facebookmetapixel
थाईलैंड जाने वाले सावधान! शराब पीना अब महंगा, नियम तोड़ा तो लगेगा 27,000 रुपये तक का जुर्मानाDelhi AQI Today: दिल्ली में जहरीली धुंध! AQI 400 पार, सांस लेना हुआ मुश्किल; GRAP 3 हो सकता है लागू!डिजिटल गोल्ड के झांसे से बचें! सेबी ने बताया, क्यों खतरे में है आपका पैसाकेंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाहीपूर्वोत्तर की शिक्षा में ₹21 हजार करोड़ का निवेश, असम को मिली कनकलता बरुआ यूनिवर्सिटी की सौगातकेंद्र सरकार ने लागू किया डीप सी फिशिंग का नया नियम, विदेशी जहाजों पर बैन से मछुआरों की बढ़ेगी आयCorporate Action Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड की बारिश, निवेशकों की चांदीBFSI फंड्स में निवेश से हो सकता है 11% से ज्यादा रिटर्न! जानें कैसे SIP से फायदा उठाएं900% का तगड़ा डिविडेंड! फॉर्मिंग सेक्टर से जुड़ी कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते

अक्टूबर में निकाले गए रिकॉर्ड 10.03 करोड़ E-way bill, जीएसटी कलेक्शन में मिल सकता है फायदा

गौरतलब है कि 50,000 रुपये से ज्यादा रुपये का माल भेजने यानी ट्रांसपोर्ट करने के लिए ई-वे बिल निकालना जरूरी है।

Last Updated- November 07, 2023 | 5:49 PM IST
GST

ई-वे बिल या इलेक्ट्रॉनिक परमिट (E-way Bill) जनरेशन अक्टूबर, 2023 के दौरान 10.3 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया। अभी तक साल के किसी भी एक महीने में इतनी संख्या में ई-वे बिल जेनरेट नहीं हुए हैं।

बता दें कि राज्यों के भीतर और बाहर माल भेजने या ट्रांसपोर्टेशन के लिए कारोबारियों द्वारा ऑनलाइन माध्यम से ई-वे बिल निकाला जाता है।

त्योहारी सीजन में बढ़ी बिक्री से निकले ज्यादा ई-वे बिल

ई-वे बिल जनरेशन की संख्या में वृद्धि का सबसे बड़ा कारण त्योहारी सीजन है। साल के इस समय में अक्सर बिक्री में तेजी देखी जाती है। अधिक संख्या में ई-वे बिल जेनरेशन से नवंबर में जीएसटी कलेक्शन (GST Collection) के और ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है।

50,000 रुपये से ज्यादा रुपये के माल के लिए ई-वे बिल जरूरी

गौरतलब है कि 50,000 रुपये से ज्यादा रुपये का माल भेजने यानी ट्रांसपोर्ट करने के लिए ई-वे बिल निकालना जरूरी है। ई-वे बिल की संख्या में वृद्धि अर्थव्यवस्था में मांग और आपूर्ति के रुझान का एक शुरूआती संकेत भी होता है।

अक्टूबर माह के दौरान ई-वे बिल जेनरेशन में आई लगातार वृद्धि के जीएसटी कलेक्शन के आंकड़ों में दिखाई देने की उम्मीद है। यह तेजी नवंबर के आंकड़ों में दिखाई देगी।

जीएसटी कलेक्शन में बढ़ोतरी से सरकार को मिलेगी मदद

जीएसटी कलेक्शन में बढ़ोतरी से फिस्कल डेफिसिट के लक्ष्य को बनाए रखने के लिए केंद्र सरकार की प्राप्तियों को आवश्यक सहायता मिलेगी।

बता दें कि सितंबर में ई-वे बिल जेनरेशन थोड़ा धीमा होकर 9.2 करोड़ पर आ गया था। इसके बावजूद, अक्टूबर में जीएसटी कलेक्शन बढ़कर 1.72 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो अप्रैल में दर्ज 1.87 लाख करोड़ रुपये के बाद से सबसे अधिक मंथली कलेक्शन है।

बीडीओ इंडिया में अप्रत्यक्ष टैक्स पार्टनर और लीडर गुंजन प्रभाकरन ने कहा, “लोगों द्वारा की गई खरीदारी और प्रत्याशित दिवाली मांग को पूरा करने के लिए सप्लाई चेन में कंपनियों द्वारा स्टॉक को वापस भरना ई-वे बिल जेनरेशन में वृद्धि का एक बड़ा कारण है।”

साथ ही उन्होंने राजस्व अधिकारियों द्वारा बढ़ी हुई जांच और करदाताओं द्वारा बेहतर अनुपालन को भी ई-वे बिल जेनरेशन बढ़ने के कारणों में बताया।

First Published - November 7, 2023 | 5:49 PM IST

संबंधित पोस्ट