बाजार में बुधवार को सुस्ती के बावजूद भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स (बीएचईएल) के शेयर बीएसई पर कारोबारी सत्र के दौरान 3 फीसदी बढ़कर 305.85 रुपये पर पहुंचने के साथ 17 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। पिछले चार महीनों में सार्वजनिक क्षेत्र की इस कंपनी के शेयर की कीमतों में 44 फीसदी की तेजी आई है।
शेयर की कीमत अब अगस्त 2024 के बाद के अपने उच्चतम स्तर के करीब है। इसने 7 नवंबर, 2007 को 390 रुपये के रिकॉर्ड उच्चस्तर को छुआ था। दोपहर 12:52 बजे बीएचईएल का शेयर बीएसई सेंसेक्स में 0.37 फीसदी की गिरावट के मुकाबले 2 फीसदी बढ़कर 302.75 रुपये पर कारोबार कर रहा था। अंत में यह शेयर एनएसई पर 2.17 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 303.40 रुपये पर बंद हुआ।
विश्लेषकों के अनुसार, बेस लोड थर्मल ऊर्जा संयंत्रों के निर्माण की आवश्यकता और मध्यम अवधि में मजबूत राजस्व संभावना के कारण इस स्टॉक को लाभ मिलने की अच्छी संभावना है।
जेएम फाइनैंशियल इंस्टिट्यूशनल इक्विटीज के विश्लेषक बीएचईएल के प्रदर्शन (निष्पादन, मार्जिन) को लेकर आशावादी बने हुए हैं और मार्च 2028 के ईपीएस के मूल्यांकन के आधार पर 363 रुपये की लक्षित कीमत के साथ शेयर खरीद की सलाह बरकरार रखे हुए हैं।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के विश्लेषकों का मानना है कि बुनियादी बातें सुधर रही हैं और वे 370 रुपये की संशोधित लक्षित कीमत के साथ खरीद की सलाह दोहरा रहे हैं।