facebookmetapixel
लैब-ग्रो डायमंड बाजार में टाइटन की एंट्री, ‘बीयॉन’ ब्रांड से लीडर बनने की तैयारीAuto Sales: 2025 में इलेक्ट्रिक वाहनों की रफ्तार बढ़ी, यात्री वाहन रहे आगे2025 में ट्रैक्टर बिक्री ने छुआ 10 लाख का आंकड़ा, 2026 में भी मजबूत मांग की उम्मीदचार महीने में 44% चढ़ा BHEL, ब्रोकरेज को और बढ़त की उम्मीदIPOs के लिए रिकॉर्ड वर्ष के बाद भी 2025 में इक्विटी कैपिटल मार्केट की रफ्तार सुस्तरिकॉर्ड तेजी के बाद सोने में मुनाफावसूली, डॉलर मजबूत होने से कीमतों पर दबावगोल्ड-सिल्वर ईटीएफ में रिकॉर्ड निवेश, चार महीनों में AUM ₹2 लाख करोड़ के पारEditorial: जीडीपी 7.4% बढ़ने का अनुमान, लेकिन 2026 में विकास की राह आसान नहींराज्यों की बेतहाशा उधारी ने आरबीआई की दर कटौती और बॉन्ड खरीद का असर किया फीकाभारत-अमेरिका समझौते में क्यों हो रही देरी? जानिए अड़चनें और वजहें

बुरे दौर से गुजर रहा विनिर्माण क्षेत्र

Last Updated- December 11, 2022 | 3:37 PM IST

औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के आंकड़ों की पिछले साल की वृद्धि से तुलना करने पर पता चलता है कि विनिर्माण क्षेत्र बहुत संकट के दौर से गुजर रहा है। जुलाई में जहां इसमें पिछले साल की समान अवधि से 3.2 प्रतिशत वृद्धि हुई, जबकि कोविड के पहले के साल 2019-20 के समान महीने से तुलना करें तो इसमें महज 1.1 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई है।
हालांकि आईआईपी के दो अहम क्षेत्रों खनन व बिजली क्षेत्र की स्थिति अलग रही है। जुलाई में खनन क्षेत्र का उत्पादन पिछले साल के समान महीने की तुलना में 3.3 प्रतिशत कम हुआ है,  वहीं यह 2019-20 की तुलना में करीब 1 प्रतिशत बढ़ा है। बिजली उत्पादन जुलाई में पिछले साल के समान महीने की तुलना में 2.3 प्रतिशत बढ़ा है, वहीं 2019-20 की तुलना में करीब 11 प्रतिशत बढ़ा है।
वित्त वर्ष 23 के पहले 4 महीने में विनिर्माण क्षेत्र में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 10 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। लेकिन अगर हम 2019-20 की समान अवधि से तुलना करें तो इसमें महज 2.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़े भी विनिर्माण को लेकर यही कहानी दोहरा रहे हैं। विनिर्माण का सकल मूल्यवर्धन (जीवीए) महज 4.8 प्रतिशत बढ़ा है, जबकि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कुल मिलाकर जीवीए में 12.7 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई है।उल्लेखनीय है कि आईआई में विनिर्माण को भौतिक मात्रा के आधार पर देखा जाता है, जबकि जीडीपी या जीवीए में यह मूल्यवर्धन के हिसाब से देखा जाता है। इसके अलावा आईआईपी में गैर कॉर्पोरेट और असंगठित क्षेत्र का इस्तेमाल होता है।
इक्रा में मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा कि जुलाई के आईआईपी में विनिर्माण के आंकड़े निश्चित रूप से सुस्त हैं। उन्होंने कहा, ‘बहरहाल जीएसटी ई-वे बिल और वाहन उत्पादन जैसे आंकड़े अगस्त में बेहतरी की ओर इशारा कर रहे हैं।’देश की शीर्ष 7 वाहन कंपनियों की बिक्री 30.2 प्रतिशत बढ़ी है। कंपनियों की मासिक बिक्री के आंकड़ों से पता चलता है कि पिछले साल के 2,34,743 वाहनों की तुलना में इस बार 3,05,744 वाहन बिके हैं। अगस्त में 782 लाख ई-वे बिल बने हैं, जबकि जुलाई में 756 लाख ई-वे बिल बने थे।

First Published - September 13, 2022 | 9:44 PM IST

संबंधित पोस्ट