facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

राजकोषीय रणनीति में बड़ा बदलाव: बजट 2027 में कर्ज-GDP अनुपात घटाकर 55% तक लाने का लक्ष्य तय

वित्त वर्ष 2026 के बजट में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्राथमिक राजकोषीय पैमाने के तौर पर कर्ज-जीडीपी अनुपात को अपनाने की घोषणा की थी

Last Updated- December 28, 2025 | 10:04 PM IST
GDP
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

केंद्र सरकार आगामी आम बजट में वित्त वर्ष 2027 के लिए कर्ज-सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) अनुपात को घटाकर 54.5-55 फीसदी पर सीमित करने का लक्ष्य रख सकती है। वित्त वर्ष 2026 के लिए यह लक्ष्य 56.1 फीसदी है। सरकार के एक वरिष्ठ अ​धिकारी ने इसकी जानकारी दी।

अ​धिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘सरकार वित्त वर्ष 2027 के लिए मध्यम समेकन का रास्ता अपना सकती है। अगले वित्त वर्ष के लिए वृद्धि परिदृश्य पर अंतिम फैसला 7 जनवरी को चालू वित्त वर्ष के लिए जीडीपी के पहले अग्रिम अनुमान जारी होने के बाद लिया जाएगा।’

वित्त वर्ष 2026 के बजट में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्राथमिक राजकोषीय पैमाने के तौर पर कर्ज-जीडीपी अनुपात को अपनाने की घोषणा की थी ताकि राजकोषीय घाटे को परिचालन लक्ष्य के रूप में इस्तेमाल करने की पुरानी प्रथा को खत्म किया जा सके। इसके तहत केंद्र का लक्ष्य वित्त वर्ष 2031 तक कर्ज-जीडीपी अनुपात को घटाकर 50 फीसदी तक लाना है, जिसमें 1 फीसदी घट-बढ़ स्वीकार्य होगी। 

वित्त वर्ष 2026 के बजट के साथ पेश किए गए मध्यम अव​धि की राजकोषीय नीति-सह- राजकोषीय नीति रणनीति विवरण के अनुसार वित्त वर्ष 2027-31 के लिए कर्ज कम करने की रणनीति तीन नॉमिनल जीडीपी वृद्धि अनुमान के तहत पेश की गई है- 10 फीसदी, 10.5 फीसदी और 11 फीसदी। हर वृद्धि परिदृश्य के लिए तीन तरीके हल्के, मध्यम और तेज बताए गए हैं, जो इस बात पर निर्भर करता है कि सरकार किस तरह से राजकोषीय नीति अपनाती है।

बयान में कहा गया है, ‘इस तरीके से सरकार को अप्रत्याशित घटनाओं पर प्रतिक्रिया देने के लिए जरूरी बदलाव करने की गुंजाइश मिलेगी, साथ ही केंद्र सरकार के कर्ज को पारदर्शी तरीके से टिकाऊ स्तर पर ले जाएगा।’ हालांकि भविष्य के बजट में सालाना राजकोषीय घाटे के आंकड़े जारी होंगे मगर अब ये प्राथमिक लक्ष्य नहीं होंगे ब​ल्कि ऋण लक्ष्य से निर्धारित किए जाएंगे।

सीतारमण ने कहा था कि सरकार की कोशिश सालाना राजकोषीय घाटे को कर्ज की तरह धीरे-धीरे कम करना है। वित्त वर्ष 2026 का बजट पेश करते हुए सीतारमण ने कहा था, ‘हमारी कोशिश होगी कि हर साल राजकोषीय घाटे का लक्ष्य इस तरह रखा जाए कि केंद्र सरकार का कर्ज जीडीपी के फीसदी के रूप में घटता रहे।’

वित्त वर्ष 2026 के लिए सरकार ने राजकोषीय घाटे का लक्ष्य जीडीपी का 4.4 फीसदी तय किया है जो वित्त वर्ष 2025 के लिए 4.8 फीसदी था। इस महीने की शुरुआत में सीतारमण ने संसद को बताया था कि केंद्र का वित्त वर्ष 26 के लिए कर्ज-जीडीपी अनुपात 56.1 फीसदी रह सकता है। हालांकि उन्होंने राज्यों के बढ़ते कर्ज-जीडीपी अनुपात पर चिंता जताई थी। 

रेटिंग एजेंसी केयरएज रेटिंग्स ने वित्त वर्ष 2027 के लिए राजकोषीय घाटा जीडीपी के 4.2 से 4.3 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है। अगर अगले पांच साल में नॉमिनल जीडीपी वृद्धि औसतन 10.7 फीसदी रहती है तो केंद्र सरकार 2031 तक कर्ज अनुपात को घटाकर लगभग 50 फीसदी कर सकती है।

First Published - December 28, 2025 | 10:04 PM IST

संबंधित पोस्ट