facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

JP Morgan ने बदला गेम! कहा- अब भारत में सबसे ज्यादा कमाई का मौका

India GDP: जेपी मॉर्गन के मुताबिक, वे उन उभरते बाजारों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं जहां घरेलू मांग मजबूत है।

Last Updated- May 26, 2025 | 8:57 AM IST
JPMorgan index may include India's sovereign bonds in 2024, says Pictet

India GDP: जेपी मॉर्गन ने उभरते बाजारों (Emerging Markets या EM) के शेयरों पर अपना नजरिया पॉजिटिव कर दिया है। अब इन शेयरों को ‘ओवरवेट’ रेटिंग दी गई है, यानी निवेश के लिए बेहतर माना गया है। इससे पहले कंपनी ने EM को ‘अंडरवेट’ और फिर ‘न्यूट्रल’ रेटिंग दी थी। जेपी मॉर्गन के विश्लेषकों ने कहा कि 2021 से अब तक EM शेयरों ने विकसित देशों (Developed Markets या DM) की तुलना में 40% तक कम रिटर्न दिए हैं। अब हालात बदल रहे हैं, इसलिए उनका नजरिया भी बदला है।

जेपी मॉर्गन के मुताबिक, वे उन उभरते बाजारों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं जहां घरेलू मांग मजबूत है। इनमें भारत, फिलीपींस, ब्राजील, ग्रीस, पोलैंड और UAE शामिल हैं। इसके अलावा चिली और कोरिया जैसे देश भी उन्हें आकर्षक लग रहे हैं क्योंकि यहां कुछ खास बदलाव (idiosyncratic catalysts) हो रहे हैं।

Stock Market Today: वैश्विक बाजारों में मिलाजुला रुख, गिफ्ट निफ्टी से पॉजिटिव संकेत; सोमवार को कैसी रहेगी बाजार की शुरुआत?

EM शेयरों के भाव DM की तुलना में सस्ते

नोट में बताया गया है कि EM शेयरों की वैल्यूएशन अभी भी काफी आकर्षक है। इनका फॉरवर्ड प्राइस-टू-अर्निंग रेशियो (P/E) 12.4x है, जबकि DM का 19.1x है। यानी निवेशकों को EM में कम दाम पर ज्यादा ग्रोथ की संभावना दिख रही है। साथ ही, अभी भी वैश्विक निवेशक EM (खासकर चीन में) में बहुत कम निवेश कर रहे हैं

जेपी मॉर्गन का मानना है कि भारत ट्रेड वॉर से काफी हद तक बचा हुआ है, यानी ‘trade-insulated’ है। इसके अलावा भारत में ग्रामीण मांग की रिकवरी, अप्रैल से लागू होने वाले टैक्स में कटौती, रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में दो बार कटौती और तरलता बढ़ाने जैसे कदम FY26 में अच्छी ग्रोथ को समर्थन देंगे। नोट में यह भी कहा गया है कि FY2025 में भारत की जीडीपी ग्रोथ दर जेपीएम ग्लोबल यूनिवर्स में सबसे ज्यादा रहने की उम्मीद है।

Also Read: Sensex की टॉप-10 कंपनियों में से 6 का MCap 78,166 करोड़ रुपये घटा, RIL को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान

क्यों बदला JP Morgan ने नजरिया?

जेपी मॉर्गन ने EM पर अपना नजरिया बदलने के पीछे कई बड़े कारण बताए हैं:

  • ट्रेड वॉर का बुरा दौर अब खत्म – अब अमेरिका-चीन के बीच व्यापारिक तनाव कम हो रहा है। आगे थोड़ी बहुत खबरें आ सकती हैं, लेकिन बड़े स्तर पर जोखिम घटा है।
  • डॉलर की कमजोरी EM के लिए फायदेमंद – जेपी मॉर्गन को लगता है कि इस साल अमेरिकी डॉलर कमजोर रह सकता है। आमतौर पर EM शेयर डॉलर के कमजोर रहने पर अच्छा प्रदर्शन करते हैं।
  • अमेरिका में ब्याज दरें और महंगाई बढ़ सकती हैं – अगर अमेरिका में टैक्स कटौती और महंगाई बढ़ती है तो फेडरल रिजर्व नीतियों को नरम कर सकता है, जो EM के लिए सकारात्मक होगा।
  • जेपी मॉर्गन का मानना है कि अगर अमेरिका में जॉब मार्केट थोड़ा कमजोर होता है और महंगाई बढ़ती है, तो फेड दरें घटा सकता है। ऐसे हालात में उभरते बाजारों को फायदा मिलेगा।

First Published - May 26, 2025 | 8:33 AM IST

संबंधित पोस्ट