facebookmetapixel
NCERT को मिलेगा ‘डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी’ का दर्जा, इसी महीने आ सकता है बड़ा फैसलाShare Market: शेयर बाजार में जोरदार तेजी, निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा; सेंसेक्स 573 अंक चढ़ाUpcoming NFO: नया साल, नया जोश; जनवरी में 12 नए फंड होंगे लॉन्च, ₹100 से निवेश शुरूसरकार एयर और वॉटर प्यूरीफायर पर GST 5% करने की तैयारी में, GST काउंसिल जल्द ले सकती है फैसलास्मोकिंग करने वाले दें ध्यान! 1 फरवरी से महंगी होगी सिगरेट, जानें अब कितना ज्यादा पैसा देना होगामुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन की तारीख तय! रूट, स्पीड जान लीजिएनए साल में मनी मैनेजमेंट के 6 दमदार टिप्स, जेब में हमेशा रहेंगे पैसेMarket This Week: सेंसेक्स-निफ्टी 1% चढ़े, निवेशकों की वेल्थ ₹6 लाख करोड़ बढ़ी; ऑटो-मेटल स्टॉक्स चमकेITC Share Price: दो दिन में 15% लुढ़का, अब ब्रोकरेज ने किया डाउनग्रेड; आगे क्या करें निवेशक ?8th Pay Commission, EPF, टैक्स से लेकर बैंकिंग तक: 2026 में आपके लिए क्या-क्या बदलने वाला है?

License to lease: WTO के नियम बने आयात पर रोक लगाने के हथियार

WTO की तरफ से Import Licensing Procedures के समझौते का लक्ष्य यह है कि इन प्रक्रियाओं से व्यापार में बाधा नहीं खड़ी हो

Last Updated- August 13, 2023 | 9:45 PM IST
Cathay Cargo

भारत ने बसों, ट्रकों, स्कूटरों और मोटरसाइकिलों के लिए इस्तेमाल होने वाले नूमैटिक टायरों के आयात पर 12 जून, 2020 को प्रतिबंध लगाए थे और भारत ने यह प्रतिबंध विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के आयात लाइसेंसिंग प्रक्रिया के समझौते के तहत लगाए थे। इसके तीन साल बाद भारत फिर आयात को सीमित करने के लिए बहुपक्षीय व्यापार नियमों का इस्तेमाल कर रहा है लेकिन इस बार भारत ने पर्सनल कंप्यूटर, लैपटॉप और टैबलेट्स पर इन नियमों का इस्तेमाल किया है।

नए नियम के अनुसार कंपनियों को इनका आयात करने के लिए विदेश व्यापार के महानिदेशक से लाइसेंस प्राप्त करने की अनुमति लेनी होगी। भारत ने आयात पर रोक लगाने के लिए कई बार इस उपबंध का इस्तेमाल किया है लेकिन ऐसा करने वाला भारत अकेला नहीं है।

‘व्यापार – प्रतिबंधात्मक उपाय’

डब्ल्यूटीओ की सालाना बैठक 2023 के अनुसार आयात लाइसेंसिंग प्रक्रिया की समिति को प्रक्रियाओं या उन्हें बदलने के लिए 16 सदस्य देशों से 56 सूचनाएं प्राप्त हुईं। आयात लाइसेंस प्रक्रिया के समझौते का ध्येय यह है कि इन प्रक्रियाओं से व्यापार में बाधा नहीं खड़ी हो। इसका ध्येय लाइसेंस प्राप्त करने को सरल बनाना है।

हालांकि डब्ल्यूटीओ की व्यापार निगरानी रिपोर्ट के अनुसार इसका इस्तेमाल सरकारों ने कारोबार को बाधित करने के प्रमुख तरीके के रूप में किया है। इस पर 2022 के अंत तक डब्ल्यूटीओ के 13 देशों ने कोई अधिसूचना भी प्रस्तुत नहीं की है। साल 2022 में सदस्यों ने आयात पर रोक लगाने से संबंधित व्यापार चिंताओं पर अपनी चिंताएं उजागर की थीं।

यूरोपियन यूनियन (EU) और अमेरिका ने अंगोला की आयात लाइसेंसिंग की जरूरतों, मिस्र के चुनिंदा खेती और प्रसंस्कृत उत्पादों के आयात के लाइसेंस व सिरैमिक के आयात और इंडोनेशिया के कमोडिटी बैंलेंसिंग तंत्र पर सवाल उठाए थे।

ईयू ने थाईलैंड की गेहूं की आयात प्रक्रिया पर सवाल उठाए थे। जापान और ईयू ने इंडोनेशिया के तौर तरीके पर सवाल उठाए थे। इस क्रम में इंडोनेशिया के स्टील के उत्पादों के आयात, चुनिंदा वस्रों के आयात लाइसेंस और एयर कंडीनशन के आयात के अनिवार्य पंजीकरण पर सवाल उठाए गए थे। इसी तरह चुनिंदा रिकवरेबल उत्पादों पर चीन के आयात लाइसेंसिंग के नियम बदलने पर अमेरिका ने असहमति जताई थी। कनाडा, ईयू और यूएसए ने भारत को लेकर सवाल उठाए थे। इन देशों ने भारत में चुनिंदा दालों के आयात की जरूरतों पर सवाल उठाए थे। ईयू, इंडोनेशिया, जापान, चीन, ताइपे, थाइलैंड और यूएसए ने नूमैटिक टायरों पर भारत के आयात लाइसेंस को लेकर सवाल उठाए थे।

कारोबार के विशेषज्ञ के अनुसार कृषि उत्पादों के खाने योग्य रहने की अवधि होती है, इन्हें लाइसेंस की प्रक्रिया में काफी देर लग जाती थी और देश ऐसा करके अपने उत्पादों को संरक्षण मुहैया करवाते थे। उन्होंने कहा, ‘हालांकि यह घरेलू उद्योग को संरक्षण देने में कारगर सिद्ध नहीं हुआ है। इसका कारण यह है कि देरी करने से प्रशासनिक बोझ बढ़ जाता है और यह भ्रष्टाचार को भी बढ़ावा देता है।’

First Published - August 13, 2023 | 9:44 PM IST

संबंधित पोस्ट