facebookmetapixel
Delhi Pollution: प्रदूषण पर लगाम के लिए दिल्ली सरकार का कदम, कर्मचारियों के लिए बदले गए ऑफिस टाइमवंदे मातरम् के महत्त्वपूर्ण छंद 1937 में हटाए गए, उसी ने बोए थे विभाजन के बीज: प्रधानमंत्री मोदीअमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप बोले— ‘मोदी मेरे दोस्त हैं’, अगले साल भारत आने की संभावना भी जताईऑफिस मांग में टॉप-10 माइक्रो मार्केट का दबदबाBihar Elections: बिहार में मुरझा रही छात्र राजनीति की पौध, कॉलेजों से नहीं निकल रहे नए नेतासंपत्ति पंजीकरण में सुधार के लिए ब्लॉकचेन तकनीक अपनाए सरकार: सुप्रीम कोर्टदिल्ली हवाई अड्डे पर सिस्टम फेल, 300 उड़ानों में देरी; यात्रियों की बढ़ी परेशानी‘पायलट पर दोष नहीं लगाया जा सकता’ — सुप्रीम कोर्ट ने कहा, एयर इंडिया हादसे में निष्पक्ष जांच जरूरीबिहार में सत्ता वापसी की जंग: लालू की विरासत पर सवार तेजस्वी यादव के लिए चुनौतीढाका से कोलंबो तक: GenZ ने भ्रष्ट शासन पर गुस्सा दिखाना शुरू कर दिया है
Live

RBI MPC Meeting: महंगाई पर सख्ती से लगाम लगानी होगी, वरना यह फिर बढ़ सकती है- RBI गवर्नर दास

RBI MPC Meeting LIVE: तीन दिन तक चली छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक के बाद, आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि रीपो रेट को 6.5% पर स्थिर रखा गया है।

Last Updated- October 09, 2024 | 2:28 PM IST
RBI stresses on reducing cost and time of cross border remittances RBI ने सीमा पार धन प्रेषण की लागत और समय कम करने पर जोर दिया
RBI Governor Shaktikanta Das

RBI MPC Meeting LIVE: भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने आज, 9 अक्टूबर को वित्त वर्ष 2025 के लिए अपनी चौथी द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा की। तीन दिन तक चली छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक के बाद, आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि रीपो रेट को 6.5% पर स्थिर रखा गया है। यह लगातार दसवीं बार है जब रीपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि, एमपीसी ने नीति रुख को ‘समायोजन की वापसी’ से बदलकर ‘तटस्थ’ कर दिया है।

RBI नीति पर ताज़ा अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें…

 

First Published - October 9, 2024 | 7:17 AM IST

मुख्य घटनाएं

12:25

मुद्रास्फीति घट रही है, लेकिन RBI जोखिमों से है सतर्क: गवर्नर दास

RBI के गवर्नर दास ने कहा कि अब हमें इस बात पर अधिक भरोसा है कि inflation कम हो रही है, लेकिन हम जोखिमों से भी पूरी तरह अवगत हैं।
12:23

नीतिगत उपायों से आर्थिक अनिश्चितता में बेहतर निर्णय लेने में मदद मिलेगी: दास

आरबीआई गवर्नर शक्तिकान्त दास ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि नीतिगत कार्रवाई से मौद्रिक नीति समिति (MPC) को बदलते आर्थिक परिदृश्य के मुताबिक ज्यादा लचीलापन और विकल्प मिलते हैं।
12:16

आरबीआई गवर्नर दास ने कहा कि MPC का रुख ज्यादा विकल्प देता है

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि ब्याज दरें ग्रोथ और महंगाई की स्थिति पर निर्भर करेंगी। उन्होंने बताया कि यह इस पर तय होगा कि ग्रोथ और महंगाई की दरें कैसी रहेंगी।
12:15

महंगाई पर सतर्क रहने की जरूरत- दास

आरबीआई गवर्नर दास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, "महंगाई के नतीजों पर बड़े खतरे, हमें सतर्क रहना होगा।"
12:08

MPC की बैठक के बाद आरबीआई गवर्नर की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू

