आईपीओ

PhysicsWallah को कोर्स की कीमतें बढ़वाने वाले निवेशक नहीं चाहिए, आईपीओ 11 नवंबर को खुलेगा

आईपीओ में 3,100 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे जबकि 380 करोड़ रुपये तक के शेयरों का ओएफएस होगा

Published by
उदिशा श्रीवास्तव   
अजिंक्या कवाले   
Last Updated- November 06, 2025 | 9:57 PM IST

एडटेक यूनिकॉर्न फिजिक्सवाला (पीडब्ल्यू) ने अपने आईपीओ के लिए 103-109 रुपये का कीमत दायरा तय किया है। आईपीओ 11 नवंबर को खुलकर 13 नवंबर को बंद होगा। कंपनी का लक्ष्य 3,480 करोड़ रुपये जुटाना है। इसकी अधिकांश राशि का इस्तेमाल विस्तार और विकास में किया जाएगा। आईपीओ में 3,100 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे जबकि 380 करोड़ रुपये तक के शेयरों का ओएफएस होगा।

फिजिक्सवाला के दोनों प्रमोटर अलख पांडेय और प्रतीक बूब ओएफएस के जरिए 190-190 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे। लेकिन कंपनी के निवेशकों में वेस्टब्रिज एआईएफ (6.40 प्रतिशत), हॉर्नबिल कैपिटल पार्टनर्स (4.41 प्रतिशत), जीएसवी वेंचर्स फंड (2.85 प्रतिशत), लाइटस्पीड ऑपर्चुनिटी फंड (1.79 प्रतिशत) और सेतु एआईएफ ट्रस्ट (1.39 प्रतिशत) शामिल हैं और वे कोई हिस्सेदारी नहीं बेच रहे हैं।

पीडब्ल्यू भी गोपनीय प्री-फाइलिंग रूट के जरिये आईपीओ लाने वाली कंपनियों में शामिल हो गई है। 11 नवंबर को अपने आईपीओ से पहले फिजिक्सवाला के सह-संस्थापकों ने कहा कि कंपनी ने मुनाफे और उद्देश्य के बीच विभाजन की रेखा बरकरार रखी है। गुरुवार को प्री-आईपीओ प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए अलख पांडे और प्रतीक बूब ने कहा कि कुछ निवेशकों ने उनके प्रमुख पाठ्यक्रमों की कीमतें दोगुनी करने का सुझाव दिया था, लेकिन कंपनी ऐसे निवेशकों या प्रस्तावों पर विचार नहीं कर रही है।

सह-संस्थापक और पूर्णकालिक निदेशक बूब ने कहा, ‘हमने अपने प्रमुख बैचों की कीमतें किफायती रखी हैं क्योंकि हम सीखने की प्रक्रिया को बढ़ाना चाहते हैं और शिक्षा तक पहुंच में सुधार लाना चाहते हैं। हम कभी भी पाठ्यक्रमों की कीमत अचानक नहीं बढ़ाना चाहते थे। लेकिन इस यात्रा के दौरान कई बार निवेशकों ने हमसे कहा है कि राजस्व को दोगुना करने का सबसे आसान तरीका पाठ्यक्रमों की कीमतें दोगुनी करना है। हम इस प्रकार के निवेशकों को कभी तवज्जो नहीं देते।’

First Published : November 6, 2025 | 9:52 PM IST