रसोई गैस (एलपीजी) सिलिंडर के दाम मंगलवार से 25 रुपये प्रति सिलिंडर बढ़ गए हैं। इस बढ़ोतरी के बाद राष्ट्रीय राजधानी में इसकी कीमत 859 रुपये प्रति सिलिंडर होगी। इसी अनुपात में पूरे देश में कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। यह लगातार दूसरा महीना है, जब तेल कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस की कीमत बढ़ाई है। 1 जून को घरेलू रसोई गैस सिलिंडर की कीमत 809 रुपये थी, जिसे 1 जुलाई से बढ़ाकर 834 रुपये प्रति सिलिंडर कर दिया गया। 1 जनवरी और 17 अगस्त के बीच रसोई गैस सिलिंडर की कीमत 165 रुपये प्रति सिलिंडर बढ़ी है। इस क्षेत्र के जानकारों का कहना है कि संसद सत्र के दौरान दबाव कम करने के लिए 1 अगस्त को रसोई गैस की कीमत नहीं बढ़ाई गई थी।