आरबीआई गवर्नर दास बोले- भारत की ग्रोथ स्टोरी बरकरार
10:51

आरबीआई गवर्नर: पहली तिमाही में चालू खाता घाटा बढ़कर 1.1% हुआ

भारत का चालू खाता घाटा (CAD) पहली तिमाही में GDP के 1.1 प्रतिशत तक बढ़ गया है। हालांकि, सेवा निर्यात में तेजी और मजबूत प्राप्तियों से इसे संभालने में मदद मिलेगी, ऐसा कहना है आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास का। उन्होंने यह भी बताया कि मौजूदा वित्त वर्ष में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (FDI) का प्रवाह मजबूत बना हुआ है।
10:50

RBI MPC Meeting: UPI Pay 123 और UPI Lite के ट्रांजैक्शन लिमिट बढ़ाई गईं

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज घोषणा की कि RBI ने लगातार दसवीं बार अपनी प्रमुख ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। इसके अलावा, UPI 1 2 3 Pay की प्रति लेनदेन सीमा ₹5,000 से बढ़ाकर ₹10,000 कर दी गई है। साथ ही, UPI Lite वॉलेट की सीमा ₹2,000 से बढ़ाकर ₹5,000 कर दी गई है और UPI Lite की प्रति लेनदेन सीमा ₹100 से बढ़ाकर ₹500 कर दी गई है।
10:38

बैंकों की स्थिति मजबूत, लेकिन consumer loans और credit card dues पर सतर्कता जरूरी: दास

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि बैंकों की वित्तीय स्थिति मजबूत है, लेकिन बढ़ते consumer loans और credit card dues को लेकर सावधानी बरतने की जरूरत है।
10:35

आरबीआई गवर्नर: भारतीय रुपया सीमित दायरे में स्थिर

आरबीआई गवर्नर ने कहा है कि भारतीय रुपया फिलहाल सीमित दायरे में बना हुआ है और इसमें कोई बड़ी उतार-चढ़ाव नहीं देखा जा रहा है।
10:32

FY25 के लिए CPI महंगाई दर अनुमान 4.5% पर स्थिर

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने FY25 के लिए कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) महंगाई दर का अनुमान 4.5% पर बरकरार रखा है। तिमाही अनुमान निम्नलिखित हैं: -Q2FY25 में CPI महंगाई दर का अनुमान 4.4% से घटाकर 4.1% किया गया। -Q3FY25 में CPI महंगाई दर का अनुमान 4.7% से बढ़ाकर 4.8% किया गया। -Q4FY25 में CPI महंगाई दर का अनुमान 4.3% से घटाकर 4.2% किया गया। -Q1FY26 में CPI महंगाई दर का अनुमान 4.4% से घटाकर 4.3% किया गया।
10:30

आरबीआई की नीति में बदलाव के बाद बांड यील्ड्स में गिरावट

आरबीआई ने अपनी नीति का रुख 'विथड्रॉअल ऑफ अकॉमोडेशन' से बदलकर 'न्यूट्रल' किया, जिससे भारतीय बांड यील्ड में गिरावट आई। 10 साल के बेंचमार्क बांड की यील्ड 5 बेसिस पॉइंट घटकर 6.7434% हो गई।
10:28

RBI MPC Meeting 2024 LIVE Updates: शेयर बाजार में तेजी

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने प्रमुख नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं किया और उन्हें 6.5% पर बरकरार रखा। हालांकि, मौद्रिक नीति का रुख बदलकर 'न्यूट्रल' कर दिया गया। इस फैसले के बाद शेयर बाजार में तेजी आई, जिससे बीएसई सेंसेक्स 400 अंक ऊपर बंद हुआ। निफ्टी भी 0.40 फीसदी की तेजी के साथ 25,113.85 के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है।
10:27

आरबीआई गवर्नर दास: सितंबर में बढ़ सकती है खुदरा मुद्रास्फीति

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास के अनुसार, सितंबर में रिटेल इंफ्लेशन बढ़ने की संभावना है, जिसका मुख्य कारण प्रतिकूल आधार प्रभाव और बढ़ती फूड कीमतें हैं।
10:24

