facebookmetapixel
विदेशी निवेशकों की पकड़ के बावजूद इस शेयर में बना ‘सेल सिग्नल’, जानें कितना टूट सकता है दाम35% करेक्ट हो चुका है ये FMCG Stock, मोतीलाल ओसवाल ने अपग्रेड की रेटिंग; कहा – BUY करें, GST रेट कट से मिलेगा फायदा2025 में भारत की तेल मांग चीन को पीछे छोड़ने वाली है, जानिए क्या होगा असररॉकेट बन गया सोलर फर्म का शेयर, आर्डर मिलते ही 11% दौड़ा; हाल ही में लिस्ट हुई थी कंपनीटायर स्टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश, रेटिंग अपग्रेड कर दी ‘BUY’; कहा-करेक्शन के बाद दौड़ेगा शेयरVeg and Non veg thali price: अगस्त में महंगी शाकाहारी और मांसाहारी थालीफिर से दुनिया की अर्थव्यवस्था में भारत-चीन का होगा दबदबा! अमेरिका को मिलेगी टक्कर?त्योहारी सीजन से पहले Audi India ने दी गुड न्यूज! ₹7.8 लाख तक घटा दी कीमतें, चेक करें नई रेट लिस्टGST 2.0 में कॉम्पेंसेशन सेस हटने से डीलर्स को बड़ा नुकसान होने का खतरा, पूर्व ICAI अध्यक्ष ने सुझाया समाधानMotilal Oswal ने इस हफ्ते के लिए चुना ये धाकड़ स्टॉक, टेक्निकल चार्ट पर दे रहा पॉजिटिव संकेत; जानें टारगेट और स्टॉपलॉस

LNG की हाजिर मांग घटने की संभावना, भारत लंबी अवधि के अनुबंधों की ओर बढ़ा

एसऐंडपी ग्लोबल का विश्लेषण— दीर्घकालिक सौदों के चलते हाजिर बाजार में मांग कम होगी, लेकिन 2027 तक कीमतें और गिरने की स्थिति में महंगे साबित हो सकते हैं अनुबंध।

Last Updated- March 06, 2025 | 10:59 PM IST
Patankar warns, there may be huge fluctuations in prices due to disruption in LNG supply

तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) के खेप की भारत की तरफ से हाजिर मांग घटने के आसार हैं। एसऐंडपी ग्लोबल कमोडिटी इनसाइट्स ने गुरुवार को बताया कि आयातकों की दो वर्ष से ज्यादा की अवधि के मध्यम और दीर्घावधि समझौते की ओर रुख करने के कारण हाजिर मांग गिर सकती है। ऐसे कुछ सौदे अगले महीने से भी लागू हो सकते हैं।

एसऐंडपी ने बताया कि लंबी अवधि के समझौतों पर अधिक आश्रित होना इस समय गलत निर्णय भी हो सकता है। इसका कारण यह है कि नई आपूर्ति बढ़ने से हाजिर मूल्य और गिर सकते हैं। ऐसी स्थिति में भारतीय खरीदार अधिक महंगे अनुबंध वाली एलएनजी को खरीदेंगे।

नए आपूर्ति और खरीद समझौते अप्रैल से लागू होने शुरू होंगे। इसमें सरकारी कंपनी गेल व कतर एनर्जी में हर महीने एक खेप का पांच वर्षीय समझौता और सरकारी कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) व अबू धाबी नैशनल ऑयल कंपनी (एडीएनओसी) के बीच साल में कम से कम छह खेप का पांच वर्षीय समझौता भी शामिल हैं। एसऐंडपी ने बताया, ‘इन समझौतों के तहत मूल्य हालिया हाजिर मूल्य करीब 13डॉलर/एमएमबीटीयू से सस्ता है लेकिन 2027 में हाजिर मूल्य और गिरने व अधिक आपूर्ति होने की स्थिति में यह महंगा सौदा साबित होगा।’

एसऐंडपी ग्लोबल कमोडिटी इनसाइट्स ने पहले बताया था कि इन दो समझौतों का मूल्य हेनरी हब कीमत के 115-121 प्रतिशत की गिरावट के समान है और इसका स्थिर मूल्य 5.6 – 5.8 डॉलर प्रति मीट्रिक मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट (एमएमबीटीयू) है।

First Published - March 6, 2025 | 10:59 PM IST

संबंधित पोस्ट