वैश्विक शिपिंग कंपनियां भारतीय ध्वज के तहत अधिक जहाजों को पंजीकृत कराने की योजना बना रही हैं। हाल में संपन्न इंडिया मैरीटाइम वीक के अलावा इन कंपनियों ने यह योजना बनाई है। भारत में शिपिंग परिचालन के लिए अनुकूल व नियामकीय पारिस्थितिकीतंत्र बनने से क्षेत्र में गतिविधियां तेजी से बढ़ी हैं।
सरकारी अधिकारी ने बताया, ‘यह कदम सबसे पहले सीएमए सीजीएम ने उठाया है। इसके बाद से कई कंपनियों ने अपने जहाजों को पुन: भारतीय झंडे के तहत लाने में रुचि दिखाई है। वैश्विक कंपनियां पहले ही घोषणा कर चुकी हैं लेकिन कई प्रमुख कैरियर्स से बातचीत जारी है।’
उन्होंने बताया कि यह कदम मैरीटाइम लीडर्स फोरम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वैश्विक मैरीटाइम कंपनियों की बातचीत का हिस्सा है। इस दौरान मैरीटाइम कंपनियों ने भारत में अपनी गतिविधियां बढ़ाने के बारे में कहा था।
यूरोपियन शिपिंग कंपनी के वैश्विक एक्जीक्यूटिव ने बताया, ‘हम भारत में बढ़ते तटीय कारोबार पर नजर रख रहे हैं। हम भारत में अपने जहाजों पर झंडा लगाकर कार्बन संबंधित नियमों का लाभ उठाना चाहते हैं।’
मोदी ने इस साल की शुरुआत में फ्रांस की यात्रा की थी और इस दौरान फ्रांसीसी कैरियर सीएमए सीजीएम के मुख्यालय का दौरा किया था। इस कंपनी ने सबसे पहले भारतीय झंडे के तहत अपने चार जहाजों को उतारा था। डेनमार्क के कैरियर एपी मोलर मेरस्क बीते सप्ताह इंडिया मैरीटाइम वीक में अपने दो जहाज भारत लाया था।