बाजार

PhysicsWallah IPO: कमाई 4 गुना बढ़ी, पर घाटा भी बड़ा! क्या निवेश करना फायदेमंद रहेगा?

₹3,480 करोड़ का PhysicsWallah IPO 11 नवंबर से खुलेगा। कंपनी ऑफलाइन सेंटर बढ़ाने, टेक्नोलॉजी और मार्केटिंग पर खर्च करने की तैयारी में है

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- November 07, 2025 | 3:23 PM IST

एजुकेशन-टेक प्लेटफॉर्म PhysicsWallah (PW) का IPO अगले हफ्ते मंगलवार, 11 नवंबर 2025 से खुलेगा। कंपनी ₹3,480 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है। इसमें ₹3,100 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹380 करोड़ का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है। OFS के तहत कंपनी के को-फाउंडर्स अलख पांडे और प्रीतेक बूभ अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचेंगे। इस IPO की बोली 13 नवंबर तक चलेगी, जबकि शेयरों का आवंटन 14 नवंबर को तय होगा और लिस्टिंग 18 नवंबर 2025 को BSE और NSE पर होगी।

PhysicsWallah IPO की कीमत और लॉट साइज क्या है?

इस इश्यू की प्राइस बैंड ₹103 से ₹109 प्रति शेयर तय की गई है, जबकि न्यूनतम निवेश 137 शेयरों के एक लॉट के लिए करना होगा। एंकर निवेशक 10 नवंबर को अपनी बोली लगा सकेंगे। इस इश्यू के लीड मैनेजर्स में Kotak Mahindra Capital, J P Morgan India, Goldman Sachs (India) और Axis Capital शामिल हैं, जबकि MUFG Intime India को रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है।

PhysicsWallah जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कहां करेगी?

कंपनी अपने IPO से जुटाई गई राशि का उपयोग विस्तार और टेक्नोलॉजी में निवेश के लिए करेगी। इसके तहत ₹460.55 करोड़ नए ऑफलाइन और हाइब्रिड सेंटर की फिट-आउट लागत पर खर्च किए जाएंगे। वहीं ₹548.31 करोड़ मौजूदा सेंटरों के किराये (लीज भुगतान) के लिए रखे जाएंगे। इसके अलावा, Xylem और Utkarsh Classes जैसे सब-ब्रांड्स में भी निवेश किया जाएगा ताकि उनका ऑफलाइन नेटवर्क मजबूत हो सके। कंपनी ₹200 करोड़ से ज्यादा सर्वर और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर पर और करीब ₹710 करोड़ मार्केटिंग और ब्रांड प्रमोशन पर खर्च करेगी। साथ ही, आने वाले समय में संभावित अधिग्रहणों और नए प्रोजेक्ट्स के लिए भी पूंजी रखी जाएगी।

PhysicsWallah की ताकतें क्या हैं?

PhysicsWallah आज भारत की सबसे तेजी से बढ़ती एड-टेक कंपनियों में से एक है। FY23 से FY25 के बीच इसके पेड यूजर्स 61.9% की वार्षिक दर से बढ़कर 0.45 करोड़ तक पहुंच गए हैं। कंपनी ऑनलाइन, ऑफलाइन और हाइब्रिड, तीनों मोड में काम करती है और 1.37 करोड़ YouTube सब्सक्राइबर्स के साथ भारत की टॉप 5 एड-टेक कंपनियों में शामिल है।

कंपनी ने सामाजिक क्षेत्र में भी अपनी पहचान बनाई है। PW Foundation के Utthan Programme के तहत दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार के सरकारी स्कूलों को तकनीकी सहायता, शिक्षकों की मुफ्त ट्रेनिंग और शैक्षणिक कंटेंट उपलब्ध कराया जा रहा है।

PhysicsWallah के कोर्स अब 13 अलग-अलग कैटेगरी में उपलब्ध हैं। जिनमें प्रारंभिक शिक्षा से लेकर सरकारी परीक्षा और स्किल डेवलपमेंट तक शामिल है। कंपनी ने Xylem और Utkarsh Classes का अधिग्रहण कर दक्षिण भारत और सरकारी परीक्षा तैयारी बाजार में अपनी पकड़ मजबूत की है।

Also Read | Studds Accessories IPO: ग्रे मार्केट में ₹630 तक पहुंचा था शेयर, पर लिस्टिंग पर पड़ा ढीला

टेक्नोलॉजी के स्तर पर भी कंपनी काफी आगे है। 548 इंजीनियरों की टीम AI और डेटा एनालिटिक्स की मदद से छात्रों के लिए बेहतर लर्निंग अनुभव तैयार करती है। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी की राजस्व (Revenue) ₹2,899 करोड़ तक पहुंच गई, जो FY23 के ₹744 करोड़ से लगभग चार गुना बढ़ोतरी है।

PhysicsWallah के सामने क्या हैं बड़ी चुनौतियां?

हालांकि ग्रोथ तेज रही है, लेकिन नुकसान भी बढ़ा है। FY25 में कंपनी को ₹840 करोड़ और FY24 में ₹1,143 करोड़ का नेट लॉस हुआ। इसके पीछे मुख्य कारण हैं – ज्यादा ऑपरेटिंग खर्च, मार्केटिंग निवेश और ऑफलाइन विस्तार की लागत।

कंपनी के सामने एक बड़ी परेशानी यह है कि उसके कई कर्मचारी नौकरी छोड़ रहे हैं। लगभग 36.6% कर्मचारी कंपनी छोड़ चुके हैं, जिससे पढ़ाई की क्वालिटी और कामकाज पर असर पड़ सकता है। PhysicsWallah की ज्यादातर कमाई NEET, JEE और UPSC जैसे एग्ज़ाम की तैयारी वाले कोर्सों से होती है। यानी कंपनी की आमदनी कुछ खास क्षेत्रों पर ही निर्भर है। इसके अलावा, कंपनी की ज़्यादातर आय दिल्ली-एनसीआर, यूपी, बिहार, राजस्थान और हरियाणा से आती है। अगर इन इलाकों में मंदी आई या प्रतियोगिता बढ़ी, तो कंपनी की कमाई पर सीधा असर पड़ सकता है।

कंपनी को अभी ₹3 करोड़ के रिफंड दावों और लगभग ₹1 करोड़ के कानूनी मामलों का सामना भी करना पड़ रहा है। साथ ही, कंपनी के पास जो 502 ऑफलाइन सेंटर और स्कूल हैं, उन्हें संभालना भी आसान नहीं है – जगह, स्टाफ और सरकारी नियमों से जुड़ी दिक्कतें इसमें आ सकती हैं।

First Published : November 7, 2025 | 2:44 PM IST