facebookmetapixel
नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जल्द शुरू होंगी एयर इंडिया, इंडिगो और अकासा की दैनिक उड़ानेंशॉर्ट-टर्म में डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट से निर्यातकों को फायदा, लेकिन आयातकों की बढ़ेंगी मुश्किलेंस्मॉल और मिड कैप फंड का रिटर्न 5 साल में 25% से ज्यादा, लार्ज कैप ने किया निराश; क्यों लुभा रही छोटी कंपनियांं?71st National Film Awards: शाहरुख खान को मिला करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड, ‘जवान’ के लिए बने बेस्ट एक्टरOpenAI-Nvidia की $100 बिलियन की डील के बाद दुनियाभर में रॉकेट बने सेमीकंडक्टर स्टॉक्सJioBlackRock Flexi Cap Fund: खत्म हुआ इंतजार, सब्सक्रिप्शन के लिए खुला फंड; ₹500 से निवेश शुरूएक महीने में 15% चढ़ गया Auto Stock, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, कमाई बढ़ने से कंपनी को होगा फायदाFlipkart BBD Sale 2025: One Plus, Nothing से लेकर Samsung तक; ₹30,000 के बजट में खरीदें ये टॉप रेटेड स्मार्टफोन्सS&P ने भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान 6.5% पर रखा बरकरार, कहा- रीपो रेट में हो सकती है कटौतीनवी मुंबई एयरपोर्ट से शुरू होंगी एयर इंडिया की नई उड़ानें, जल्द बढ़ेंगे अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन

Rupee vs Dollar: कच्चा तेल चढ़ा तो रुपया गिरा, डॉलर के मुकाबले नए निचले स्तर पर हुआ बंद

बाजार के भागीदारों का अनुमान है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रुपये की गिरावट को थोड़ा थामने के लिए विदेशी मुद्रा बाजार में हस्तक्षेप किया है।

Last Updated- October 16, 2023 | 11:12 PM IST
money

कच्चे तेल के दाम में तेजी के बीच डॉलर के मुकाबले रुपया आज 83.28 के अपने नए निचले स्तर पर बंद हुआ। रुपया 18 सितंबर को 83.27 के सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ था। बीते शुक्रवार को रुपया 83.26 पर बंद हुआ था।

बाजार के भागीदारों का अनुमान है कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने रुपये की गिरावट को थोड़ा थामने के लिए विदेशी मुद्रा बाजार में हस्तक्षेप किया है। डीलरों ने कहा कि रुपया जब 83.28 तक गिर गया था तब सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने केंद्रीय बैंक की ओर से डॉलर की बिकवाली की थी ताकि भारतीय मुद्रा और नीचे न जाए।

करूर वैश्य बैंक में ट्रेजरी प्रमुख वी आर सी रेड्डी ने कहा, ‘डॉलर सूचकांक के 107 अंक से गिरकर 105.30 रह गया है मगर पिछले कुछ दिनों से रुपया 83.10 से 83.30 के दायरे में कारोबार कर रहा है। इजरायल-हमास युद्ध के मद्देनजर कच्चे तेल में तेजी से रुपये में भी नरमी देखी जा रही है क्योंकि तेल महंगा होने के कारण तेल मार्केटिंग कंपनियां डॉलर की मांग बढ़ा रही हैं। केंद्रीय बैंक भी मुद्रा में उतार-चढ़ाव कम करने के लिए डॉलर की बिकवाली कर रहा है।’

अक्टूबर में डॉलर के मुकाबले रुपया करीब 0.3 फीसदी नीचे आ चुका है। जुलाई से सितंबर के बीच रुपया 1.2 फीसदी कमजोर हुआ है। दूसरी ओर चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में रुपया 0.2 फीसदी मजबूत हुआ था। विदेशी निवेश का प्रवाह बढ़ने से कैलेंडर वर्ष के पहले 6 महीने में रुपया 0.16 फीसदी मजबूत हुआ था। प​श्चिम ए​शिया में तनाव बढ़ने से पिछले शुक्रवार को 6 फीसदी चढ़ने के बाद ब्रेंट क्रूड 90 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर कारोबार कर रहा है। डीलरों ने कहा कि कच्चा तेल 100 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंचा तो डॉलर के मुकाबले रुपया 83.30 के पार जा सकता है।

कोटक सिक्योरिटीज में मुद्रा डेरिवेटिव्स और ब्याज दर डेरिवेटिव्स के उपाध्यक्ष अनिंद्य बनर्जी ने कहा, ‘आरबीआई ने आज 50 करोड़ डॉलर कीमत की मुद्रा बेची होगी। वह रुपये को डॉलर के मुकाबले 83.30 के स्तर पर सहारा दे रहा है।’

अमेरिका में उम्मीद से ज्यादा मुद्रास्फीति की खबर से निवेशकों को ब्याज दर फिर बढ़ने की आशंका सताने लगी है।

First Published - October 16, 2023 | 10:03 PM IST

संबंधित पोस्ट