कंपनियां

सिंगटेल ने भारती एयरटेल में 0.8% हिस्सेदारी बेची, करीब 1.2 अरब डॉलर का सौदा

Singtel का यह कदम दक्षिण-पूर्व एशियाई टेलीकॉम कंपनी की चल रही एसेट रीस्ट्रक्चरिंग रणनीति का हिस्सा है

Published by
एजेंसियां   
Last Updated- November 07, 2025 | 3:32 PM IST

सिंगापुर टेलीकम्युनिकेशंस (Singtel) ने भारत की भारती एयरटेल में अपनी 0.8 फीसदी हिस्सेदारी लगभग 1.5 अरब सिंगापुर डॉलर (1.16 अरब अमेरिकी डॉलर) में बेच दी है। यह कदम दक्षिण-पूर्व एशियाई टेलीकॉम कंपनी की चल रही एसेट रीस्ट्रक्चरिंग रणनीति का हिस्सा है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

रॉयटर्स के मुताबिक, सिंगटेल की इकाई Pastel ने भारत की दूसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के 5.1 करोड़ शेयर ₹2,030 प्रति शेयर (लगभग $23.10) की दर से बेचे, जो गुरुवार के बंद भाव से करीब 3.1 फीसदी डिस्काउंट पर था। यह बिक्री सिंगटेल के 9 अरब सिंगापुर डॉलर के मिड-टर्म एसेट रीसाइक्लिंग प्रोग्राम का हिस्सा है, जिसका मकसद डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर और सेवाओं में निवेश के लिए फंड जुटाना है।

सिंगटेल ने लगातार घटाई हिस्सेदारी

सिंगटेल 2000 से भारती एयरटेल में निवेशक है। सिंगटेल अपनी हिस्सेदारी भारती एयरटेल में घटाकर 27.5 फीसदी कर ली है, जो 2022 में 31.4 फीसदी थी।

भारती एयरटेल के शेयरों की कीमत 2019 के अंत से अब तक चार गुना से अधिक बढ़ चुकी है, जिसका श्रेय मजबूत आय वृद्धि और एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) में बढ़ोतरी को जाता है। इसने सिंगटेल को अपने लंबीअव​धि के निवेश से लाभ अर्जित करने का मौका दिया।

डील से मिला 1.1 अरब सिंगापुर डॉलर

यह सौदा संस्थागत निवेशकों को प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए किया गया था, जिससे सिंगटेल को लगभग 1.1 अरब सिंगापुर डॉलर का गेन हुआ। यह भारती एयरटेल के शेयरों के प्रति मजबूत निवेशक मांग को दर्शाता है।

सिंगटेल के शेयर शुक्रवार को 5 फीसदी तक बढ़े, बाद में 3 फीसदी की बढ़त के साथ S$4.61 पर कारोबार करते रहे और घोषणा के बाद S$4.65 तक पहुंचे।

Also Read | भारत की समुद्री क्षमता अपार है, हमें सिर्फ साहसिक लक्ष्य तय करने की जरूरत है: मैर्स्क के अधिकारी

वहीं, भारती एयरटेल के शेयर बीते सेशन करीब 4.5 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुए। एलएसईजी (LSEG) डेटा के अनुसार, सेशन के दौरान 5.5 करोड़ से अधिक भारती एयरटेल के शेयर ब्लॉक डील्स के जरिए खरीदे-बेचे गए। भारती एयरटेल ने रॉयटर्स की ओर से कमेंट मांगे जाने का का जवाब नहीं दिया।

First Published : November 7, 2025 | 3:12 PM IST