बाजार

Pine Labs का ₹3,899 करोड़ का IPO आज से खुला, ग्रे मार्केट में शेयर 5% प्रीमियम पर कर रहा ट्रेड

कंपनी ने लिस्टिंग से पहले एंकर निवेशकों से ₹1,753 करोड़ जुटाए; ब्रोकरेज हाउसों की राय बंटी - किसी ने कहा न्यूट्रल, किसी ने अवॉइड

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- November 07, 2025 | 11:03 AM IST

Pine Labs IPO: डिजिटल पेमेंट और मर्चेंट कॉमर्स कंपनी पाइन लैब्स (Pine Labs) का आईपीओ (IPO) आज यानी शुक्रवार, 7 नवंबर 2025 से निवेशकों के लिए खुल गया है। कंपनी इस इश्यू के जरिए ₹3,899.9 करोड़ जुटाने की तैयारी में है। इसमें ₹2,080 करोड़ के नए शेयर जारी किए जाएंगे और ₹1,819.91 करोड़ के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए मौजूदा निवेशक बेचेंगे।

कंपनी ने लिस्टिंग से पहले कितना पैसा जुटाया?

आईपीओ से एक दिन पहले, यानी 6 नवंबर 2025 को पाइन लैब्स ने अपने एंकर निवेशकों से ₹1,753 करोड़ जुटाए। कंपनी ने 79 मिलियन शेयर ₹221 प्रति शेयर के ऊपरी प्राइस बैंड पर संस्थागत निवेशकों को आवंटित किए। इस एंकर बुक में देश-विदेश के कई बड़े निवेशक शामिल हुए। SBI म्यूचुअल फंड, नोमुरा, टेम्पलटन म्यूचुअल फंड, आदित्य बिड़ला सन लाइफ, मिराए एसेट, एमआईटी (मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी), HSBC, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, टाटा एमएफ, बीएनपी परिबास, मॉर्गन स्टैनली, मोटिलाल ओसवाल, रिलायंस जनरल इंश्योरेंस समेत कई प्रमुख नाम शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: भारत का अब तक का सबसे बड़ा IPO ला सकती है Jio, 170 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है वैल्यूएशन

ब्रोकरेज हाउस क्या कह रहे हैं Pine Labs IPO पर?

एंजल वन (Angel One) के विश्लेषकों के मुताबिक ₹221 के ऊपरी प्राइस बैंड पर कंपनी की वैल्यू का P/E अनुपात से तुलना करना मुश्किल है, क्योंकि यह अभी भी नेट स्तर पर घाटे में है। वहीं EV/EBITDA के आधार पर यह अपने प्रतिस्पर्धियों की तुलना में काफी महंगी वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रही है। इसलिए उन्होंने इस इश्यू को ‘Neutral’ (सावधानी से निवेश) रेटिंग दी है।

वहीं अरिहंत कैपिटल (Arihant Capital) ने कहा है कि कंपनी का फायदा (प्रॉफिट) अभी नहीं हो रहा है। उस पर कर्मचारियों की सैलरी, टेक्नोलॉजी पर खर्च और दूसरी कंपनियां खरीदने की लागत का बोझ है। इसलिए उन्होंने इस आईपीओ में निवेश न करने (Avoid) की सलाह दी है।

ग्रे मार्केट में पाइन लैब्स के शेयर कितने पर चल रहे हैं?

आईपीओ खुलने से पहले ही पाइन लैब्स के अनलिस्टेड शेयर ₹233 प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड हो रहे थे। यह कंपनी के ऊपरी प्राइस बैंड ₹221 से ₹12 या करीब 5.5% ज्यादा है। इससे संकेत मिलता है कि ग्रे मार्केट में इस इश्यू की शुरुआती मांग मजबूत है।

Pine Labs IPO की तारीखें और लिस्टिंग कब होगी?

पाइन लैब्स का आईपीओ 7 नवंबर से 11 नवंबर 2025 तक निवेश के लिए खुला रहेगा। इसके बाद 12 नवंबर को शेयरों का अलॉटमेंट किया जाएगा और कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 14 नवंबर 2025 को NSE और BSE पर होगी। कंपनी ने इस इश्यू के लिए ₹210 से ₹221 प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है, जबकि एक लॉट में 67 शेयर होंगे।

यह भी पढ़ें: PhysicsWallah को कोर्स की कीमतें बढ़वाने वाले निवेशक नहीं चाहिए, आईपीओ 11 नवंबर को खुलेगा

कौन हैं इस इश्यू के मैनेजर और रजिस्ट्रार?

इस आईपीओ के लिए KFin Technologies रजिस्ट्रार की भूमिका निभा रही है। वहीं Axis Capital, Morgan Stanley India, JP Morgan India और Jefferies India को इस इश्यू के लीड बुक रनिंग मैनेजर बनाया गया है।

कंपनी जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कहां करेगी?

पाइन लैब्स इस आईपीओ से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कई प्रमुख क्षेत्रों में करेगी। इसमें कर्ज चुकाने, आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर और टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट में निवेश, और डिजिटल पेमेंट पॉइंट्स बढ़ाने जैसे कार्य शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी अपनी विदेशी इकाइयों Qwikcilver Singapore, Pine Payment Solutions Malaysia और Pine Labs UAE में भी निवेश करेगी ताकि अंतरराष्ट्रीय कारोबार का विस्तार किया जा सके।

First Published : November 7, 2025 | 10:55 AM IST