आरबीआई ने FY 2024-25 के लिए रिटेल इन्फ्लेशन का अनुमान 4.5% पर बरकरार रखा: दास

सामान्य मॉनसून को ध्यान में रखते हुए, RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने FY 2024-25 के लिए रिटेल इन्फ्लेशन का अनुमान 4.5 प्रतिशत पर स्थिर रखा है। उन्होंने कहा कि मॉनसून की स्थिति के आधार पर महंगाई दर में स्थिरता बनी रहेगी।
10:21

खरीफ की अनुकूल स्थिति से खाद्य महंगाई में राहत संभव: आरबीआई गवर्नर दास

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज कहा कि खाद्य महंगाई के दबाव में कमी आ सकती है, क्योंकि खरीफ की बुवाई और अच्छी मिट्टी की नमी जैसे अनुकूल हालात बने हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि "कोर महंगाई" संभवतः अपने निचले स्तर पर पहुंच चुकी है।
10:20

आरबीआई गवर्नर दास: मौद्रिक नीति समिति ने 5:1 से ब्याज दर को यथावत रखने का फैसला किया

मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने 5:1 के बहुमत से ब्याज दरों को स्थिर रखने का फैसला किया है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने यह जानकारी दी।
10:19

2012-13 के बाद से निवेश का हिस्सा जीडीपी में सबसे ऊंचे स्तर पर : गवर्नर दास

गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि 2012-13 के बाद से भारत की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में निवेश का हिस्सा सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि देश की इकनॉमी में सुधार और बढ़ते निवेश से विकास को बढ़ावा मिला है।
10:18

चालू वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि 7.2% रहने का अनुमान: दास

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष में भारत की इकोनॉमी की ग्रोथ रेट 7.2% रहने का अनुमान है। दास ने बताया कि मजबूत डिमांड, बेहतर सप्लाई चेन और सरकारी नीतियों के चलते ये वृद्धि संभव है।
10:13

पहली तिमाही में 6.7% की बढ़त, महंगाई में कमी रहेगी धीमी - शक्तिकांत दास

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि महंगाई में गिरावट की प्रक्रिया धीमी और असमान रहेगी, जबकि रियल GDP ने पहली तिमाही में 6.7% की वृद्धि दर्ज की।
10:10

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने महंगाई लक्ष्य फ्रेमवर्क को बताया 21वीं सदी का बड़ा सुधार

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, "लचीला महंगाई लक्ष्य फ्रेमवर्क के 8 साल पूरे हो गए हैं। यह 21वीं सदी के भारत का एक बड़ा स्ट्रक्चरल रिफॉर्म है।"
10:09

RBI की नीतियों से महंगाई पर काबू, इकॉनमिक ग्रोथ को मिला बूस्ट: शक्तिकांत दास

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा पेश करते हुए कहा कि वैश्विक उतार-चढ़ाव के बावजूद मौद्रिक नीति महंगाई को काबू में रखने और इकॉनमिक ग्रोथ को बूस्ट करने में सफल रही है। उन्होंने कहा कि मौजूदा चुनौतियों के बावजूद रिजर्व बैंक की रणनीति संतुलित और प्रभावी रही है, जिससे महंगाई को कंट्रोल में रखने और ग्रोथ को बनाए रखने में मदद मिली है।
10:08

रीपो रेट 6.5% पर बरकरार, नीति रुख को 'न्यूट्रल' किया- दास

मौद्रिक नीति समिति (MPC), जिसमें तीन RBI और तीन बाहरी सदस्य शामिल हैं, ने लगातार 10वीं बार रीपो रेट को 6.50% पर स्थिर रखा है।
10:05

RBI MPC Meeting LIVE updates: गवर्नर शक्तिकांत दास ने पॉलिसी स्पीच शुरू की

आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने अपनी मौद्रिक नीति (Monetary Policy) पर स्पीच शुरू कर दी है।
09:13

RBI MPC Meeting Updates: रुख में बदलाव संभव, आईसीआरए की मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर

