facebookmetapixel
2 Maharatna PSU Stocks समेत इन 3 स्टॉक्स को खरीदने की सलाह, ब्रोकरेज ने दिए ₹4,880 तक के टारगेटStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सपाट संकेत, वैश्विक बाजारों में मिलाजुला रुख; आज कैसी रहेगी बाजार की चाल?खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिश

अगस्त में विनिर्माण क्षेत्र में रही सुस्ती

भारत के विनिर्माण और सेवा क्षेत्रों के संयुक्त उत्पादन में मासिक बदलाव के मापन करने वाला यह सूचकांक लगातार 37वें महीने वृद्धि के क्षेत्र में बना रहा।

Last Updated- August 23, 2024 | 6:44 AM IST
Manufacturing PMI August 2025
Representative image

विनिर्माण क्षेत्र के उत्पादन में सुस्त वृद्धि के साथ नए ऑर्डर में वृद्धि कमजोर पड़ने से भारत के निजी क्षेत्र की अर्थव्यवस्था का विस्तार अगस्त महीने में सुस्त रहा है।

वैश्विक बैंकर एचएसबीसी की ओर से गुरुवार को जारी सर्वे के मुताबिक कंपोजिट पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) का आंकड़ा अगस्त में घटकर 60.5 पर आ गया, जो जुलाई के संशोधित आंकड़े 60.7 से कम है।

हालांकि, भारत के विनिर्माण और सेवा क्षेत्रों के संयुक्त उत्पादन में मासिक बदलाव के मापन करने वाला यह सूचकांक लगातार 37वें महीने वृद्धि के क्षेत्र में बना रहा।

सर्वे में कहा गया है, ‘आंकड़ों से नए कारोबार में तेज वृद्धि, ठोस रोजगार सृजन और विकास की संभावनाओं के प्रति आशावादी दृष्टिकोण का पता चलता है। कीमत के मोर्चे पर देखें तो इनपुट लागत और बिक्री मूल्य दोनों में सुस्त वृद्धि हुई है। विनिर्माण उद्योग के उत्पादन में कमजोर वृद्धि हुई है और इसकी तुलना में सेवा क्षेत्र की गतिविधियों में थोड़ी मजबूत वृद्धि हुई।’
एचएसबीसी में चीफ इंडिया इकॉनमिस्ट प्रांजुल भंडारी ने कहा कि भारत का फ्लैश कंपोजिट पीएमआई अगस्त में थोड़ा नीचे आया है, हालांकि यह ऐतिहासिक औसत से उल्लेखनीय रूप से ऊपर बना हुआ है। विनिर्माण क्षेत्र के उत्पादन में सुस्त वृद्धि हुई है, वहीं सेवा फर्मों की कारोबारी गतिविधियों में तेज वृद्धि दर्ज की गई है।

उन्होंने कहा कि विनिर्माण क्षेत्र में नए ऑर्डर में वृद्धि घटकर फरवरी के बाद के निचले स्तर पर आ गई है, लेकिन विस्तार की रफ्तार तेज बनी हुई है। इससे संकेत मिलता है कि मजबूत मांग और बाजार की अनुकूल स्थिति बनी हुई है।

इसके अलावा सर्वे में पाया गया है कि अंतरराष्ट्रीय बिक्री के मामले में सेवा क्षेत्र में विनिर्माण की तुलना में वृद्धि तेज रही है। हालांकि दोनों मामलों में वृद्धि की रफ्तार सुस्त रही है। समग्र स्तर पर नए निर्यात ऑर्डर बढ़े हैं, लेकिन अप्रैल के बाद से सबसे कमजोर वृद्धि हुई है।

हालांकि निजी क्षेत्र की कंपनियों में क्षमता को लेकर दबाव है, जिससे पता चलता है कि आगे चलकर बैकलॉग और बढ़ेगा।

अगस्त के विनिर्माण पीएमआई के अंतिम आंकड़े 2 सितंबर को जारी होंगे और यह अनुमान है कि यह 57.9 पर बना रहेगा। सेवा और कंपोजिट पीएमआई के आंकड़े 4 सितंबर को जारी होंगे।

First Published - August 23, 2024 | 6:35 AM IST

संबंधित पोस्ट