facebookmetapixel
AI से इतर रोटेशन ट्रेड में भारत बनेगा बड़ा फायदेमंद बाजार, CLSA का दावाटाटा मोटर्स पर मंडराया सेंसेक्स से बाहर होने का खतरा, इंडिगो ले सकती है जगहUnemployment Rate: अक्टूबर में बेरोजगारी दर 5.2% पर स्थिर, गांवों में सुधार लेकिन शहरी क्षेत्रों में बढ़ा दवाबभारत में Demat Boom… पर क्यों 85% परिवार अभी भी मार्केट में नहीं आते?Explainer: नया डिजिटल पर्सनल डाटा प्रोटेक्शन (DPDP) नियम क्या है इसका आपके ऊपर क्या प्रभाव पड़ने वाला है?शेख हसीना को फांसी की सजा के बाद बोला भारत: हम बांग्लादेश के लोगों के हित में खड़े हैंFD से भी ज्यादा ब्याज! पोस्ट ऑफिस की इन 5 बड़ी सेविंग स्कीम्स में निवेश कर आप बना सकते हैं तगड़ा फंडअक्टूबर में निर्यात 11.8% घटकर 34.38 अरब डॉलर रहा; व्यापार घाटा बढ़कर 41.68 अरब डॉलर पर पहुंचाटैक्स सिस्टम में होगा ऐतिहासिक बदलाव! नए इनकम टैक्स कानून के तहत ITR फॉर्म जनवरी से होंगे लागूक्या पेंशनर्स को अब DA और दूसरे लाभ नहीं मिलेंगे? सरकार ने वायरल मैसेज की बताई सच्चाई

MDB को सालाना 3 लाख करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च की जरूरत

इस रिपोर्ट के अनुसार सभी MDB संस्थानों में 100 अरब डॉलर की नई इक्विटी की उल्लेखनीय वृद्धि की आवश्यकता है

Last Updated- July 16, 2023 | 11:20 PM IST
Federal Reserve can't stop raising interest rates despite SVB, Signature Bank crisis

G20 में बहुपक्षीय विकास बैंकों को मजबूत बनाने (MDB) के स्वतंत्र विशेषज्ञों के समूह ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि 2030 तक हर साल 3 लाख करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च की जरूरत होगी। इसका एक हिस्सा मौजूदा बैलेंस शीट का लाभ उठाकर और पूंजी पर्याप्तता ढांचे को लागू करने से आ सकता है। इस रिपोर्ट के अनुसार सभी MDB संस्थानों में 100 अरब डॉलर की नई इक्विटी की उल्लेखनीय वृद्धि की आवश्यकता है।

रिपोर्ट के अनुसार 2030 तक आधिकारिक विकास वित्त में हर साल 500 अरब डॉलर की वृद्धिशील राशि की जरूरत होगी जिसमें 260 अरब डॉलर MDB के जरिये आना चाहिए। अभी इस रिपोर्ट पर G 20 देशों के वित्त और केंद्रीय बैंकों के उपप्रमुखों के प्रतिनिधि विचार-विमर्श कर रहे हैं।

नौ सदस्यीय विशेषज्ञ समूह के सह संयोजक हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के प्रेजिडेंट एमेरिट्स लॉरेंस समर्स, भारत के 15वें वित्त आयोगे के चेयरपर्सन व इंस्टीट्यूट ऑफ इकनोमिक ग्रोथ के अध्यक्ष नंद किशोर सिंह हैं। ये दोनों इस रिपोर्ट के लेखक भी हैं।

रिपोर्ट के अनुसार जलवायु परिवर्तन और सतत आधारभूत संरचना पर चीन को छोड़कर अन्य विकासशील देशों को 2030 तक आदर्श रूप से अपना खर्च चार गुना बढ़ा देना चाहिए और SDG पर खर्च बढ़ाना चाहिए। रिपोर्ट के अनुसार स्वास्थ्य और शिक्षा की मानव पूंजी पर कम से कम खर्च 75 फीसदी बढ़ाया जाना चाहिए।

First Published - July 16, 2023 | 11:20 PM IST

संबंधित पोस्ट