का करीब 70-80 प्रतिशत राजस्व मुंबई के बाजार से आता है

Last Updated- January 08, 2023 | 8:36 PM IST
Lal PathLabs to increase penetration in western India
BS

भारत में निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी स्वास्थ्य जांच कंपनी डॉ. लाल पैथलैब्स अगले पांच साल में पश्चिमी भारत के बाजारों में अपना दबदबा बढ़ाना चाहती है। कंपनी अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक इकाई सबअर्बन डायग्नोस्टिक्स की मदद से अपनी पैठ बढ़ाने पर जोर देगी।

सबअर्बन डायग्नोस्टिक्स का करीब 70-80 प्रतिशत राजस्व मुंबई के बाजार से आता है और इस कंपनी ने इस शहर अब अब अपनी 13,000 वर्ग फुट के आकार वाली रेफरेंस लैबोरेटरी खोली है। कंपनी ने दावा किया है कि यह किसी निजी स्वास्थ्य जांच प्रदाता द्वारा पहली बायोसेफ्टी लेवल-3 (बीएसएल-3) प्रयोगशाला है। बीएसएल-3 लैब में 2,800 तरह के टेस्ट किए जाते हैं।

डॉ. लाल पैथलैब्स के प्रबंध निदेशक ओम मनचंदा ने कहा कि पश्चिमी क्षेत्र का योगदान जहां वित्त वर्ष 2015 में 6 प्रतिशत था, वहीं वित्त वर्ष 2020 में यह बढ़कर 8 प्रतिशत और वित्त वर्ष 2023 की पहली छमाही में 15 प्रतिशत पर पहुंच गया। डॉ. लाल पैथलैब्स ने 2021 में सबअर्बन डायग्नोस्टिक्स का अधिग्रहण किया और पश्चिम भारतीय बाजार में दोहरे-ब्रांड की रणनीति के साथ आगे बढ़ने पर जोर दिया।

यह भी पढ़ें: बजट में कृत्रिम हीरे के कच्चे माल पर आयात शुल्क हटाने की मांग

मौजूदा समय में लाल पैथलैब्स की 36 प्रयोगशालाएं हैं, जबकि सबअर्बन के लिए यह आंकड़ा 38 है। महाराष्ट्र में, लाल पैथलैब्स की 17 और सबअर्बन की 33 प्रयोगशालाएं हैं। वहीं मुंबई के बाजार में लाल पैथलैब्स की 5 जबकि सबअर्बन की 23 प्रयोगशालाएं हैं।

मनचंदा ने कहा कि लाल पैथलैब्स की नजर अगले पांच साल में पश्चिमी भारत के बाजार में पैठ बढ़ाने पर है। मुंबई बाजार में भागीदारी के संदर्भ में सबअर्बन डायग्नोस्टिक्स दूसरे नंबर की कंपनी होगी। नई रेफरेंस लैब के बाद, सबअर्बन की टेस्टिंग संख्या करीब 4 गुना तक बढ़ने का अनुमान है।

First Published - January 8, 2023 | 8:36 PM IST

संबंधित पोस्ट