आईसीआरए की मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा, "हमें उम्मीद है कि Q2FY25 के लिए सीपीआई (कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स) दर एमपीसी के 4.4 प्रतिशत के अनुमान से कम रहेगी, हालांकि FY25 का पूरा साल एमपीसी के 4.5 प्रतिशत के अनुमान के करीब ही रहेगा। सितंबर में यूएस फेड द्वारा 50 बेसिस पॉइंट की दर कटौती के बावजूद, हम एमपीसी की अक्टूबर बैठक में किसी दर बदलाव की उम्मीद नहीं करते, हालांकि रुख में बदलाव संभव है।"
09:01

RBI MPC Meeting 2024 LIVE Updates: पिछली RBI MPC मीटिंग की अहम बातें

RBI की मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने 'withdrawal of accommodation' के अपने रुख को बनाए रखा और रीपो रेट को 6.5% पर स्थिर रखा। बाहरी सदस्य जयंत वर्मा और असीमा गोयल ने 25 बेसिस पॉइंट की कटौती और न्यूट्रल स्टांस का समर्थन किया था।
08:42

RBI आज की मौद्रिक नीति बैठक में GDP ग्रोथ टारगेट को रख सकता है बरकरार

आज होने वाली मौद्रिक नीति बैठक में RBI अपने GDP ग्रोथ प्रोजेक्शन्स को बरकरार रख सकता है। अगस्त की मौद्रिक नीति में RBI ने FY25 के लिए रियल GDP ग्रोथ अनुमान को 7.2% पर स्थिर रखा था। Q1FY25 के GDP ग्रोथ टारगेट को 7.3% से घटाकर 7.1% किया गया था, जबकि Q2FY25 को 7.2%, Q3 को 7.3% और Q4 को 7.2% पर बरकरार रखा गया था। Q1FY26 के लिए रियल GDP ग्रोथ का अनुमान 7.2% लगाया गया था।
07:30

आरबीआई की दरें 10वीं बार स्थिर रहने की संभावना

बिजनेस स्टैंडर्ड के सर्वे में शामिल सभी 10 लोगों ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) 10वीं बार लगातार दरों को नहीं बदलेगी। उन्होंने बताया कि यह फैसला इसलिए लिया जाएगा क्योंकि खाने-पीने की चीजों, खासकर सब्जियों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं, जिससे महंगाई का खतरा बना हुआ है।
07:26

RBI MPC Meeting LIVE Updates: कब और कहां देखें?

आज सुबह 10 बजे गवर्नर शक्तिकांत दास ब्याज दरों पर फैसला सुनाएंगे, और दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। ये दोनों कार्यक्रम आरबीआई के यूट्यूब, फेसबुक और X (पहले ट्विटर) पर लाइव दिखाए जाएंगे।
07:16

कब हुआ था रीपो रेट में बदलाव?

केंद्रीय बैंक ने पिछली बार फरवरी, 2023 में रेपो दर को बढ़ाकर 6.5 प्रतिशत किया था और तब से, उसने दर को उसी स्तर पर बनाए रखा है। इक्रा की मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा कि शुरुआती पहली तिमाही में जीडीपी वृद्धि एमपीसी के अनुमान से कम रहने और दूसरी तिमाही में खुदरा मुद्रास्फीति के कम रहने के अनुमान को देखते हुए हमारा मानना ​​है कि अक्टूबर, 2024 की नीतिगत समीक्षा में रुख को बदलकर ‘तटस्थ’ करना उचित हो सकता है। उन्होंने कहा कि इसके बाद रेपो दर में दिसंबर, 2024 और फरवरी, 2025 में 0.25 प्रतिशत की कटौती हो सकती है।
07:11

दिसंबर में हो सकता है बदलाव

केंद्रीय बैंक ने फरवरी 2023 से रेपो दर, यानी अल्पकालिक ऋण दर, को 6.5 प्रतिशत पर स्थिर रखा है। विशेषज्ञों का मानना है कि किसी भी संभावित नरमी की उम्मीद दिसंबर से पहले नहीं की जा सकती।  
07:09

कितने बजे होगी नीति निर्णय की घोषण?

छह सदस्यीय आरबीआई मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की तीन दिवसीय बैठक आज समाप्त हो रही है, और आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास आज सुबह 10 बजे नीति निर्णय की घोषणा करेंगे।

संबंधित पोस्ट