facebookmetapixel
H-1B वीजा फीस बढ़ने से आईटी स्टॉक्स में खलबली, ब्रोकरेज ने बताया – लॉन्ग टर्म में क्या होगा असरInfosys Q2 Results: जानिए कब आएंगे नतीजे और क्या डिविडेंड मिलेगा, जानें सब कुछNPS से UPS में करना है स्विच? 30 सितंबर है आखिरी तारीख, ऐसे करें अपना फॉर्म जमा5 साल में 1100% से ज्यादा रिटर्न देने वाला Energy Stock देगा बोनस शेयर, रिकॉर्ड डेट तयPEL और PFL का विलय तय, रिकॉर्ड डेट को लेकर निवेशकों के लिए बड़ा अपडेटStock Market Update: बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 150 अंक टूटा, निफ्टी 25300 के नीचे फिसला; H1-B वीजा नियमों से IT Stocks लुढ़केStocks To Buy Today: एनालिस्ट ने सुझाए ये 3 शेयर, जो आने वाले हफ्तों में दे सकते हैं भारी मुनाफाUpcoming IPO: इस हफ्ते रहेगा आईपीओ का जलवा! 19 SME और 12 मेनबोर्ड इश्यू खुलेंगेStocks To Watch Today: PNC Infratech, RailTel, Lupin समेत कई कंपनियों के स्टॉक्स पर रहेगी नजरH1-B वीजा के नए नियमों से आईटी सेक्टर में घबराहट, भारतीय पेशेवरों और छात्रों में हड़कंप

Public Procurement: लंबित आवेदनों पर जल्द हो विचार, 30 दिन में सिफारिश का निर्देश

चीन की कंपनियों के सार्वजनिक खरीद से संबं​धित आवेदनों पर स्पष्टता की दरकार

Last Updated- January 20, 2025 | 11:02 PM IST
Public Procurement: Pending applications should be considered soon, instructions for recommendation in 30 days लंबित आवेदनों पर जल्द हो विचार, 30 दिन में सिफारिश का निर्देश

Public Procurement: सार्वजनिक खरीद से संबं​धित आवेदनों के बड़ी संख्या में लंबित रहने के मामले को देखते हुए सरकार अब इसे तेजी से निपटाने की तैयारी कर रही है। इसी क्रम में उद्योग संवर्द्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) के सचिव की अध्यक्षता में सार्वजनिक खरीद आदेश के कार्यान्वयन की समीक्षा करने वाली स्थायी समिति ने हाल में बैठक की। समिति ने नोडल मंत्रालयों से कहा है कि वे सीमावर्ती देशों के बोलीदाताओं के पंजीकरण के लिए आवेदन प्राप्त होने के 30 दिन के अंदर सिफारिश दे दें।

सरकार को कुल 775 आवेदन मिले थे मगर 506 आवेदन अधूरे थे जिसके बारे में आवेदकों को सूचित कर दिया गया था। पूरी तरह से भरे गए 269 आवेदनों में से केवल 17 इकाइयों को ही पंजीकरण की मंजूरी दी गई और 148 को अस्वीकृत कर दिया गया। 104 आवेदन नोडल मंत्रालयों या राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय, गृह और विदेश मामलों के मंत्रालय के पास लंबित हैं।

स्थायी समिति की हालिया समीक्षा बैठक के ब्योरे को बिज़नेस स्टैंडर्ड ने देखा है जिसमें कहा गया है, ‘स्थायी समिति सभी संबंधित मंत्रालयों/विभागों को आवेदन की आगे की प्रक्रिया के लिए 30 दिनों के भीतर पंजीकरण प्रदान करने या इस संबंध में अपनी स्पष्ट सिफारिश देने का निर्देश दे सकती है। स्थायी समिति संबंधित मंत्रालयों/विभागों को तेजी से लंबित आवेदनों पर अपनी सिफारिश देने का भी निर्देश दे सकती है।’

व्यय विभाग की फरवरी 2023 की अ​धिसूचना में कहा गया था कि भारत के सीमावर्ती देश (जिसकी भूमि सीमा भारत से लगती हो) का कोई भी बोलीदाता किसी भी सार्वजनिक खरीद में बोली लगाने के लिए पात्र होगा। इसमें सामान, सेवाओं या ठेका परियोजनाओं आदि से संबं​धित कार्य शामिल हैं। हालांकि ऐसे बोलीदाता को डीपीआईआईटी की पंजीकरण समिति में पंजीकृत होना होगा। यह नियम उन भारतीय बोलीदाताओं पर भी लागू होता है जिन्होंने सीमावर्ती देश की कंपनी के साथ वि​शिष्ट प्रौद्योगिकी हस्तांतरण का करार किया है।

सार्वजनिक खरीद आदेश में यह संशोधन 2020 के प्रेस नोट के अनुरूप किया गया था, जिसके तहत चीन जैसे सीमावर्ती देशों से निवेश के लिए सरकार की मंजूरी अनिवार्य की गई थी।

वा​​णिज्य एवं उद्योग मंत्रालय में पूर्व उद्योग सचिव अजय दुआ ने कहा कि यह स्थायी समिति का निर्देश नहीं ब​ल्कि अनुरोध है। उन्होंने कहा, ’30 दिन की समयसीमा गृह और विदेश मामलों के मंत्रलय के लिए भी लागू होनी चाहिए क्योंकि सुरक्षा मंजूरी में काफी वक्त लगता है। चीन की कंपनियां वस्तुओं, सेवाओं और अन्य कार्य की आपूर्ति प्रतिस्पर्धी मूल्य पर करती हैं, जिससे सरकार को लागत घटाने में भी मदद मिलेगी।’

First Published - January 20, 2025 | 11:02 PM IST

संबंधित पोस्ट